Harnaaz Sandhu Biography in Hindi | हरनाज़ संधू का जीवन परिचय मिस यूनिवर्स 2021

0
1738
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi,

Harnaaz Sandhu

Harnaaz Sandhu Biography in Hindi- चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू को गुरुवार को मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज पहनाया गया | जयपुर की सोनल कुकरेजा को प्रथम रनर अप ट्रॉफी सौंपी गई और पुणे की रितिका खतनानी को मिस डीवा सुपरनैशनल 2022 का ताज पहनाया गया। डीवा का खिताब एक स्टार-स्टडेड इवेंट में दिया गया, जिसमें कृति सेनन और मलाइका अरोड़ा सहित फैशन उद्योग और बॉलीवुड के लोकप्रिय नाम शामिल थे |

हरनाज़ संधू अब नई मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 बन गई हैं | बड़ी घोषणा करते हुए, LIVA मिस डीवा संगठन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हरनाज़ को ताज पहनाने की तस्वीरें साझा की थीं | पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘यूनिवर्स-यहां वह आती है! उसने हमारे मंच को जीत लिया है और अपने आकर्षण, धीरज और सुंदरता से हमारे दिलों पर कब्जा कर लिया है! हमें बहुत गर्व है और हम उसे मिस यूनिवर्स के मंच पर देखने का इंतजार कर रहे हैं! LIVA मिस डीवा यूनिवर्स 2021, हरनाज़ संधू!’

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 के खिताब की सबसे नई विजेता हैं | 21 वर्षीय ब्यूटी पेजेंट विजेता ने कई पेजेंट खिताब भी अपने नाम किए हैं और कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है | चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज़ ने चंडीगढ़ के स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की है |

हरनाज़ संधू का जीवन परिचय (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi):-

हरनाज़ संधू का जन्म 3 अक्टूबर साल 2000 में चंडीगढ़, भारत में हुआ था | इन्हें बचपन से एक्टिंग करने का शौक रहा है | इन्होने अपन करियर बनाने के लिए शुरू से तैयारी की है | पहली बार साल 2017 में इन्होने मिस चंडीगढ का खिताब जीत कर खुद को साबित किया, और उसी साल वो टाइम्सफ्रेशफेस मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता | इन्होने अपनी मॉडलिंग की शुरुवात किशोरावस्था से ही शुरू कर दी थी | और अभी तक ये कई फैशन कार्यक्रमों में भाग लिया है |

नाम (Name)हरनाज़ संधू
पूरा नाम (Full Name )हरनाज़ कौर संधू
टाइटल (Titles )फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019
मिस दिवा 2021 विजेता मिस दिवा यूनिवर्स
जन्म तारीख (Date of birth)3 मार्च 2000
उम्र( Age)21 साल (साल 2021 )
जन्म स्थान (Place of born )चंडीगढ़, भारत
गृहनगर (Hometown)चंडीगढ़, भारत
शिक्षा (Education )सूचना प्रौद्योगिकी स्नातक
स्कूल (School )शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
विश्व विद्यालय (University )गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
राशि (Zodiac Sign)वृषभ राशि
लंबाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight )50 किग्रा
आँखों का रंग (Eye Color)भूरा
बालो का रंग( Hair Color)भूरा
धर्म (Religion)सिख धर्म
नागरिकता(Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)मॉडल
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  आविवाहित

21 वर्षीय हरनाज़ का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था और वह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, जो योग के प्रति उत्साही हैं, और फिटनेस प्रेमी हरनाज़ ने अपनी किशोरावस्था में अपनी यात्रा शुरू की थी | 2017 में, उसने मिस चंडीगढ़ जीता, बाद में 2018 में उसने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम किया |

चंडीगढ़ में रहने वाली हरनाज संधू ने मॉडलिंग और कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया | हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था | इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया | इसके अलावा हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं | इसके अलावा हरनाज कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे शामिल हैं |

हरनाज संधू को एडवेंचर गेम्‍स पसंद हैं और वो हॉर्स राइडिंग, स्‍वीमिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करती हैं। हरनाज संधू का पहला स्‍टेज परफॉरमेंस 2017 में कॉलेज में एक शो से शुरू हुआ जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Harnaaz Sandhu Social Media Accounts-

