EPFO:- Activate UAN: UAN Activate कैसे करे

0
1161
UAN Activate कैसे करे
UAN Activate कैसे करे

What is UAN (Universal Account Number)?

How to Activate EPF UAN : UAN का पूरा नाम Universal Account Number .यह एक यूनिक नंबर है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने EPF Account को ऑनलाइन संचालित कर सकते है और EPF में UAN लॉगिन कर सकते है | यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) नौकरी करने वाले सभी लोगों को ईपीएफओ (EPFO) द्वारा जारी किया जाता है. यह 12 डिजिट का कॉमन नंबर होता है. इस एकाउंट नंबर (Account Number) द्वारा कर्मचारियों को प्रॉविडेंट फंड (PF) के बारे में जानकारी मिलती है.

ईपीएफ (EPF) के सभी मेंबर्स को उनकी सेवाओं के दौरान यूएएन (UAN) जारी किया जाता है. यूएएन 12 अंको का होता है जो ईपीएफओ द्वारा जारी किया जाता है. आप चाहे जितनी ही नौकरियां बदलें, लेकिन यूएएन वही रहता है. ईपीएएफओ का नया मेंबर बनने पर सभी को यूएएन नंबर जारी किया जाता है.

UAN activate नहीं होने से कर्मचारी को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे क़ि आपके खाते में कितने पैसे है इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है।
जो लोग कम्पनियो ,हॉस्पिटल्स ,,स्कूल आदि में काम करते है तो कर्मचारी भविष्य निधि के तहत उनकी महीने की आय में से कुछ हिस्से को भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जाता है | यह काम कंपनी के HR डिपार्टमेंट का होता है HR Department आपका EPF Account खोलेगा और UAN नंबर और पासवर्ड आपको प्रदान करेगा | आज के समय में यह पूरे भारत में लागू कर दिया गया है |
UAN NUMBER के ज़रिये आप अपनी EPF की राशि की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और आपके खाते में कितने पैसे है इसका भी पता कर सकते है जिसके लिए UAN का activate होना बहुत ही आवश्यक है अतः आज हम आप UAN कैसे activate करते हैं , इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।

  • डाउनलोड यूएएन कार्ड
  • प्रिंट यूएएन कार्ड
  • ईपीएफ पासबुक डाउनलोड
  • प्रिंट अपडेटेड पासबुक
  • केवाईसी जानकारी अपडेट करने की सुविधा
  • PF Withdrawal
  • Service History की जानकारी

UAN Activate करने के लिए ज़रूरी चीज़े :-

  • UAN (Universal Account Number) – आपके पास UAN का होना ज़रूरी है जिसके द्वारा ही आप UAN Activate कर सकते है | यदि आपके पास UAN नंबर नहीं है तो अपनी कंपनी या ऑफिस के HR Departement से जाकर ले सकते है।
  • Registred Mobile Number- जो मोबाइल नंबर आपने HR डिपार्टमेंट में EPFO रजिस्ट्रेशन के समय दिया था और वह मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए |

UAN Activate कैसे करे? | How to Activate EPF UAN

जो लोग अपने UAN को Activate करना चाहते हैं तो वे लोग नीचे दिए गए तरीके का पालन करके UAN Activate कर सकते हैं

STEP 1: सर्वप्रथम आपको EPFO की Official Website – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

UAN Activate कैसे करे

STEP 2: होम पेज पर आपको नीचे Important link के अंदर Activate UAN का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करे | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर रेडिरेक्ट होंगे जहा एक फॉर्म खुलेगा |

STEP 3: ओपन हुए फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,पता ,डेट ऑफ़ बर्थ ,मोबाइल नंबर आदि भरना होगा |

UAN Activate कैसे करे

STEP 4: यदि आपके पास UAN नहीं है तो आप पैन नंबर या आधार नंबर का उपयोग कर सकते है और मोबाइल नंबर के बॉक्स में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर का ही उपयोग कर सकते है और वह आपके पास सक्रीय होना चाहिए |

STEP 5: फॉर्म में सभी जानकारी सही सही भरने के बाद नीचे Get Authorization Pin पर क्लिक करना होगा |

STEP 6: Get Authorization Pin विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर आ जायेगे जहा आपको EPFO के Term and conditions को सेलेक्ट करके मोबाइल पर आये OTP को भरना होगा |

STEP 7: इस OTP को OTP बॉक्स में भरकर Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करना होगा | अगर आपको अगले पेज पर आपका UAN एक्टिवेट हो गया है या आपका UAN पहले से एक्टिवेट है ,इसके बारे में आप को जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

UAN Activate कैसे करे

STEP 7: दोनों ही परिस्तिथियों में आपका UAN Activate हो गया है और आप अपने UAN के द्वारा EPFO की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते है |

EPFO - MEMBER e-SEWA की Official वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।
EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के लिए क्लिक करे।

अक्सर पूछे जाने प्रश्न:

1. कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम कब लागू हुआ?

इसकी शुरुआत 15 नवंबर, 1951 को कर्मचारी भविष्य निधि अध्यादेश के आने के पश्चात हुई थी। इसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम, 1952 पारित किया गया जो अब कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के नाम से जाना जाता है।

2. EPF खाता क्या है?

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक रिटायर्मेंट प्लान है जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करता है। ईपीएफ योजना में कर्मचारी और उसका नियोक्ता/ कंपनी हर महीने बराबर राशि का योगदान करते हैं जो मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12% होता है। कंपनी के योगदान का 8.33% हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए जाता है।

3.यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास पंजीकृत है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी एक मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं

4. भविष्य निधि कितने प्रकार की होती है?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा संचालित प्रोविडेंट फंड भी तीन प्रकार का होता है। पहला है कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ (EPF), दूसरा है लोक भविष्य निधि यानी (PPF) और पीएफ का तीसरा प्रकार है जनरल प्रोविडेंट फंड यानी जीपीएफ (GPF)

सामान्य भविष्य निधि क्या है?

प्रधान महालेखाकार (A & E) I महाराष्ट्र, मुंबई का कार्यालय पश्चिमी महाराष्ट्र / मुंबई क्षेत्र से संबंधित लगभग 1.30 लाख कर्मचारियों के जीपीएफ खाते का रखरखाव कर रहा है। प्रधान महालेखाकार (A & E) -I, महाराष्ट्र, मुंबई द्वारा अनुरक्षित खातों को MH के साथ उपसर्ग किया जाता है।

EPFO का फुल फॉर्म क्या है?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक सांविधिक निकाय है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने कि लिए आवेदक हमारी वेबसाइट http://enterhindi.com/की मदद ले सकते है |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here