तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

0
976
apply tatkaal passport online

तत्काल पासपोर्ट (Tatkaal Passport):-

पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज है जो दूसरे देश में सुचारू आप्रवास (smooth immigration) सुनिश्चित करता है | यह एक प्रामाणिक आधिकारिक दस्तावेज है, जिससे हमें विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलती है क्योंकि यह एक पते और पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है |

पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया एक व्यापक प्रक्रिया है, इसलिए विदेश मंत्रालय (MEA) ने ‘तत्काल योजना‘ के तहत पासपोर्ट के त्वरित वितरण की व्यवस्था भी की है | जब आवेदकों को तत्काल विदेश यात्रा करने की आवश्यकता होती है और कुछ दिनों के भीतर अपना पासपोर्ट प्राप्त करना होता है तो वे तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं |तत्काल पासपोर्ट आवेदन करने वाले आवेदक कुछ दिनों के भीतर ही अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं |

तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक ऑनलाइन माध्यम से तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करके 10 दिनों में पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है और अपनी दूरगामी यात्रा कर सकते है |

तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक पोर्टल https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink पर अपना पंजीकरण करना होगा |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रीन पर Homepage खुल जायेगा | इस Homepage पर आपको “New User Registration का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा | इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर आदि भरकर के Register बटन पर क्लिक कर दे |
  • फिर आपका वेबसाइट पर Account बन जायेगा | सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Login करना होगा |
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट सेवा की आधकारिक वेबसाइट पर Existing User Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • फिर User Id और Password दर्जकर करके Login के बटन पर क्लिक करे | लॉगिन करने के पश्चात् Apply for fresh passport /Reissue of passport के विकल्प पर क्लिक करे |
  • फिर आपको आगे के पेज पर नए पासपोर्ट या Reissue, सामान्य, या तत्काल, 38 पेज या 60 पेज में से चुनना होगा |
  • तत्काल पेज का चुनाव करने के बाद आगे का पेज पर क्लिक करे | फिर आपको तत्काल पापोर्ट के लिए फॉर्म भरना होगा | फॉर्म भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे |
  • फिर फॉर्म भरने के बाद आपको Online payment भी करनी होगी |
  • इस तरह आपका तत्काल पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा |

तत्काल पासपोर्ट की फीस:-

  • 15 से 18 साल के व्यक्ति के लिए 5 साल की वैधता के साथ 36 पेज के पासपोर्ट के लिए फीस 3000 रूपये |
  • 15 से 18 साल के व्यक्ति के लिए 10 साल की वैधता के साथ 36 पेज के पासपोर्ट की फीस 3500 रूपये |
  • 15 से 18 साल के व्यक्ति के लिए 10 साल की वैधता के साथ 60 पेज के पासपोर्ट की फीस 4000 रूपये |
  • 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति के लिए 38 पेज के पासपोर्ट की फीस 3500 रूपये |
  • 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति के लिए 10 साल की वैधता के साथ 60 पेज के पासपोर्ट की फीस 4000 रूपये |

तत्काल पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • जन्म तिथि के लिए प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here