Harnaaz Sandhu Instagram- instagram.com/harnaazsandhu_03
Harnaaz Sandhu Facebook- facebook.com/harnaazsandhu.1.1
Harnaaz Sandhu Twitter-
twitter.com/harnaazsandhu03

हरनाज बनीं भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स:-

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने दो बार अपनी जगह बनाई है | हरनाज भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं | साल 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था, वह उन्होंने इस ताज को हासिल किया था | वहीं, साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज पर अपना नाम दर्ज किया था |

हरनाज़ संधू का जीवनकाल (Harnaz Sandhu Life Summery)

  • 2 मार्च 2000 को उनका जन्म हुआ |
  • 2017 में मिस चंडीगढ़ 2017 का ख़िताब जीता |
  • 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ख़िताब अपने नाम किया |
  • 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का ख़िताब जीता |
  • 2021 में मिस दिवा यूनिवर्स बनी |

इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर (Harnaaz Sandhu Films)

हरनाज अपनी पढ़ाई और पेजेंट की तैयारी करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Harnaz Sandhu Awards

हरनाज़ संधू मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 (Miss Max Emerging Star India 2018 )

साल 2018 में, हरनाज़ संधू मिस मुंबई के मलाड में इनफिनिटी मॉल में मैक्स इमर्जिंग स्टार 2018 का ग्रैंड फिनाले में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया के रूप में उभरीं | स्टार-स्टडेड फिनाले में मेगास्टार टेरेंस लुईस , डब्बू रत्नानी और प्रोजेक्ट हेड – मैक्स इमर्जिंग स्टार, मार्क रॉबिन्सन शामिल थे | मिस्टर मैक्स इमर्जिंग स्टार 2018 का खिताब भुवनेश्वर के इम्तियाज हक और चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू को मिला |

हरनाज़ संधू फेमिना मिस इंडिया 2019 (Harnaaz Sandhu Femina Miss India 2019)

हरनाज़ ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का खिताब जीता और इसलिए उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2019 में भाग लिया था | देश भर के 29 अन्य उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए शीर्ष 12 स्थान पर रहा | यह प्रतियोगिता भारत के मुंबई में सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी |

हरनाज़ संधू मिस दिवा 2021 (Harnaaz Sandhu Miss Diva 2021)

संधू को पहले टॉप 50 सेमीफाइनलिस्ट और बाद में टॉप 20 फाइनलिस्ट के रूप में पुष्टि की गई थी | प्रतियोगिता के शुरुआती दौर में उन्होंने मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब भी जीता और मिस बीच बॉडी, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस फोटोजेनिक और मिस टैलेंटेड के लिए फाइनलिस्ट भी बनीं |

तीनों प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसका जवाब हरनाज संधू ने दिया कि आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं | यह जवाब सुनकर हर कोई काफी प्रभावित हुआ और इसके साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया |

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 (Harnaaz Sandhu Miss Universe)

मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 का खिताब भारत की हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया है। उनकी ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। आपको बता दें कि भारत से दिया मिर्जा और उर्वशी रौतेला भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने जिसमें उर्वशी रौतेला ने इस कॉन्टेस्ट को जज भी किया। 

Harnaaz Sandhu करियर

  • टीनएज के बाद से, संधू ने पेजेंट्स में भाग लेना शुरू कर दिया और मिस चंडीगढ़ 2017 और मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 जैसे खिताब जीते |
  • हरनाज़ ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का खिताब जीता और इसलिए उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2019 में भाग लिया जहां उन्हें अंततः शीर्ष 12 में रखा गया |
  • संधू को पहले शीर्ष 50 सेमीफाइनलिस्ट और बाद में शीर्ष 20 फाइनलिस्ट के रूप में पुष्टि की गई थी | प्रारंभिक प्रतियोगिता के दौरान, उन्होंने मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब भी जीता और मिस बीच बॉडी, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस फोटोजेनिक और मिस टैलेंटेड के लिए फाइनलिस्ट भी बनीं |
  • मिस दिवा 2021 प्रतियोगिता के अंत में, हरनाज़ संधू को मिस दिवा 2021 के रूप में ताज पहनाया गया, एडलाइन कैस्टेलिनो, निवर्तमान खिताब धारक और मिस यूनिवर्स 2020 की तीसरी रनर अप भी |
  • 2021 में, उन्होंने पंजाबी फिल्मों “यारा दिया पू बरन” और “बाई जी कुट्टंगे” में अभिनय किया |

