Google Web Stories: गूगल वेब स्टोरीज क्या है और कैसे बनाते हैं? पूरी जानकारी

1
782
Google Web Stories

नमस्कार दोस्तों मै पुष्पराज सिंह आज आप सभी के लिए गूगल वेब स्टोरीज की जानकरी लेकर आया हूं , मै आप सभी लोगो को गूगल वेब स्टोरीज की पूरी जानकारी देने जा रहा हूं कि गूगल वेब स्टोरीज होती क्या है और गूगल वेब स्टोरीज बनाते कैसे हैं| गूगल अपने यूजर्स की जरूरत का काफी ख्याल रखता है। इसलिए वो अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक न्यू न्यू टूल लाता रहता है। 

Whatsapp Status और Instagram Stories की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से गूगल ने अपना नया टूल  लॉन्च किया है वैसे गूगल ने इस ऐप को 2016 में लॉन्च किया था। परन्तु उस समय इसमें काफी कम ऑप्शन थे , काफी कम ऑप्शन होने की वजह से इस ऐप को गूगल ने न्यू अपडेट और न्यू एक्स्ट्रा ऑप्शन के साथ अभी कुछ दिन पहले लॉन्च किया है| इस बार गूगल ने ब्लॉगिंग को और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए गूगल वेब स्टोरीज Plugin लॉन्च किया है जिससे काफी सारे ब्लॉगर को ब्लॉगिंग में काफी नया अनुभव मिलेगा।

What is Google Web Stories (गूगल वेब स्टोरीज क्या है):

Google Web Stories एक Visual Full-Screen Format Content है जिसको आप Web के ऊपर Tap और Swipe के माध्यम से देख सकते है। Content को देखने के लिए आपको Web stories के ऊपर Tap और Swipe करना होगा। गूगल इसको सपोर्ट करता है इसलिए आपको वेब स्टोरी गूगल डिस्कवर  और गूगल सर्च में दिखाई दे जाता है।वेब स्टोरी मुख्य रूप से Images , Gif , Videos और Animated Content का Mixture होता है।जिसका मुख्य उद्देश्य कम शब्दो में आपको Content का Meaning समझाना होता है।इसको बनाने का मुख्य Purpose User के web Experience को और भी अच्छा बनाना है।

गूगल वेब स्टोरीज गूगल के द्वारा लॉन्च किया गया टूल है जिसके जरिए हम बड़ी ही आसानी से Photos और Video पर Text और स्पेशल Effect का प्रयोग करके उन्हें सुंदर तरीके से प्रदर्शित करते हैं। वेब स्टोरीज के द्वारा हम दर्शको के लिए बहुत ही सुंदर ब्लॉग स्टोरी बना सकते हैं।

वेब Story के द्वारा हम कई सारे फोटोज का प्रयोग करके लोगो के लिए Slide Web Story बना सकते हैं। गूगल हमेशा अपने Users को ध्यान में रखकर कुछ ना कुछ New Features लाता रहता है ताकि Users का Experience Improve हो सके। ऐसा ही एक New Feature गूगल ने कुछ समय पहले लांच किया है जिसका नाम है Google Web Stories दोस्तों , जैसे नाम से ही पता चल रहा है की यह Feature आपको Web Stories बनाने और दिखाने में help करता है।

Web Stories Basically Images, Video और  Gif से मिलकर बनाई जाती है। जिसके अंदर आप user को Short Story से समझाते है। वेब स्टोरीज बिल्कुल Whatsapp Status और इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह ही है जिसमे कई सारे फोटोज का एक ग्रुप बन जाता है और उन फोटोज़ को हम स्लाइड करके उन स्टोरीज को बड़े ही आनंद के साथ पढ़ सकते हैं|

Google web stories On WordPress: ( गूगल वेब स्टोरीज और वर्डप्रेस):

गूगल वेब स्टोरीज वर्डप्रेस (WordPress) के लिए गूगल ने एक प्लगइन बनाया है जिसकी मदद से अब ब्लॉग्गिंग करने वाले लोग भी गूगल वेबस्टोरी बना सकेंगे गूगल वेब स्टोरीज से ब्लॉग्गिंग करने वाले लोगो को काफी फायदा होने वाला है क्योंकि अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है और आपको लेटेस्ट तरीके से अपनी किसी पोस्ट को दर्शको तक पहुंचने के लिए पहले काफी बड़ा पोस्ट लिखना पड़ता था लेकिन अब वेब स्टोरीज की मदद से आप बड़ी आसानी से बहुत ही कम शब्दों में स्लाइड्स के माध्यम में यूजर को अच्छे से समझा सकते है और आपको इन स्टोरीज को बनाने के लिए भी बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी आप बड़ी आसानी से फोटो को एडिट करके वेब स्टोरीज बना सकते है | Story Create करने के लिए आप Animation , Text और Images का उपयोग कर सकते है। जब आप अपनी Story को बनाकर Publish करते है तब यह story Google Discover , गूगल सर्च और Image सर्च के माध्यम से User के सामने आ जाती है।

How to download Google Web Stories Plugin on WordPress? (गूगल वेब स्टोरीज वर्डप्रेस में कैसे डाउनलोड करे ?)

