फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) को दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाता है | यह दिन मुख्य रूप से दोस्ती का जश्न मनाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है | इस साल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020) 2 अगस्त को मनाया जा रहा है | दरअसल, हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020) मनाया जाता है | इस मौके पर दोस्त एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं या फिर पार्टी करते हैं | इसके अलावा भारत में स्कूलों के बच्चे एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड्स भी गिफ्ट करते हैं | इसके लिए बच्चे एक महीने पहले से ही अपनी पॉकेट मनी बचाना शुरू कर देते हैं और फिर अपनी सेविंग्स से अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप बैंड्स खरीदते हैं |
फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020 ) हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है | इस दिन को लोग अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं | इस दिन लोग दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं और घूमने जाते हैं | दोस्तों के बीच इस दिन का खास महत्व हैं |जिस तरह पिता के लिए Fathers Day और मां के लिए Mothers Day समर्पित होता है उसी प्रकार दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे समर्पित होता है | फ्रेंडशिप डे के मौके पर लोग अपने दोस्तों को कार्ड, फूल और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं | फ्रेंडशिप डे पर बॉलीवुड में कई गाने भी बने हैं जो दोस्ती को दर्शाते हैं |