प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 2022 के लिए अप्लाई कैसे करें?

0
2899
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana:-

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) फॉर्म पीडीएफ 2022 ऑनलाइन मोड के माध्यम से jansuraksha.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है |प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 केंद्र सरकार की एक बीमा योजना है जिसका उद्देश्य भारतीयों द्वारा जीवन बीमा कवर को अपनाना है | पीएम सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के साथ शुरू की गई इस योजना को भी लगभग 10.27 करोड़ (9 मई 2015 से 31 मार्च 2021 तक) लोगों के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है |

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है जिनके पास बैंक खाता है जो ऑटो-डेबिट में शामिल होने / सक्षम करने के लिए अपनी सहमति देते हैं | आधार बैंक खाते के लिए प्राथमिक केवाईसी होगा | 2 लाख रुपये का जीवन कवर 1 जून से 31 मई तक एक वर्ष की अवधि के लिए होंगे और नवीकरणीय होंगे | इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति की किसी कारणवश मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये का जोखिम कवरेज दिया जाएगा |

प्रीमियम 330 रु. प्रति वर्ष जो योजना के तहत प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के 31 मई को या उससे पहले उसके द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार ग्राहक के बैंक खाते से एक किस्त में ऑटो-डेबिट किया जाना है | यह योजना जीवन बीमा निगम और अन्य सभी जीवन बीमा कंपनियों द्वारा पेश की जा रही है जो आवश्यक अनुमोदन के साथ समान शर्तों पर उत्पाद की पेशकश करने के इच्छुक हैं और इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ गठजोड़ करते हैं |

हमारे जिंदगी को कब क्या होजाये कुछ कहा नहीं जा सकता हैं, इसलिए हमे अपने अपनों के लिए पहले से तयारी करके रखनी चाइये. हम सभी को अपने ना रहने के बाद परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए जीवन बीमा जरूर कराना चाहिए , और वो है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), आपको इस योजना के तहत सिर्फ 330 रु. का इंश्योरेंस नॉमिनी देना होगा जिससे आपको मिलेंगे 2 लाख रुपए |

किसी बीमा कंपनी के टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा है | टर्म प्लान में पॉलिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है | अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है |

Jeevan Jyoti Bima Yojana

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना?

दोस्तों Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। नवीकरणीय समूह अवधि बीमा योजना है | इस योजना के तहत लोगों को कम निवेश पर सुरक्षा बिमा मिलेगी | इस जीवन बीमा योजना के तहत बीमा देने पर किसी मेडिकल जांच की ज़रूरत नहीं पड़ती |

18 से 50 साल तक के बीच का कोई भी व्यक्ति बीमा का लाभ ले सकता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको जीवन बीमा पॉलिसी को 1 साल में नवीनीकरण (Renew) करानी होगी | इस बिमा योजना के तहत बीमा धारक को अमाउंट 200,000 रुपए दिए जातें है।

Related:- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर प्रीमियम की बात करें तो इस जीवन बीमा योजना के लिए आपको बेहद कम प्रीमियम राशि भरनी होगी | आपको मात्र 330 रुपए की सालाना राशि देनी होगी, जिसमें सर्विस टैक्स अलग से जोड़े जाएंगे और 41 रुपए बैंकों की Administrative फीस वो आपको भरनी होगी |

PMJJBY प्रीमियम धनराशि:-

इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक को हर साल 330 रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा | जो हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट (Auto Debit) किया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत  ईडब्ल्यूएस (EWS) और बीपीएल (BPL) सहित लगभग सभी आय समूहों से जुड़े सभी नागरिको के लिए प्रीमियम की किफायती दर उपलब्ध है | Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई तक होगा | PMJJBY  में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है |

  • एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम- 289/- रुपये
  • बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति- 30/- रुपये
  • भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति- 11/- रुपये
  • कुल प्रीमियम (Total Premium)- केवल 330/- रुपये

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुडी कुछ खास बातें l

  • इस योजना के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है |
  • यह टर्म प्लान लेने के लिए उम्र 18 – 50 साल की है. इस Policy की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल तक की है |
  • आपको इस बीमा को खरीदने के लिए किसी भी तरह की मेडिकल जांच करवाने की जरूरत नहीं है |
  • PMJJBY के तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू (Renew) कराना पड़ता है. इसमें अश्योर्ड अमाउंट यानी बीमा की रकम 2,00,000 रुपये है, जो आपको मिलती है |
  • आपको मात्र 330 रुपए के सालाना प्रीमियम देकर, 2 लाख तक की राशि की सुरक्षा प्राप्त होगी |
  • ये पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गयी हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा, मतलब ये 1 जून से 31 मई के लिए मान्य होगा |
Jeevan Jyoti Bima Yojana