गूगल ने वर्डप्रेस यूजर को Web Stories के बेहतर प्रयोग के लिए Plugin बनाया है अब  वर्डप्रेस (WordPress ) यूजर इस प्लगिन का प्रयोग करके अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर ही वेबस्टोरीज बना सकते है। इस प्लगिन में काफी सारे फीचर्स दिए गए है जिनका प्रयोग करके बहुत ही सुंदर सुंदर Effect डाल सकते हैं।

इस plugin में काफी Premade टेम्पलेट और कई सारी प्रीमेड वीडियोज का कलेक्शन मिल जायेगा। जिनके द्वारा आप काफी अच्छी वेब स्टोरी बना सकते हैं। आप गूगल वेब स्टोरीज को वर्डप्रेस Org पर फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे और ये प्लगिन काफी लाइटवेट है जिससे आपकी वेबसाइट पर भी ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।

  • आपको वर्डप्रेस में प्लगइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वर्डप्रेस के डेशबोर्ड में जाना पड़ेगा वहां आपको Plugin का ऑप्शन दिखाई देगा आपको Plugin के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको Add New Plugin पर Click करना होगा|
  • उसके बाद आपको डेशबोर्ड में काफी सारे अलग अलग प्रकार के plugin दिख जायँगे लेकिन आपको नई गूगल वेब स्टोरीज प्लगइन ऐड करने के लिए आपको Search ऑप्शन में Google Web Stories पर क्लिक करना होगा|
  • Google Web Stories सर्च करने के बाद आपको गूगल वेब स्टोरीज नाम का एक Plugin दिखाई देगा जिसे आपको Install Now पर क्लिक करना होगा!क्लिक करने के कुछ सेकेंड वेट करने के बाद आपका प्लगइन डाउनलोड हो जयेगा|
  • Google Web Stories Plugin डाउनलोड करने के बाद आपको उसे install करना होगा और इन्स्टाइल करने के बाद आपको उस प्लगइन को Activate करना होगा एक बार प्लगइन को एक्टिवेट करने के बाद आपको उसकी सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे जिसके बाद आप आसानी से Google Web Stories Plugin को यूज़ कर सकेंगे अब तक आप Google Web Stories Plugin WordPress में कैसे डाउनलोड करें के बारे में जान चुके होंगे अब हम आपको अब हम निचे आपको गूगल वेब स्टोरीज प्लगइन की सेटिंग और उन्हें किस प्रकार यूज़ करना है के बारे में बताएँगे|

Google Web Stories Plugin WordPress Setting कैसे करें?:

एक बार Google Web Stories Plugin WordPress में इनस्टॉल करने के बाद आपको बापस वर्डप्रेस के डेशबोर्ड में बापस जाना होगा वर्डप्रेस डेशबोर्ड में आपको Stories नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको अपने माउस का Hover वहां लेकर जाना है जैसे ही माउस वहां होवर करेगा (याद रहे की आपको वहां पर क्लिक नहीं करना है)आपके सामने उस Plugin के सभी ऑप्शन शो हो जायेंगे जिनमे से आपको सेटिंग पर क्लिक करना होगा| सेटिंग में जाकर आपके सामने गूगल वेब स्टोरीज की छोटी और सिंपल सी सेटिंग नजर आ जाएँगी|

वेब स्टोरीज की सेटिंग के डेशबोर्ड में आपको सबसे पहले Google Analytics का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको अपने गूगल Google Analytics का ट्रैकिंग नंबर डालना होगा अगर आप वर्डप्रेस में Plugin का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको गूगल साइट किट के साथ लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस लिंक के साथ क्लीक करके अपने गूगल वेब स्टोरी को गूगल साइट किट के साथ जोड़ सकते हैं|

गूगल एनालिस्ट के साथ अपनी साइट के जोड़ने के बाद आपको अपने लोगो को अपलोड करना होगा गूगल अनलिस्ट के बिलकुल निचे आपको Publisher Logo का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ से आपको अपनी वेबसाइट का लोगो अपलोड करना है इसके बाद आपको इसके ठीक निचे डिफ़ॉल्ट लोगो जोड़ने का ऑप्शन आएगा यहाँ आप अपनी इच्छा से लोगो जोड़ सकते है यह लोगो आपकी वेब स्टोरीज की हर पोस्ट के साथ डिफ़ॉल्ट लोगो के रूप में अटैच हो जायेगा इसलिए आप अपनी इच्छा से इस लोगो को जोड़ सकते हैं|

