RTE के माध्यम से मध्यप्रदेश के स्कूलों में 2019-20 के लिए Admission कैसे कराएं

0
1217

RTE Madhya Pradesh Admission 2019-20 :-

मध्यप्रदेश सरकार शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में RTE के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए हैं | इसके लिए छात्रों को पंजीकरण कर Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट 
http://164.100.196.238/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए RTE Madhya Pradesh Online Admission प्रक्रिया शुरू हो गई है | मध्यप्रदेश सरकार इस वित्त वर्ष 2019-20 में प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के लिए RTE Madhya Pradesh Admission 2019-20 को विनियमित करने जा रहा है | इस अधिनियम के तहत राज्य सरकार ने वित्तीय रूप से गरीब परिवारों के बच्चों के मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित की हैं |

यह भी पढ़ें:-

RTE 2019-20 के लिए ऑनलाइन स्कूल पंजीकरण की तिथि पूरी हो चुकी है और छात्र पंजीकरण शुरू हो गया हैं | इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30अप्रैल 2019 से 29 मई 2019 के बीच आधिकारिक वेबसाइट
http://164.100.196.238/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

RTE Madhya Pradesh Admission 2019-20 की आवेदन प्रक्रिया :-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://164.100.196.238/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर, “New” अनुभाग के अंतर्गत “RTE Online Lottery 2019-20” link पर क्लिक करना होगा|
RTE Madhya Pradesh Admission
  • यहां उम्मीदवार RTE Madhya Pradesh Admission 2019-20 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां देख सकते हैं |
RTE Madhya Pradesh Admission
  • यहाँ उम्मीदवारों को “आवेदन प्रक्रिया” अनुभाग के अंतर्गत “आवेदन पंजीयन” लिंक पर क्लिक करना होगा |
RTE Madhya Pradesh Admission
  • यहाँ उम्मीदवार के सामने मध्यप्रदेश RTE ऑनलाइन फॉर्म 2019 खुल जाएगा | यहां उम्मीदवार को पूरा विवरण ध्यानपूर्वक भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए OTP के माध्यम से सत्यापन करना होगा |
  • अंत में, उम्मीदवार पूर्ण आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं |

इसके अलावा, उम्मीदवार पंजीकृत मोबाइल नंबर और आवेदकों के नाम के पहले 3 अक्षरों या
http://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Public/SearchApplication.aspx लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र पा सकते हैं | और साथ ही 
http://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Public/check_Application_status.aspx लिंक के माध्यम से आवेदन की स्थिति भी जांच सकते हैं |

RTE Madhya Pradesh Admission 2019-20 में स्कूलों की सूची और सीटों की संख्या:-

उम्मीदवार गांव और वार्ड के अनुसार अपनी पसंद के स्कूलों का चयन कर सकते हैं और सीटों की संख्या भी देख सकते हैं | RTE Madhya Pradesh Admission 2019-20 के लिए मध्य प्रदेश के स्कूलों की सूची के लिए “स्कूल का चयन करें” अनुभाग के तहत नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

अपने निवास स्थान के ग्राम/वार्ड के स्कूलों की सूची देखने हेतु  Click Here

ऑनलाइन लॉटरी प्रवेश हेतु लॉक सीटों की जानकारी Click Here

RTE Madhya Pradesh Admission 2018-19 के लिए पात्रता मापदंड:-

पात्रता जानने के लिए Click Here

समग्र आईडी जानने हेतु Click Here

सामन्यतः पूछें जाने वाले प्रश्न हेतु Click Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here