IPL 2019 का पोस्टर बॉय हार्दिक पंड्या की बायोग्राफी

0
1120
Hardik Pandya

Hardik Pandya क्रिकेट का एक उभरता सितारा

आईपीएल का एक बेहतरीन खिलाडी हार्दिक पंड्या के बारे में आजकी डेट में कौन नहीं जानता है, हार्दिक पंड्या एक बहोत अच्छे क्रिकेट के प्लेयर हैं, और वो इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. हार्दिक पंड्या इंडियन क्रिकेट टीम का एक बहोत अहम हिस्सा बन चुके हैं, और उन्होंने इंडिया टीम में अपनी जगह पक्की कर्ली है, अपने अच्छे खेल प्रदर्शन की वजह से, और वो आने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी खेलते नज़र आयंगे.

हार्दिक पण्ड्या अपने आक्रामकता और आत्मविश्वास के लिए जाने जाते हैं, चाहे उनकी बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी में हो। उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम इंडिया के भविष्य के आलराउंडर के रूप में माना जाता है|

हार्दिक पण्ड्या की पर्सनल जानकारी और जीवन परिचय

  • पूरा नाम:- हार्दिक हिमांशु पंड्या
  • जन्म :- 11 अक्टूबर 1993
  • जन्मस्थान:- चोरासी, सूरत, गुजरात, भारत

हार्दिक हिमांशु पंड्या एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। वह एक ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाडी है जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है और दाएं हाथ से तेज-मध्यम गेंदबाजी करते है। और उन्होंने अपना क्रिकेट का सफर कुछ इस तरह से सुरु किआ था.

  • ODI Career:- 16 अक्टूबर 2016 को न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ सुरु किआ
  • Test Career:- 26 जुलाई 2019 को श्रीलंका के खिलाफ सुरु किआ
  • T20 Career:- 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुरु किआ

Hardik Pandya की शिक्षा के ऊपर नज़र डालें तो उनकी पढाई में रुचि बहोत कम ही थी। हार्दिक पांड्या ने कैसे करके 9th क्लास तक पढाई की और फिर अपने क्रिकेट के सपनो को साकार करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। हार्दिक पंड्या अपने आक्रामकता और आत्मविश्वास के लिए जाने जाते हैं, चाहे उनकी बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी में हो,यहाँ तक की उनकी फील्डिंग भी बहोत अच्छी है. कम ओवरों के क्रिकेट में टीम इंडिया के भविष्य के आलराउंडर के रूप में माना जाता है.

Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें

Hardik Pandya के लिए उनके पिता हिमांशु पंड्या ने भी बहोत म्हणत की है, तब जाकर हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई कुरनाल पंड्या आज इस मुकाम तक पहोचे हैं. हार्दिक के पिता जी का गुजरात में एक बिज़नेस था, जो की उतना अच्छा नहीं चलता था, दोनों बेटों की क्रिकेट के प्रति इतनी लगन देखते हुए उन्होंने ये तय किआ की वो अपने गाँव को छोड़कर वड़ोदरा चले गये और वहां अपने दोनों बेटों के साथ बहोत मेहनत की और दोनों बेटों को एक अच्छा क्रिकेटर बना दिया.

तो दोस्तों ये थी इंडियन क्रिकेट टीम के चमकते हुए सितारे हार्दिक पंड्या की कुछ बातें. दोस्तों एक बात आप अपने जीवन में जरूर समझ ले की अगर आपको कुछ करना है, कुछ अच्छाऔर बड़ा करना है, तो उसके लिए आपको बहोत मेहनत करनी पड़ेगी, और आपको आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here