Data Sharing Opt-in : 

डाटा शेयरिंग ऑप्शन आपको आपकी वेब स्टोरीज को शेयर करने और उसका रिकॉर्ड रखने के लिए पूछता है Data Sharing Opt-in आपकी स्टोरीज को शेयर करने में भी मदद करता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने स्टोरीज को ट्रैक कर सकते हैं|

Video Optimization : 

वीडियो ऑप्टिमाइजेशन में आपको आपकी स्टोरीज में प्रयोग की जाने वाली वीडियोस वीडियो जिनका साइज जो काफी बड़ी है है और उनको इंटरनेट पर एक्सेस करने में प्रॉब्लम आ सकती है ये ऑप्शन ऐसी कुछ वीडियो को आटोमेटिक प्टिमाइजेशन करके उनका साइज काम देगी| और इस ऑप्शन में उन वीडियो को आटोमेटिक स्टार्ट करने का ऑप्शन आता है जिससे की आपकी वेब स्टोरी की वीडियो आटोमेटिक प्ले हो जाएँगी जिससे कस्टमर को स्टोरी देखने में मदद मिलेगी और यूजर को वेब स्टोरी देखने में आनंद आएगा|

Video Cache :

वीडियो कैश के बारे में तो आप जानते ही होंगे उस ऑप्शन ओर टिक करने से आपकी वेबहोस्टिंग में वीडियो में प्रयोग होने वाले कैश को क्लियर किया जा सकेगा जिससे की आपकी होस्टिंग को काफी मदद मिलेगी और आपकी वेबसाइट पर लोड भी कम पड़ेगा और आपकी वेबसाइट की स्पीड भी काफी अच्छी रहेगी|

Stories Archives : 

स्टोरीज आर्काइव्ज में आपको आपकी बनायीं गयी स्टोरीज को आपकी वेबसाइट में के किस पेज पर या कैटेगरी में शो करना है इसके बारे में पूछता है आप इस ऑप्शन में अपने हिसाब से किसी किसी एक स्पेशल पेज बनाकर या किसी भी जगह इन स्टोरीज को दिखा सकते है और इसके लिए आपको जायदा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी आप आसानी से वेब स्टोरी बनाकर अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बड़ा सकते हैं| इस ऑप्शन में आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे जो DefaultCustomDisable है! आप इन सेटिंग के हिसाब से चुन सकते की आपको किस जगह अपनी वेब स्टोरी शो करनी है आप अपनी स्टोरी को हाईड भी कर सकते है या फिर आप कस्टम ऑप्शन से अपने किसी भी पेज को सेलेक्ट करके उसे सटोरिए पेज बना सकते हैं |

Monetization :

Monetization ऑप्शन में आप अपने गूगल एडसेन्स अकाउंट या किसी अन्य अकाउंट का कोड सब्मिट करके अपनी स्टोरीज पर गूगल एड्स चला सकते है और पैसे कमा सकते है इसमें आपको Google Adsense और Google Ad Manager का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आप अपनी इच्छा के अनुसार सिलेक्शन कर सकते हैं | और इस सेटिंग के साथ ही आपका गूगल वेब स्टोरी सेटिंग की पूरी सेटिंग पूरी हो जाती है आप आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी स्टोरी बना कर पब्लिश कर सकते है और पहले ही दिन से आप पैसे कामना स्टार्ट कर सकते है अब तक आप Google Web Stories Plugin WordPress Setting कैसे करें के बारे में जान चुके होंगे अब आप अपनी वेब स्टोरी बना कर पब्लिस कर सकते हैं|

Google web stories SEO कैसे करें?:

गूगल वेबस्टोरीज़ पर आप अपने ब्लॉग की स्टोरी बना सकते हैं और उस स्टोरी को आप पब्लिस कर सकते हैं। गूगल वेबस्टोरीज गूगल का काफी नया फीचर्स है जिसको अभी काफी कम लोग यूज करते हैं इसलिए अगर आप वेबस्टोरी का प्रयोग करने का प्लान कर रहे हैं तो ये काफी अच्छा अवसर है आपके पास अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का। गूगल वेबस्टोरीज को काफी पुश कर रहा है इसलिए आपको इस समय वेबस्टोरिज का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

