Vivo Pro Kabaddi 2021: सीजन 8 के लिए ये है Haryana Steelers की पूरी टीम

0
1472
Haryana Steelers Team 2021
Haryana Steelers Team 2021 Players List

Vivo Pro Kabaddi 2021:- Haryana Steelers Team 2021 Players list

प्रो कबड्डी लीग (Vivo Pro Kabaddi 2021 Season 8) का आयोजन 22 दिसंबर से होगा | 12 टीमों के बीच होने वाली रोमांचक जंग को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं | हरियाणा स्टीलर्स अपने पहले खिताब के इरादे से लीग में पहुंचेगी | टीम अभी तक फाइनल में भी कभी नहीं पहुंची है | हालांकि इस सीजन टीम काफी मजबूत नजर आ रही है | 2019 प्रो कबड्डी सीज़न में पांचवें स्थान पर रहने वाले हरियाणा स्टीलर्स ने 2021 पीकेएल नीलामी में अपनी उच्चतम खरीद दर्ज की, जब उन्होंने ऑलराउंडर रोहित गुलिया को 83 लाख रुपये में खरीदा |

तीन दिवसीय नीलामी में, स्टीलर्स ने अपने विदेशी दल को भी मजबूत किया, दो ईरानी खिलाड़ियों, रेडर मोहम्मद एस्माईल मघसोडलौ और ऑलराउंडर मिर्जाई नादर को क्रमशः 13.2 लाख रु. और 12.1 लाख रुपये में खरीदा | आगामी पीकेएल सीजन के लिए हरियाणा टीम में अन्य सात अतिरिक्त खिलाड़ियों में ऑलराउंडर राजेश नरवाल (10 लाख रुपये), ऑलराउंडर बृजेंद्र सिंह चौधरी (55 लाख रुपये), ऑलराउंडर अजय घंघास (10 लाख रुपये), डिफेंडर विकास जगलान (20 लाख रुपये), डिफेंडर रवि कुमार (27.5 लाख रुपये), डिफेंडर सुरेंद्र नाडा (20 लाख रुपये) और डिफेंडर राजेश गुर्जर (10 लाख रुपये) शामिल हैं |

Haryana Steelers Squad में कुल 5 रेडर शामिल है | टीम में 4 डिफेंडर और 6 ऑल-राउंडर प्लेयर हैं | टीम की कमान विकाश खांडोला के हाथों में है |

Haryana Steelers 2021 Full Squad:- Haryana Steelers Team 2021 Players list

रेडर

  • अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
  • आशीष (Ashish)
  • विकाश (Vikash khandola)
  • मोहम्मद इस्माइल (Mohammad Esmaeil)
  • विनय (Vinay)

डिफेंडर

  • रवि कुमार (Ravi Kumar)
  • चंद सिंह (Chand Singh)
  • राजेश गुर्जर (Rajesh Gurjar)
  • सुरेंदर नाडा (Surender Nada)

आल-राउंडर

  • अजय (Ajay)
  • हामिद नादेर (Hamid Nader)
  • राजेश नारवाल (Rajesh Narwal)
  • रोहित गुलिया (Rohit Gulia)
  • श्रीकांत (Shrikant Tewthia)
  • विकास जागलान (Vikas Jaglan)

RETAINED PLAYERS- Haryana Steelers Team 2021 Players list

PlayerPositionRetention Type
Vikash KhandalaRaiderElite Retained
VinayRaiderExisting New Young Player
Vikas Chillar Raider Existing New Young Player
Chand SinghDefenderExisting New Young Player

Haryana Steelers Team 2021 Players list

PlayerPositionCategoryBought For
Rohit GuliaAll RounderCategory ARs. 83 L
Mohammad Esmaeil MaghsodlouRaiderCategory CRs. 13.2 lakh
Mirzaei NaderAll RounderCategory CRs. 12.1 lakh
Rajesh NarwalAll RounderCategory CRs. 10 L
Brijendra Singh ChaudharyAll RounderCategory CRs. 55 L
Ajay GhanghasAll RounderCategory CRs. 10 L
Vikas JaglanDefenderCategory BRs. 20 L
Ravi KumarDefenderCategory BRs. 27.5 L
Surender NadaDefenderCategory BRs. 20 L
Rajesh GurjarDefenderCategory CRs. 10 L

Haryana Steelers – हरियाणा स्टीलर्स टीम का शेड्यूल, टाइमिंग डिटेल्स:-

  • 23 दिसंबर – बनाम पटना पाइरेट्स – 9:30 pm बजे से शुरू
  • 25 दिसंबर – बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स – 9:30 pm बजे से शुरू
  • 28 दिसंबर – बनाम तेलुगु टाइटन्स – 8:30 pm बजे से शुरू
  • 30 दिसंबर – बनाम बेंगलुरु बुल्स – 8:30 pm बजे से शुरू
  • 02 जनवरी – बनाम गुजरात जायंट्स – 7:30 pm बजे से शुरू
  • 04 जनवरी – बनाम यू मुम्बा – 7:30 pm बजे से शुरू
  • 07 जनवरी – बनाम बंगाल वॉरियर्स – 7:30 pm बजे से शुरू
  • 10 जनवरी – बनाम तमिल थलाइवाज – 7:30 pm बजे से शुरू
  • 12 जनवरी – बनाम यूपी योद्धा – 7:30 pm बजे से शुरू
  • 15 जनवरी – बनाम दबंग दिल्ली – 7:30 pm बजे से शुरू
  • 19 जनवरी – बनाम पुणेरी पल्टन- 7:30 pm बजे से शुरू

टीम का पिछला रिकॉर्ड :-

  • टीम के कप्तान विकाश (Vikash Khandola) हैं |
  • टीम ने अब तक कुल 68 मैच खेले हैं, जिसमे 32 टीम ने जीते और 29 मुकाबलों में हरियाणा स्टीलर्स को शिकस्त झेलनी पड़ी |
  • पिछले सीजन टीम ने कुल 23 मैचों में 13 में जीत दर्ज की। पिछले सीजन टीम ने 09 मुकाबले हारे थे |
  • टीम मालिक – JSW Sports

Also Read-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here