दुबलेपन के लिए बनाया जाता था हरनाज का मजाक

17 साल की उम्र तक हरनाज काफी इंट्रोवर्ट हुआ करती थीं। स्कूल में उनके दुबलेपन का मजाक भी बनाया जाता था। इस वजह से कुछ समय के लिए वे डिप्रेशन में रहीं, लेकिन परिवार ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया। वे फूडी हैं पर फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं।

एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि वे अपनी पसंद की हर चीज खाती हैं। इन सब के बावजूद वर्कआउट करना नहीं भूलतीं। उनका मानना है कि सभी को अपने मन का खाना खाना चाहिए, लेकिन वर्कआउट करना नहीं छोड़ना चाहिए।

वो सवाल और जवाब जिन्होंने मिस यूनिवर्स का दिलाया ताज:-

harnaz sindhu bio hindi
  • टॉप थ्री यानी अंतिम राउंड के दौरान सभी प्रतिभागियों से पूछा गया था कि, “आज के समय में दबाव का सामना कर रही उन युवा महिलाओं को वो क्या सलाह देना चाहेंगी जिससे वो उसका सामना कर सकें?”

इस सवाल पर हरनाज़ संधू ने कहा, “आज के युवा पर सबसे बड़ा दबाव उनका ख़ुद पर भरोसा करना है | यह जानना कि आप अनोखे हो यह आपको ख़ूबसूरत बनाता है | अपने आप की दूसरों से तुलना करना बंद करिए और पूरी दुनिया में जो हो रहा है उस पर बात करना बेहद ज़रूरी है | बाहर निकलिए, ख़ुद के लिए बोलिए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेता हैं | आप ख़ुद की आवाज़ हैं | मैं ख़ुद में विश्वास करती हूं और इसीलिए मैं आज यहां पर खड़ी हूं |”

  • इससे पहले टॉप-5 के राउंड में उनसे पूछा गया था कि, “अधिकतर लोग सोचते हैं कि जलवायु परिवर्तन एक छलावा है, आप उन्हें समझाने के लिए क्या करेंगी?”

हरनाज़ संधू ने इस पर जवाब दिया, “मेरा दिल टूट जाता है जब मैं प्रकृति को देखती हूं कि वो कितनी दिक़्क़तों से गुज़र रही है और यह सब हमारे ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार के कारण है | मैं पूरी तरह मानती हूं कि यह समय कम बात करने का और अधिक काम करने का है क्योंकि हमारा हर एक काम प्रकृति को या तो बचा सकता है या नष्ट कर सकता है | रोकथाम और सुरक्षा करना, पछताने और मरम्मत करने से बेहतर है | और दोस्तों मैं आज इसी के लिए आपको राज़ी करने की कोशिश कर रही हूं |”

Frequently Asked Questions (FAQ):-

हरनाज़ संधू कौन है ?

हरनाज़ संधू एक भारतीय मॉडल हैं | वह मिस दिवा यूनिवर्स 2021 खिताब की विजेता हैं |

हरनाज़ संधू इतनी चर्चा में क्यों है ?

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 के खिताब की सबसे नई विजेता हैं

मिस इंडिया यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की उम्र और कद क्या है?

मिस इंडिया यूनिवर्स की उम्र 21 साल है और उनकी हाइट 5 फीट 9 इंच लंबी है |

हरनाज़ कौर संधू की जन्म तिथि क्या है?

2 मार्च 2000 को उनका जन्म हुआ |

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता कब आयोजित होने वाली है?

मिस यूनिवर्स 70वें संस्करण का आयोजन दिसंबर 2021 में इजराइल में होने जा रहा है | हरनाज कौर खिताब जीतने के लिए इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं |

हरनाज़ संधू ने किन फिल्मों में काम किया है?

हरनाज़ संधू ने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

हरनाज़ संधू ने अपनी पढाई कहाँ से की?

चंडीगढ़ की रहने वाली संधू ने शिवालिक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here