Google web stories SEO गूगल वेब स्टोरी का SEO आप रैंक मैथ प्लगइन के द्वारा कर सकते है आप इस प्लगइन की मदद से अपनी स्टोरी के हैडिंग के अंदर कुछ SEO Word ऐड कर सकते है इसके साथ ही आप इन गूगल वेब स्टोरी की डिस्क्रिप्शन में भी कुछ वर्ड ऐड करके वेबस्टोरी का SEO आसानी से कर सकते है|

गूगल वेब स्टोरीज का उपयोग कैसे करे ?:

आप गूगल वेब स्टोरीज का प्रयोग Google web stories अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में काफी आसानी के साथ कर सकते है गूगल ने वेबस्टोरीज के लिए वर्डप्रेस प्लगिन लॉन्च किया है।

इस प्लगिन का प्रयोग करके आप अपनी वेब स्टोरीज को बना सकते हैं तो चलिए जानते है की कैसे वर्डप्रेस प्लगिन का यूज कर सकते हैं।

वर्डप्रेस प्लगिन का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाना होगा

  • उसके बाद आपको Google Web Stories plugin को Download करना होगा।
  • उसके बाद आपको सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा
  • वहां आपको अपने Google एनालिस्ट का ट्रैकिंग कोड डालना होगा
  • उसके बाद नीचे आपको अपनी वेबसाइट का लोगो अपलोड करना होगा
  • सेटिंग पूरी होने के बाद आपको Create New Stories पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने एक ब्लैक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा
  • अब आपको लेफ्ट साइड में Image के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • यहां से आप अपनी फोटो लाइब्रेरी में से कोई फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं
  • या आप न्यू फोटो भी अपलोड कर सकते हैं
  • इसके बाद आपको इसपर टेक्स्ट लिखना होगा
  • आप लिखे गए टेक्स्ट के अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं
  • आप टेक्स्ट के फॉन्ट और उसके स्टाइल को चेंज कर सकते हैं
  • आप टेक्स्ट के कलर को भी एडिट कर सकते हैं।
  • आप इसके सभी ऑप्शन को एक एक करके एडिट कर सकते हैं।
  • इस आर्टिकल से आप Google web stories के बारे में आप जान चुके होंगे|

Google Web Stories के फायदे:

  • आप स्टोरीज में दिए गए इमेज को नेविगेट कर सकते हैं यानी की आप उन इमेज को आगे पीछे कर सकते हैं।
  • आप दिए हुए पिक को टच करके रोक सकते है और अपनी इच्छा अनुसार फास्ट या स्लो पढ़ सकते हैं।
  • आप एक सिंगल स्लाइड में ही न्यू स्टोरी पर जा सकते हैं।
  • आप राइट साइड पर क्लिक करके Next इमेज पर जा सकते हैं।
  • या आप left साइड क्लिक करके Back इमेज पर जा सकते हैं।
  • आप राइट साइड पर Swipe करके अगली स्टोरी पर जा सकते हैं।
  • या आप लेफ्ट साइड पर Swipe करके पिछली स्टोरी पर जा सकते हैं।
  • आप नीचे दिए शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करके उस स्टोरी को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने प्रश्न:

1. गूगल वेब स्टोरीज कैसे वर्क करता है?

गल वेब स्टोरीज गूगल में काफी जल्दी इंडेक्स होता है Google Web Stories Google Discover के साथ साझा करता है और आपकी स्टोरी को डिस्कवर में लेके जाता है जिससे आपके पेज या आपकी स्टोरी पर ज्यादा व्यू आते हैं और आपकी वेबसाइट जल्दी ग्रो करती है |

2. क्या Google Web Stories की फोटो मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं

जी हां आप अपनी फोटो को एडिट करने के बाद उन्हें ऑफलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं |

3. Google Web Stories AMP क्या है

Google Web Story AMP Google का Tool है जब इस टूल को लॉन्च किया गया था उस समय इस टूल का नाम AMP Web Stories था इस टूल का मकसद लोगो को स्टाइलिश तरीके से जल्दी से जल्दी कम शब्दों में पूरी जानकारी प्रोवाइड कराना।

4. Google Web Stories में Video कैसे लगाएं ?

आप 15 सेकेंड तक की शॉर्ट वीडियो का प्रयोग गूगल Web Stories में यूज कर सकते हैं इसके लिए आप गूगल द्वारा प्रीमेड वीडियो का प्रयोग कर सकते हैं

5. Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं

आप Google Web Stories से सुंदर सुंदर और आकर्षक स्टोरीज बना कर आप Affiliate मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
आप अपनी वेबसाइट के लिए ज्यादा ट्रैफिक बड़ा कर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।
आप वेब स्टोरीज पर भी एडसेंस का एप्रूवल ले सकते हैं।
आप अपनी स्टोरी से किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
आप स्टोरीज को YouTube, Instagram ऐप पर पोस्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here