Happy Friendship Day 2020 in India: 2 अगस्त को मनाया जाएगा Friendship Day

0
1233
Happy Friendship Day 2020 India
Happy Friendship Day 2020 India

Happy Friendship Day 2020 India:

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) को दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाता है | यह दिन मुख्य रूप से दोस्ती का जश्न मनाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है | इस साल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020) 2 अगस्त को मनाया जा रहा है | दरअसल, हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020) मनाया जाता है | इस मौके पर दोस्त एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं या फिर पार्टी करते हैं | इसके अलावा भारत में स्कूलों के बच्चे एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड्स भी गिफ्ट करते हैं | इसके लिए बच्चे एक महीने पहले से ही अपनी पॉकेट मनी बचाना शुरू कर देते हैं और फिर अपनी सेविंग्स से अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप बैंड्स खरीदते हैं |

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020 India) हर वर्ष अगस्‍त के पहले रविवार को मनाया जाता है | इस दिन को लोग अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं | इस दिन लोग दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं और घूमने जाते हैं | दोस्तों के बीच इस दिन का खास महत्व हैं |जिस तरह पिता के लिए Fathers Day और मां के लिए Mothers Day समर्पित होता है उसी प्रकार दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे समर्पित होता है | फ्रेंडशिप डे के मौके पर लोग अपने दोस्तों को कार्ड, फूल और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं | फ्रेंडशिप डे पर बॉलीवुड में कई गाने भी बने हैं जो दोस्ती को दर्शाते हैं |

Friendship Day का इतिहास:-

मित्रता दिवस कई देशों में मनाया जाता है | इसे पहली बार पराग्वे में 1958 में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस (International Friendship Day) के रूप में प्रस्तावित किया गया था | हालांकि, इसे 1930 में जॉयस हॉल द्वारा हॉलमार्क कार्ड से उत्पन्न किया गया था | संयुक्त राष्ट्र ने अंतत: 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस (International Friendship Day) के रूप में घोषित किया | भारत में, हालांकि, यह आमतौर पर अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है | 1998 में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान की पत्नी, नैन अन्नान ने यूएन में विनी द पूह को मित्रता के वैश्विक राजदूत के रूप में घोषित किया |

फ्रेंडशिप डे के इतिहास के बारे में बताया जाता है कि साल 1930 में एक व्यापारी ने इस दिन की शुरुआत की थी | जोएस हाल नाम के इस व्यापारी ने एक दिन ऐसा रखना चाहा, जिस दिन दो दोस्त आपस में एक—दूसरे को गिफ्ट्स और कार्ड्स देते हुए सेलिब्रेट कर सकें। वे इसे खास दिन बना सकें अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाने का वादा कर सके | यह भी माना जाता है कि साल 1930 में जॉयस हॉल ने हॉल्मार्क कार्ड्स से इसकी शुरुआत कर दी थी | जोएस ने इस खास दिन को मनाने के लिए 2 अगस्त का दिन चुना था |

बाद में यूरोप और एशिया के बहुत से देशों को यह परंपरा अच्छी लगी और इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला लिया गया | हालांकि 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में इस दिवस को हर साल 30 जुलाई को मनाने का निर्णय लिया गया | हालांकि, भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है | ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है |

Friendship Day का महत्व:-

कहते हैं कि खून के रिश्ते से अलग एक दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है, जो दुनिया के खूबसूरत एहसासों में से है | प्रेम का रिश्ता भी दोस्ती से होकर गुजरता है और एक अच्छा प्रेमी, अच्छा दोस्त भी होता है | एक अच्छा दोस्त दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है जो हमारी जिंदगी के खुशनुमा पलों में तो हमारा साथी होता ही है, दुख और दर्द का भी साथी होता है | ऐसी ही दोस्ती को समपिर्त दिवस है, Friendship Day | भारत में लोग एक दूसरे को कार्ड, फ्रेंडशिप बैंड, फूल, गिफ्ट वगैरह देकर इसे मनाते हैं | लेकिन इससे जरूरी जो बात है, वह है दोस्त को समय देना | तो आप भी अपने दोस्तों संग इस दिन को यादगार बनाइए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here