MP Board 12th Marksheet Correction Apply Online
HOW TO APPLY FOR MP Board 12th Marksheet Correction: भी सरकारी दस्तावेजों में सुधार करवाना बड़ा मुश्किल होता है आप जानते ही होंगे ठीक उसी प्रकार मार्कशीटों में सुधार करवाने में भी बहुत परेशानियां होती हैं लेकिन मध्य प्रदेश बोर्ड ने के माध्यम से मार्कशीट में सुधार प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है बस आपको आवेदन करने के बारे में जानकारी होना चाहिए।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं मार्कशीट में सुधार ऑनलाइन आवेदन के बारे में इसलिए इसलिए पोस्ट को को ध्यान से पढ़ें और प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी मार्कशीट में सुधार हेतु आवेदन करें|
मार्कशीट में सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेज– MP Board 12th Marksheet Correction Apply Online
नीचे बताये गए सुधार के अनुसार सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपने कंप्यूटर करलें ध्यान रखें सभी दस्तावेजों की स्कैन साइज 200 KB से अधिक न हो
- पहचान पत्र
छात्र का नाम/पिता-माता का नाम/ उपनाम में संशोधन के लिए निम्न दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्य हैं|
- संस्था में प्रवेश के समय प्रस्तुत किए गए पूर्व की संस्था के स्थानांतरण प्रमाण पत्र (T.C.) की प्रमाणित प्रति अपलोड करे | *
- संस्था प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी अथवा प्राचार्य व सहायक संचालक लोक शिक्षण अथवा प्राचार्य व शासकीय संकुल प्राचार्य से प्रमाणित दाखिल पंजी अपलोड करे
नामांकन क्रमांक संशोधन हेतु निम्न दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।
- संस्था प्राचार्य द्वारा अग्रेषित आवेदन पत्र ।
- संभागीय कार्यालय द्वारा आवंटित किए गए नामांकन की संभागीय कार्यालय द्वारा द्वारा प्रमाणित की गई प्रति।
MP Board 12th Marksheet Correction Apply Online Process-
STEP 1: एमपी बोर्ड की मार्कशीट सुधार हेतु आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होता है इसलिए सबसे पहले https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर जाएँ | अब ACTIVE LINKS में COUNTER BASED FORM विकल्प का चयन करें।
STEP 2: चौथे ऑप्शन Dupl./Corr. – Certificate/Marksheet/Migration में जाकर Application Form लिंक में क्लिक करें
STEP 3: विकल्पों में मांगी गयी आवश्यक जानकारी भरें और आगे बढ़ें।
STEP 4: जैसे ही आप सारी जानकारी भरकर आगे प्रोसीड करते हैं आपकी आवेदक की जानकारी स्क्रीन पर आने लगती है अब सुधार के अनुसार विकल्पों का चयन करते हुए मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रति अपलोड करें और सबमिट करें|
STEP 5: सब्मिट करने के पश्चात भुगतान करें भुगतान करने के पश्चात प्राप्त रसीद को अपने पास सुरक्षित रखें ध्यान दें की मार्कशीट सुधार हेतु ये आवेदन की प्रति जिसके बारे में अभी आपने जाना है और साथ में सभी दस्तावेजों को सम्बंधित जिला कार्यालय में जिसकी जानकारी आप अपने स्कूल से ले भी सकते हैं आवेदन करने के 15 दिवस के अंदर जमा कराना होग।
सर शादी के बाद सरनाम कैसे चेंज करे पति के आधार पे।
Plz help me
Ladki ki government job h to ho sakta h kya change ?