Harshal Patel Biography : हर्षल पटेल बन सकते हैं एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

0
1223
Harshal Patel Biography in Hindi
Harshal Patel Biography in Hindi, Age, GF, Wife

Who is Harshal Patel:- Harshal Patel Biography in Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग /Indian Premier League (IPL) में हर साल कुछ नया देखने को मिलता है और इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि हर वर्ष एक नया सितारा उभरकर सामने आता है | वैसे भी क्रिकेट को लेकर हमारे देश में दीवानगी देखते ही बनती है | ऐसे में कुछ खिलाडी अपने खेल का प्रदर्शन कुछ इस तरह से करते हैं कि हर कोई उनकी स्किल्स का दीवाना हो जाता है | हर्षल पटेल (Harshal Patel) का नाम भी ऐसे ही खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने अपने खेल से ही खुद को साबित किया है |

हर्षल पटेल इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर हैं और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की तरफ से गेंदबाजी करते हैं | हर्षल पटेल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर अपना नाम बना रहे हैं | उनका अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसके चलते ही कई बात वे टीम के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी के रूप में चयनित भी हुए हैं | वे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनकी एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत साल 2009-10 के दौरान गुजरात के लिए खेलते हुए हुई थी | वे साल 2012 से ही IPL का हिस्सा बने हुए हैं और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा बने हुए हैं |

हर्षल पटेल का शुरूआती जीवन और पढ़ाई:- Harshal Patel Biography in Hindi

भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल का जन्म 23 नवम्बर 1990 को गुजरात के साणंद जिले में हुआ था | हर्षल पटेल की उम्र 31 वर्ष है | उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक रहा है | इसके चलते उन्होंने काफी कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया था | हर्षल पटेल की पढ़ाई के बारे में बात करें तो बता दें कि उन्होंने अहमदाबाद के Haridas Achratlal College of Commerce से अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है |

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पिता का नाम विक्रम भाई पटेल है और वे प्राइम फ्लाइट एविएशन में कार्यरत हैं जबकि हर्षल की माता का नाम दर्शनी पटेल है और वे डंकिन डोनट्स में कार्यरत हैं | हर्षल के एक भाई भी हैं जिनका नाम तपन पटेल है | पहले हर्षल पटेल का परिवार गुजरात में ही रहता था लेकिन बाद में वे न्यू जर्सी शिफ्ट हो गए |

हर्षल पटेल का क्रिकेट का सफ़र:- Harshal Patel Biography

तेज गेंदबाज के रूप में अपना नाम बना चुके हर्षल पटेल अपनी इस सक्सेस के पीछे अपने कोच तारक त्रिवेदी को मानते हैं | हर्षल पटेल का कहना है कि जब उनकी फैमिली गुजरात से US शिफ्ट होने के बारे में विचार कर रह थी उस दौरान ही तारक ने हर्षल पटेल को यहीं क्रिकेट की ट्रेनिंग करने के लिए रुकने को कहा था |

हर्षल ने इसके साथ अपनी गेंदबाजी पर काम करना शुरू किया और रणजी ट्रॉफी में Under-19 में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया | अपने प्रदर्शन के दम पर ही वे एक प्रभावशाली क्रिकेटर बनकर सामने आए मगर सिलेक्टर्स ने उन्हे नहीं चुना | जिसके बाद हर्षल पटेल ने Ion Pont (इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर) के साथ मिलकर अपने खेल को और भी खुबसूरत बनाया |

जिसके बाद साल 2011 में ही उनका दिल्ली के सामने डेब्यू हुआ | वे इस दौरान हरियाणा प्रथम श्रेणी के लिए खेले थे | यहाँ खेलते हुए हर्षल पटेल ने 7 मैचों में 28 विकेट हासिल किए और अपना खेल सभी के सामने रख दिया | अब तक हर्षल पटेल ने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है |

हर्षल पटेल का IPL करियर:- Harshal Patel Biography in Hindi

हर्षल पटेल का आईपीएल में डेब्यू साल 2012 में हुआ | उनका सिलेक्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में किया गया जिसके कप्तान विराट कोहली हैं | हर्षल पटेल ने साल 2012 से लेकर 2017 तक इसी टीम में रहते हुए अपने खेल का प्रदर्शन किया | जिसके बाद वे साल 2018 में आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा बन गए और इस टीम का साथ हर्षल ने साल 2020 तक दिया |

फिर से एक बाद हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL-2021 के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया | IPL के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हर्षल पटेल को 20 लाख रुपए में खरीदा है | पटेल इस सीजन के 11 मैचों में 13 की औसत से 26 विकेट झटक चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 9 का है |

IPL 2021 में खेलते हुए हर्षल पटेल ने 39वें मैच में हैट्रिक बनाई और इसके साथ ही अपना नाम इतिहास में शामिल कर लिया | आपको बता दें कि अब तक केवल 17 गेंदबाज ही IPL में हैट्रिक लगा सके हैं | यही नहीं आईपीएल-2021 में ही हर्षल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लिए और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए |

पटेल सीजन के सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड से 7 विकेट दूर:-

IPL T20 लीग में एक सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड CSK के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम है | उन्होंने 2013 में यह कारनामा किया था | हर्षल पटेल इस रिकॉर्ड से सिर्फ 7 कदम दूर हैं | उनके पास अभी तीन लीग के मुकाबले बाकी हैं | टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, तो उन्हें और भी मुकाबले खेलने को मिलेंगे |

ब्रावो के बाद कागिसो राबाडा 30, एस एल मलिंगा 28, जेम्स फॉकनर 28, जसप्रीत बुमराह 27 विकेट ले चुके हैं | हर्षल पटेल अब तक इस सीजन में 26 विकेट ले चुके हैं | इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार और इमरान ताहिर भी 26-26 विकेट ले चुके हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here