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कैसे अप्लाई करे:-

अगर आपको Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए कैसे अप्लाई करे इसके बारे में जाना है तो निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे, हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

Step 1:- आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा, और उसे बैंक में जाकर जमा करना होगा |

आपको फॉर्म बैंक में मिल जयेगा, और अगर आपको पहले से फॉर्म चाइये तो आप ऑनलाइन भी फॉर्म को डाउनलोड करके, भर कर बैंक में जमा कर सकते हैं |ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

PMJJBY के लिए फॉर्म अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं |

Step 2:- ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने करने के बाद, आप उसे भर लें, और जो भी जानकरी आपसे मांगी गई है, उससे सही सही भरें |

Step 3:- फॉर्म के साथ-साथ आपको दो पासपोर्ट साइज के फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी फॉर्म के साथ लगानी होगी |

Step 4:- अब सारी जानकारी भरने के बाद आपको, फॉर्म को जहाँ पर आपको बचत खाता जिस बैंक में हो, वहां जाकर फॉर्म को जमा करना होगा, और जो बिमा की राशि होगी वो आपके बैंक अकाउंट से कटेगी |

और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकतेहैं या आप Toll-Free – नंबर 1800-180-1111 / 1800-110-001 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं |

तो इस तरह से आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, और उसका फायदा ले सकते हैं, और दोस्तों टर्म प्लान बहुत मामूली प्रीमियम पर जोखिम से सुरक्षा उपलब्ध कराने का शानदार उपाय है, आपको भी इसका फायदा जरूर लेना चाइये |

पिछले 5 वर्षों में प्राप्त मृत्यु दावे:-

सनप्राप्त मृत्यु दावेवितरित राशि
2016-1759,1181,182.36 करोड़ रुपए
2017-1889,7081,794.16 करोड़ रुपए
2018-191,35,2122,704.24 करोड़ रुपए
2019-201,78,1893563,78 करोड़ रुपए
2020-212,34,9054698.10 करोड़ रुपए

यदि कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु हुई तो इन शर्तों का पालन करके उठाएं योजना का लाभ:-

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक प्रकार की जीवन बीमा योजना है | जिसके माध्यम से मृत्यु होने पर नॉमिनी को ₹200000 की राशि प्रदान की जाती है | वह सभी नागरिक जिनके परिवार के किसी सदस्य की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण या फिर किसी और कारण से हुई है और वह सदस्य इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत था तो वह ₹2,00,000 तक की बीमा राशि प्राप्त करने योग्य है | इस योजना का लाभ वह तभी उठा पाएगा जब पॉलिसी धारक ने 2021-22 में यह पॉलिसी खरीदी है |

इस पॉलिसी को खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 55 वर्ष है | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और सेविंग बैंक अकाउंट ऑटो डेबिट के लिए अपनी सहमति देनी अनिवार्य हैं | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ₹330 के प्रीमियम का प्रतिवर्ष भुगतान करना अनिवार्य होता है |

45 दिनों के बाद ही होगा जोखिम कवर लागू:-

वे सभी नागरिक जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह पात्रता की शर्तें चेक करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं | यदि आप पहले से इस योजना के अंतर्गत नामांकित हैं तो आपको प्रतिवर्ष दोबारा से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है | प्रतिवर्ष आपके बैंक खाते से प्रीमियम की राशि काट ली जाएगी और आपका निवीकरण कर दिया जाएगा |

सभी नए खरीदार इस योजना के अंतर्गत नामांकन के पहले 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते। 45 दिन की अवधि पूरी होने के बाद ही क्लेम किया जा सकता है | पहले 45 दिनों में कंपनी द्वारा किसी भी दावे का निपटान नहीं किया जाएगा | लेकिन यदि आवेदक की मृत्यु किसी दुर्घटना के कारण होती है तो इस स्थिति में आवेदक को भुगतान किया जाएगा |

Also Read:- PMKVY प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के बारे में जाने

Frequently Asked Questions(FAQs):-

प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना या PMJJBY पॉलिसी क्या है?

पीएमजेजेबीवाई पॉलिसी का अर्थ है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | PMJJBY योजना भारत सरकार की पहल पर चलाई गई एक टर्म इंश्योरेंस योजना है, जो एक वर्ष के लिए वैध है तथा उसके बाद नवीनीकृत करवायी जा सकती है | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना रु 330 प्रति वर्ष के वहनीय दर पर रु 2,00,000 बीमाधन के साथ लाइफ कवरेज प्रदान करती है |

PMSBY तथा PMJJBY के बीच में क्या अन्तर है?

