हर कोई अपनी भावनाओं को दिखाना पसंद करता है. और हम अपने खास लोगो को नए साल की शुभकामनाये देने के लिए अचे मैसेज को गूगल से सर्च करके वो मैसेज अपने खास लोगो को भेजते हैं, और नए साल 2019 की खुशी के अवसर पर कई लोग नए साल 2019 की शुभकामनाओं के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं भेजना चाहेंगे.
तो आज हम आपके लिए कुछ खास और चुनिंदा Happy New year मैसेज लेकर आये हैं, जिन्हे आप अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ शेयर कर सकते हैं.
- हर साल आता है और फिर जाता है
इस नए साल में आपको सब मिल जाये
जो आपका दिल चाहता है
हैप्पी न्यू ईयर 2019 - नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ ! HAPPY NEW YEAR 2019 - आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
- हर साल आता है , हर साल जाता है इस साल आपको वो सब मिलें जो आपका दिल चाहता है। हैप्पी न्यू ईयर.
- नए साल में नयी पहल हो, मुश्किल ज़िन्दगी और सरल हो,
अनसुलझी जो रही पहेली, अब शायद उसकी भी हल हो। HAPPY NEW YEAR.. - सोचो मत जिंदगी कैसी होगी, सुबह के बाद शाम भी होगी,
ना डरना अंधेरे से, जीते नही तो क्या हुआ,
हार के अनुभव से जीत भी होगी.HAPPY NEW YEAR - हर साल आता है और फिर जाता है
इस नए साल में आपको सब मिल जाये
जो आपका दिल चाहता है
हैप्पी न्यू ईयर 2019 - हर बार जब भी नया साल आता हैं, हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं. ― नया साल आपको मुबारक हो!
- हर साल आता है और फिर जाता है
इस नए साल में आपको सब मिल जाये
जो आपका दिल चाहता है
हैप्पी न्यू ईयर 2019.
- फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी। हैप्पी न्यू इयर.
- आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!. - इस नए साल में हम दुआ करते हैं,
की आप बहुत खुश रहे और दूसरों को भी खुश रखें,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये. - नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ ! Happy New Year 2019 - मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना ! चमको तुम जैसे फागुन का महिना !! पतझर न आये तेरी जिन्दगी में ! यही हैं दोस्त अपनी तम्मना Happy New Year 2019
- एक नए साल की शुरुआत,
एक नया पथ, और एक नयी शुरुआत,
भूल जाओ सारी बुरी बातें,
मै दुआ करता हूँ की आने वाला नया साल,
आपको जिंदगी में बहुत ख़ुशी दे।
हर दिल में हो खुशी,
ओर घर में भी हो शाँति,
जैसे ही नया साल आता है,
अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लाता है। Happy New Year 2019 - किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश नए साल पर तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये। Happy New Year
- फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको
में देता हु ऐसी नये साल की सुभकामना आपको. - आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं. इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है
- बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! - नए सपने, नई उम्मीदें, नए अनुभव और नई खुशियाँ: मेरे नए प्यार की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ
- नया साल मुबारक हो, मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और स्थायी समृद्धि की कामना करता हूं।
- सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो, नयी उम्मीदों का सागर है चलो अब कुछ अच्छा काम करो.!
- किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश नए साल पर तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये। - जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
नया साल मुबारक हो !
तो दोस्तों ये थे कुछ Happy New year मैसेज, अगर आपको कोई भी मैसेज अच्छा लगा हो तो उसे अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे, EnterHindi Team की तरफ से आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 🙂
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |