Happy Vishwakarma Jayanti 2022:-

Happy Vishwakarma Jayanti- हिंदू धर्म के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना गया है | विश्वकर्मा जयंती के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है | इस दिन फैक्ट्री और कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा होती है | कहा जाता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था | इस साल विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti), 17 सितंबर को मनाई जाएगी | इसी दिन कन्या संक्रांति भी मनाई जाती है | धार्मिक मान्यता है कि इस भगवान विश्वकर्मा की विधिवत्त पूजा-अर्चना करने से व्यापार में बढ़ोतरी होती है और व्यक्ति खूब तरक्की करता है |

धार्मिक मान्यता के अनुसार, विश्वकर्मा जयंती हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है | इस दिन सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करते हैं | भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार कहा जाता है | धार्मिक मान्यता है कि इन्होंने ही इंद्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंका, जगन्नाथपुरी, भगवान शंकर का त्रिशुल, विष्णु का सुदर्शन चक्र का निर्माण किया था | माना जाता है कि विश्वकर्मा वास्तु देव के पुत्र हैं |

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विधिवत्त पूजा-अर्चना करने से व्यापार में बढ़ोतरी होती है और मुनाफा होता है | विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर माना जाता है | उन्होंने ही ब्रह्मा जी के साथ मिलकर सृष्टि रचाई थी | पौराणिक कथाओं के अनुसार विश्वकर्मा भगवान ने ही देवताओं के लिए अस्त्र, शस्त्र, भवनों और मंदिरों का निर्माण किया था | बता दें कि विश्वकर्मा भगवान की पूजा सभी कलाकारों, शिल्पकारों और औद्योगिक घरानों से जुड़े लोग करते हैं |

Happy Vishwakarma Jayanti Wishes, Quotes, Whatsapp messages, status in Hindi:-

विश्वकर्मा बाबा की करो हमेशा जयकार, करते है सदा सब पर उपकार,
इनकी लीला है सबसे न्यारी, हे विश्वकर्मा बाबा अर्ज़ सुनो हमारी।
जय विश्वकर्मा जयंती।

हे बाबा तुम हो जगत के पालन करता, हमारे हो तुम दुःख हारता,
हर पल हम नाम तुम्हारे जपते, हमारे हर मुश्किल को दूर करते तुम।
जय बाबा विश्वकर्मा।

बाबा तुम हो सकल सृष्टि करता-धर्ता, ज्ञान सत्य जगत हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसते, आपके दर्शन को हम भक्त तरसते।
जय विश्वकर्मा जयंती।

विश्वकर्मा बाबा का नाम जब हम लेते हैं, तब दिल को हमारे सुकून मिलता है,
जय-जय श्री विश्वकर्मा बाबा, कृपा करे गुरु देव सुधर्मा।
जय बाबा विश्वकर्मा।

विश्वकर्मा जयंती की जय-जयकार, कर रहे भक्त गण दिल से पुकार,
हो जाये जब दर्शन बाबा तुम्हारे, कर दो दुःख दूर अब हमारे।
जय विश्वकर्मा जयंती।

बाबा इस दुनिया में छाई है, आपकी अनेक सुंदर रचना,
सुख और दुःख में हम, नाम आपका हरदम जपना।
जय बाबा विश्वकर्मा।

अब तो दरस दिखा दे बाबा, नयन मेरे तरसे अब तो,
जो देखूं छवि आपकी मनभावन, हो जाये जीवन मेरा फिर पावन।
जय विश्वकर्मा जयंती।

श्रीलपाचार्य परम उपकारी, भुवन पुत्र नाम गुणकारी,
अष्टम बसु सूत नगर, श्रीलप ज्ञान जग कीआवु उजागर।
जय बाबा विश्वकर्मा।

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है सबको, दिलों का सुरूर मिलता है सबको।
जोभी नाम लेता है विश्वकर्मा का कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।।
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती।

Happy Vishwakarma Jayanti Wishes, Quotes, messages, status in English:-

Hoping that this Vishwakarma Puja will be the start of the year that brings the happiness Dat Lord Vishwakarma fills your home with prosperity & fortune Best wishes on Vishwakarma Puja

Wishing All of You a Very Happy Vishwakarma Pooja
Jai jai shri Vishwakarma bhagwana
Jai jai shri vishweshwar krupa nidhaana
Happy Vishwakarma day 2 u !!!

The creator of machine & tools is known to all, let’s pray & say loudly “sri sri Vishwakarma Baba ki jai” Wish you a happy celebration of Vishwakarma Puja.

Jai jai shri Bhuvna Vishwakarma
Krupa kare shri Gurudev Sudharma
Shriv Aru Vishwakarma mahi
Vigyaani kahe antar nahi
Happy Vishwakarma Jayanti !!

Lord Vishwakarma is the divine craftsman, sculptor, architect & engineer of the Gods and also the creator of the universe. May Lord Vishwakarma always be with you. Happy Vishwakarma Jyanti

May Lord Vishwakarma Bless you and your family with peace and happiness; I wish you a warm, and happy Vishwakarma Day!

On this auspicious day, May you be blessed with skill and creativity. Happy Vishwakarma Day.

This Vishwakarma Day will be the start of the year that brings the happiness in your life, I pray to Lord Vishwakarma that he fill your home with prosperity and fortune.

May lord Vishwakarma crafts your life divinely sculpts it to perfection and engineers it to function smoothly. Happy Vishwakarma Puja.

Let’s worship Lord Vishwakarma on this auspicious day and pray for better future safe working conditions and success. Happy Vishwakarma Puja.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here