बजट 2015 में भारत सरकार ने देश में वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के लिए तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की घोषणा की थी | PMSBY या प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक प्रति वर्ष नवीकरण करायी जाने वाली योजना है, जिसमें दुर्घटना मृत्यु एवं विकलांगता कवरेज मिलती है | PMSBY में दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में रु 2,00,00 या स्थायी पूर्ण विकलांगता की स्थिति में रु 1,00,00 का लाइफ कवर प्रदान किया जाता है | प्रतिभागी बैंकों में बचत खाता रखने वाले 18 से 70 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति इसमें आवेदन करने के लिए पात्र हैं |
PMJJBY पॉलिसी या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक विशुद्ध सुरक्षा वाली सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना है, जिसका प्रति वर्ष नवीकरण करवाया जाता है | PMJJBY पॉलिसी के अन्तर्गत, किसी भी कारण से बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में आपको रु 2,00,000 का लाइफ कवर मिलता है | प्रतिभागी बैंकों में बचत खाता रखने वाले 18 से 50 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति (55 वर्ष की आयु तक कवरेज) इसमें आवेदन करने के लिए पात्र हैं |

क्या मैं PMJJBY प्लान एवं PMSBY दोनों ले सकता हूं?

हां, आप एक ही समय पर PMJJBY एवं PMSBY दोनों प्लान ले सकते हैं | PMJJBY प्लान एक जीवन बीमा टर्म प्लान है, जबकि PMJJBY एक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना है। दोनों प्लान में रु 2,00,000 का लाइफ कवर प्रदान किया जाता है, परन्तु PMJJBY पॉलिसी में किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु कवर की गई है, वहीं PMSBY पॉलिसी में दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु तथा पूर्ण स्थायी विकलांगता तथा स्थायी आंशिक विकलांगता कवर किया गया है | दोनों ही प्लान ऐसे सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध हैं, जो प्लान की आयु एवं अन्य पात्रता मानदण्डों के अन्तर्गत फिट बैठते हैं |

क्या PMJJBY, धारा 80सी की कटौतियों के लिए पात्र है?

वैसे, आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के अन्तर्गत कर कटौतियां क्लेम कर सकते हैं | प्रति वर्ष जमा किए जाने वाले प्रीमियम के बदले में कर छूट का लाभ उठाया जा सकता है | मास्टर पॉलिसीधारक या बैंक द्वारा बीमा कम्पनी को प्रीमियम का भुगतान किया जाता है; और उसके बाद ऑटो-डेबिट सुविधा के माध्यम से यह सुविधा बैंक खाता धारक के खाते से रिकवर की जाती है | भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम के बदले में बैंक कोई कर लाभ नहीं उठा सकता, परन्तु बैंक खाता धारक इसका लाभ ले सकते हैं |

PMJJBY योजना के लिए क्या आयु सीमा है?

PMJJBY प्लान में आवेदन करने के लिए समूह सदस्य अथवा बचत बैंक खाता धारक की आयु उनके पिछले जन्मदिवस पर कम से कम 18 वर्ष जरूर होनी चाहिए | प्रवेश के समय अधिकतम आयु निकटतम जन्मदिवस पर 50 वर्ष हो सकती है | PMJJBY पॉलिसी के अन्तर्गत अधिकतम परिपक्वता आयु, निकटतम जन्मदिवस पर 55 वर्ष है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए प्रीमियम धनराशि क्या है?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत रु 330 प्रति वर्ष के प्रीमियम पर रु 2,00,000 का लाइफ कवर प्रदान किया जाता है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कवरेज के क्या लाभ हैं?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक विशुद्ध सुरक्षा टर्म इंश्योरेंस प्लान है, इसमें बीमित व्यक्ति / बैंक खाता धारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु की स्थिति में नामिती को रु 2,00,000 का मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। PMJJBY में परिपक्वता पर या प्लान सरेंडर करने पर कोई लाभ नहीं मिलता है |

PMJJBY प्लान में रु 330 प्रति वर्ष के वहनीय प्रीमियम पर मानकीकृत जोखिम कवरेज प्रदान किया जाता है | पॉलिसी को प्रभावी बनाए रखने के लिए भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम, आयकर अधिनियम की धारा 80सी के अन्तर्गत कर छूट के लिए पात्र होता है | इसमें मिलने वाला मृत्यु लाभ, वर्तमान आयकर कानून की धारा 10 (10डी) के अन्तर्गत कर मुक्त होता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here