मध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना 2020:

कक्षा 10वीं और 12वीं के असफल छात्रों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने रुक जाना नहीं योजना को शुरू किया है | इस योजना से मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन 2020 में असफल होने वाले 10वीं और 12वीं के लगभग 22,000 छात्रों को शिक्षा का अवसर मिलेगा | MP State Open School Education Board, MPSOS 17 अगस्त, 2020 से कक्षा 10, 12 की पूरक परीक्षा आयोजित करेगा | जो छात्र MP बोर्ड रिजल्ट 2020 में असफल हुए हैं, वे परीक्षा के लिए रुक जाना नहीं योजना या RJNY 2020 के तहत आवेदन कर सकते हैं | जो छात्र 2019-20 की बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं |

इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpsos.nic.in/ से MP बोर्ड रुक जाना नहीं योजना फॉर्म 2020 डाउनलोड कर सकते हैं | राज्य सरकार ने उन छात्रों के लिए आश्चर्य व्यक्त किया है जो पहली बार रुक जाना नहीं योजना के तहत सफल नहीं हुए हैं | उन छात्रों को अगस्त 2020 के महीने में एक और मौका दिया जाएगा | परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को आगे की कक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रवेश पाने में सहायता की जाएगी | कक्षा 10वीं परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2020 है | कक्षा 12वीं बोर्ड के छात्र 5 अगस्त 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं |

RJNY 2020 परीक्षा के लिए घोषणाएं MP स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई थीं | Social Media पर लेते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग ने पुष्टि की कि सभी छात्रों के लिए विकल्प खुला रहेगा और दोहराने का अवसर प्रदान किया जाएगा | छात्र किसी भी प्रश्न के लिए 0755 4019400 पर भी संपर्क कर सकते हैं | Madhya Pradesh Board of Secondary Education ने वित्त वर्ष 2017 में योजना रुक जाना नहीं शुरू की थी | राज्य सरकार ने राज्य में छात्र आत्महत्या की घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह कदम उठाया है | नामांकन के बाद, असफल छात्रों को परीक्षा लिखने का एक और मौका मिलता है |

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpsos.nic.in/ पर जाना होगा |
  • होमपेज पर, एमपी रुक जन योजना तक पहुंचने के लिए नीचे स्क्रॉल करें, ऑनलाइन लिंक लागू करें जो कि “रूक जाना नहीं योजना परीक्षा जून 2020 के फार्म की अंतिम तिथि Class 10th 28/07/2020 & Class 12th 05/08/2020 है। फार्म भरने के लिए क्लिक करें।” Direct Link: https://mpsos.mponline.gov.in/#/homeservices

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana Apply Online Link

  • नई विंडो में, “रुकना नहीं योजना (RJNY भाग 1) 2020 – 10 वीं / 12 वीं परीक्षा फॉर्म” सेवा अनुभाग के तहत “आवेदन पत्र” पर क्लिक करें |
मध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना 2020:-
  • तदनुसार, रूक जाना नहीं योजना भाग 1 परीक्षा 2020 ऑनलाइन आवेदन पत्र नीचे दिखाए गए अनुसार दिखाई देगा |
Ruk Jana Nahi Yojna Exam 2020 Form
मध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना 2020:-

यहां आवेदक शेष आवेदन फॉर्म को भरने के लिए सभी विवरणों को सटीक रूप से दर्ज कर सकते हैं, इसे जमा करें जनहित योजना को पूरा करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया लागू करें |

  • For Class 10th – 28 July 2020
  • For Class 12th – 5 August 2020
  • Exam Date – 17 August 2020

मध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना Time Table 12th

Ruk jana nahi yojana time table 12th class

मध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना Time Table 10th

Ruk jana nahi yojana time table 10th class

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here