OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप/ एजेंसी 2022 कैसे लें?

0
1263
OLA Scooter Dealership
OLA Scooter Dealership Apply Online

OLA Scooter Dealership- इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप/ एजेंसी 2022:-

  • OLA Scooter Dealershipहम सभी ने मशहूर कैब कंपनी OLA के बारे में सुना है। यह कंपनी Cab Booking की अपनी शानदार सुविधा के लिए जानी जाती है लेकिन अब ओला कंपनी ने अपनी खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तमिलनाडू राज्य में सुरु कर दी है जो की OLA इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण करेगी अभी OLA इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण भारत और नीदरलैंड में सुरु किया गया है इस कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर में है |

OLA कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों 15 अगस्त 2021 को लांच कर दिया है और इसके लांच होने के बाद मात्र 24 घंटे में ही 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग हो चुकी थी और इसकी बुकिंग 499 रूपए में की जा रही है | ओला अक्टूबर महीने या दीपावली के सुभ अवसर पर वे पूरे भारत में अपनी डीलरशिप/ फ्रैंचाइज़ी लॉन्च करेंगे, और जो डीलरशिप योग्य आवेदक है उनके लिए एक खुसखबरी है ओला इलेक्ट्रिक के साथ बिजनेस करने का अवसर भी है |

Dutch की कंपनी etergo जो इलेक्ट्रिक व्हीकल में मैन्युफैक्चरिंग करती है और इसकी expertise है तो ओला की बहुत लम्बे समय तक उनकी बातचीत चल रही थी और आखिरकार ओला ने etergo को खरीद लिया है | etergo का ही जो स्कूटर है जो वहा बेचते है उसको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से  यहाँ पर बेचा जायेगा और मैन्युफैक्चरिंग किया जायेगा तो technically  made in india एक प्रोडक्ट होने वाला है जो की ओला बेचने वाली है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु में की जानी है जो ऑटोमेटेड मतलब रोबोटिक की मदत से इसकी मैन्युफैक्चरिंग होने वाली है ओला कंपनी का ये कहना है की वो एक साल में 10 मिलियन Two wheelers मैन्युफैक्चरिंग करने वाली है |

OLA Scooter Dealership के लिए जरुरी दस्तावेज:-

  • आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है |
  • साथ ही पैन कार्ड की कॉपी भी अनिवार्य है |
  • दो-चार पासपोर्ट-साइज फोटो होना अनिवार्य है |
  • आवेदक कहा से निवास करता है ये प्रमाणित करने के लिए उसके पास वोटर कार्ड या आधार कार्ड साझा करना होगा।
  • जिस जगह पर डीलरशिप ओपन करना चाहता है उस जगह का कोई डॉक्यूमेंट (lease agreement) होना अनिवार्य है |
  • आपका एक बैंक खाता होना जरुरी है |
  • सबसे जरुरी आपके पास GST no. होना अनिवार्य है |
  • NOC का भी होना जरुरी है |

OLA Scooter Dealership के लिए निवेश:-

  • ओला कंपनी के तरफ से डीलरशिप को लेकर अभी कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है लेकिन जल्द ही ओला अपनी डीलरशिप को लेकर एक एलान कर सकता है जहा तक डीलरशिप की बात है तो हर कंपनी का अपना अपना सिक्यूरिटी फीस होती है लेकिन फिर हम आपको बताएँगे की ola electric की डीलरशिप लेते है तो कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा |
  • इन्वेस्टमेंट की बात करे तो आपके बिजनेस और जमीन के ऊपर निर्भर करेगी, अगर आप खुद की जमीन के अंदर एजेंसी ओपन करेंगे तो आपको कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी और अगर आप किराये की जमीन पर एजेंसी ओपन करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी |
  • अगर आप मेन डीलरशिप से sub-dealership लेकर एजेंसी ओपन करेंगे तो कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी और अगर मेन डीलरशिप लेकर बड़ी एजेंसी ओपन करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी | ये दोनों चीजो के ऊपर निर्भर करता है की आपको कितनी इन्वेस्टमेंट करनी है |
  • इसके बाद दोस्तों कंपनी की बिल्डिंग स्टेब्लिश करनी है उसके बाद interior set करना होता है और एक अच्छा सा godown बनाना है और एक सर्विस center बनाना है और 1 या 2 worker hire करना है तो सभी चीजो के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी |
  • दोस्तों किसी भी कंपनी से dealership लेते है तो सिक्यूरिटी amount देना होता है ओला electric की क्या सिक्यूरिटी पालिसी अभी कोई आईडिया नहीं फिर भी आपको बताते चले की आपको लगभग 10 से 15 लाख सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ेगी | ये सभी चीजो को मिलकर अगर आपके पास 40 से 45 लाख रूपए है तो आसानी से ओला इलेक्ट्रिक की डीलरशिप ले सकते है और बिजनेस खड़ा कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
OLA Scooter Dealership

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए जगह:-

दोस्तों किसी भी electric स्कूटर की डीलरशिप के लिए जगह की जरुरत होती है अगर आप sub-dealership की एजेंसी लेते है तो आपको कम जगह लगेगी और अगर आप मेन डीलरशिप की एजेंसी लेते है तो आपको ज्यादा जगह की जरुरत पड़ेगी | आपको एजेंसी के अंदर एक शोरूम बनाना है एक सर्विस सेंटर बनाना है और एक गोडाउन बनाना है ये तीनो चीजो के लिए आपको अलग अलग जगह की जरुरत पड़ेगी, निचे दिए गए जगह की requirement को पूरा कर लेते है तो आसानी से ओला इलेक्ट्रिक की डीलरशिप ले सकते है |

  • agency/showroom = 1000 से 1500 sq. fit
  • service center = 500  से 1000 sq. fit
  • godown = 1000 से 1500 sq. fit
  • Total space = 3500 sq. ft से 4000 sq. ft.

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए पात्रता:-

  • सबसे पहले डीलरशिप के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।
  • डीलरशिप के साथ शुरू करने के लिए आवेदक के पास उसके नाम पर एक भूमि स्थान होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बिजनेस स्टडीज डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।लेकिन ये जरुरी नहीं है अगर आपके पास किसी भी पढाई का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट है जब भी अप्लाई कर सकते है|
  • डीलरशिप लेने के लिए आपके पास एक अच्छी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए |

Specification of New Ola e-Scooter:-

ScooterOla Electric Bike
Top Speed100 Km/ hr
Single Charge TravelUp to 150 Km
LightTwin LED Headlights
SpaceUnder Seat Space
PriceAround Rs 1 Lakh
Motor6000 Watt
TypeBrushless AC
BreaksFront/ Rear Disc
Max torque50 Nm
ConnectivityWi-Fi & Bluetooth
ClockYes
TripmeterDigital
SpeedometerDigital
Booking StartsOnly 499 rupees
ColorBlack/ White/ Red/ Yellow/ Blue/ Green

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here