Happy Navratri Wishes 2023 in Hindi
Happy Navratri Wishes 2023 in Hindi – ग्राहकों से गुलजार दुकानें, बाजार रोशनी और सजे हुए पंडालों से सुसज्जित हैं, नवरात्रि एक शुभ नौ दिनों का उत्सव है जिसके दौरान देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। प्रत्येक दिन देवी के एक विशेष अवतार को समर्पित है। शैलपुत्री के साथ शुरू और सिद्धिदात्री के साथ समाप्त, इन नौ दिनों, देवी दुर्गा पृथ्वी पर माना जाता है।
पहले दिन, लोग देवी शैलपुत्री की पूजा करते हैं, जबकि दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। तीसरा दिन देवी चंद्रघंटा को समर्पित है जबकि चौथा दिन देवी कूष्मांडा के लिए है; पाँचवें दिन देवी स्कंदमाता की पूजा की जाती है और छठे दिन देवी कात्यायनी देवी की पूजा करते हैं। सातवें दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है और आठवें दिन देवी महागौरी के लिए होती है। अंतिम और अंतिम दिन, लोग देवी दुर्गा, माँ सिद्धिदात्री के नौवें अवतार की पूजा करते हैं।
आज हम आपके लिए ले कर आये हैं, Best Happy navratri wishes in hindi जिनको की आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी Happy navratri 2023 की बधाई दे सकते हैं। नवरात्रि के इस पावन मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे सकते हैं।
Happy Navratri Wishes 2023 in Hindi Download images
पग-पग में आपके फूल खिलें; ख़ुशी आप सबको इतनी मिले; कभी ना हो दुखों का सामना; यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
मां की दुआओं में इतना असर हो जाए , कि कोरोना का कहर खत्म हो जाए।। आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर, हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ।।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
रूठी है तो मना लेंगे पास अपने बुला लेंगे, मइया है वो दिल की भोली बातों में उसे रिझा लेंगे, Navratri 2023 Ki Hardik shubhkamnaye
सारा जहान है जिसकी शरण में नमन है उस मां के चरण में, हम हैं मां के चरणों की धूल आओ मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल हैप्पी नवरात्रि 2023
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारों ओर अंधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।।आपको सहपरिवार नवरात्रि की शुभकामनाएं!
गौर वर्ण और वृषभ सवारी, अक्षय पुण्यों की हे अधिकारी, शस्त्र त्रिशूल माँ श्वेताम्बरी, ऐश्वर्य प्रदायिनी जय माँ महागौरी।
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं। तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन। शुभ नवरात्री
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना बन के रोशनी तुम राह दिखा देना, और बिगड़े काम बना देना नवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।आपको एवं आपके समस्त परिजनों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।। शुभ नवरात्रि, Happy Navratri 2023
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम हैं उस मां के चरणों की धूल, आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल! शुभ नवरात्रि
खुशी आप सबको इतनी मिले कभी ना हो दुखों का सामना, यही है हमारी तरफ से आपको नवरात्रि की शुभकामना… हैप्पी नवरात्रि 2023
तुम्ही दुर्गा, तुम्ही लक्ष्मी, तुम्ही महाकाली हो, इस सम्पूर्ण सृष्टि का संचालन करने वाली हो, शुम्भ,निशुम्भ मारे तुमने रक्तबीज संहारे है, विक्राल रूप अपना धरकर महिसासुर भी उद्धारे हैं, आज सम्स्त सृष्टि पाप के बोझ तले चीख रही है, हे काली खप्पर भर लो,आस बस तेरी दीख रही है..!
हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं, सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं, तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन, मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन..
हम पर अपनी कृपा बरसाओ माँ एक बार फिर दर अपने बुलाओ माँ । जयकारे फिर गूंजे, बजे ढोल मंजीरे, विपदा बड़ी है, चमत्कार दिखाओ माँ तेरी शक्ति अपरंपार, तू जीवनदायिनी, अपने आँचल में हमको छुपाओ माँ । करके सिंह सवारी, धरती पर आओ माँ तेरी जय जय कार करें हम, आपदा से बचाओ माँ ।
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका और आपके परिवार का जीवन सदा हँसता और मुस्कुराता रहे, प्रेम से बोलो जय माता दी। नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई; होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई; होगी अब मन की हर मुराद पूरी; हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.. पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा, आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार,मेरी तरफ से नवरात्रि की एडवांस में शुभकामनाएं करें स्वीकार….
हाथ कमल और जप की माला, गोद में जिसके शिव के लल्ला, स्कन्द की माता,हे चेतना दाता, कमल आसन,चतुर्हस्त माता, जय शिव संगिनी स्कन्दमाता । Happy Navratri
नव दीप जले; नव फूल खिले; नित नयी बहार मिले; नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले. हैप्पी नवरात्रि!
किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा Navratri 2023
माता का जब पर्व आता है, ढेरों खुशियां लाता है, इस बार मां आपको वो सब कुछ दे, जो आपका दिल चाहता हैं. नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं
वर्णों को रचने वाली, १०८ नामो वाली। श्री मंगला भद्रकाली दुखो को हरने वाली। पापो का नाश करने वाली शक्ति दो मां कालिका काली। चंड – मुंड विनाशिनी, हैं!! महिषासुर घातिनी। रक्षम रक्षम रक्षा करो मां रक्षा – रक्षा रक्षा करो मां खप्पर वाली। Happy Navratri
हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं…
वो जग को चलाने वाली है,हम सबकी पालनहारी है, कोई कहता है दुर्गा उसको, कोई कहता उसको काली है, एक बेटी बनकर जन्म लिया, माँ-बाप कि राजदुलारी है, एक बेटी बनकर इस घर के, आँगन की शान बढ़ा रही है, अब निकल पड़ी है डोली उसकी, पहचान भी उसकी बदल रही है, पापा की लाडो थी जो कभी,ये नया घर अब उसकी जिम्मेदारी है, यू काट दिया जीवन उसने,सोचा की यही तकदीर हमारी है, जग ने हराना चाहा हरकदम उसे, हर घडी वजूद बचा रही है, वो जग को चलाने वाली है, वो सबला ही ये नारी है! शुभ-नवरात्रि
Like this: Like Loading...