Google Pay Customer Care Toll Free Number

Google Pay Customer Care Toll Free Number- आजकल Google Pay ग्राहक अधिक परेशान हो रहे हैं। क्योंकि, Google Pay customer care service से संपर्क करना बहुत मुश्किल हो गया है। कोरोना प्रतिबंधों के कारण, Google pay के पास आपके कॉल में उपस्थित होने के लिए कम लोग हैं।

इस बीच इसने चैट विकल्प को भी निष्क्रिय कर दिया है। मुझे उम्मीद है, जल्द ही, आप सभी चार तरीकों से Google pay हेल्पलाइन से संपर्क कर सकेंगे। वैसे अब कम लोगों को पैसे के गैर-क्रेडिट के मुद्दे का सामना करना पड़ रहा है।

आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की आप Google Pay Customer care contact number से कैसे उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं।

जैसा की गूगल ने भी काफी सिक्योर फीचर्स का उपयोग किया है। जिससे यूजर्स के ट्रांजैक्शन काफी फास्ट सिक्योर तरीके से होते हैं। इसके साथ ही गूगल पे में यूजर्स किसी भी ट्रांजक्शन को करने से पहले सामने वाले से चैटिंग वगैरह भी कर सकता है। जिसे काफी कुछ हेल्प मिल जाती हैं।

Online बिजली का बिल कैसे भरे जानिए पूरी जानकारी

Google ने साल 2017 में मोबाइल पेमेंट सेगमेंट के मार्केट में एंट्री की और Google Tez के नाम से एक ऐप लॉन्च किया, जिसका नाम कुछ वक्त पहले बदलकर Google Pay कर दिया गया। इस ऐप की मदद से आप आसानी से पैसे भेजने के अलावा पैसे पा सकते हैं और बिल आदि का पेमेंट भी कर सकते हैं। … कहने का मतलब है कि Google Pay बड़े की काम का ऐप है।

Google Pay Customer Care Toll Free Number India

Google Pay का उपयोग करते समय आने वाली समस्याओं का समाधान प्रदान करने के लिए गूगल द्वारा Google Pay Customer Care Toll Free Number की व्यवस्था की गई है। जिन पर कॉल करके कोई भी यूजर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकता है। Google Pay Customer Care Toll Free Number नंबर सातों दिन और 24 घंटे ओपन रहते हैं। आप कभी भी किसी भी समस्या के लिए आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Google Pay (Tez) Toll-Free Helpline Number is : 1800 419 0157

जब भी आप Google Pay में कस्टमर केयर नंबर को इंटरनेट पर खोजें या, फिर आप उसमे कॉल करने की कोसिस करें तो यद् रखें की कस्टमर केयर का नंबर हमेशा 1800 से स्टार्ट होता है, और इसमें फ़ोन करने के पैसे नहीं लगते हैं।

अगर आपसे कोई भी फ़ोन करके बोले की वो गूगल पे से बोल रहें हैं, या और किसी बैंक से बोल रहे हैं, और वो आपका अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, या UPI PIN जानना चाहते हैं, तो आप उन्हें कभी भी ये सब चीज़ें न बताएं, क्यू की वो ये सब चीज़ें पूछते ही नहीं हैं।

Chat से google pay customer care support कैसे करें।

अगर आप दिए गए कांटेक्ट नंबर से कस्टमर केयर नंबर से कांटेक्ट नहीं कर पा रहें हैं, तो आप google pay ऐप में customer care से चैट या ईमेल पर बात कर सकते हैं, और उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं। निचे जानिए कैसे google pay app customer care से contact करें।

1- सबसे पहले अपनी google pay एप्लीकेशन को, ओपन करें, और फिर आपको वहां पर आपकी प्रोफाइल जहाँ पर आपकी फोटो लगी होगी, वहां पर क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Google Pay Customer Care Toll Free Number

2- जब आप अपनी प्रोफाइल में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक और पेज ओपन, होगा वहां पर आपको, आपके अकाउंट की जानकारी दिखाई, देगी, अब आपको सबसे निचे जहाँ पर Help and Feedback लिखा हुआ होगा, वहां पर क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Google Pay Customer Care Toll Free Number

3- जब आप Help and Feedback में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने बहुत सारे हेल्प वाले आर्टिकल या वीडियो ओपन होजाएंगे, अब आपको सबसे निचे जाना है, जहाँ पर लिखा होगा, Get help वहां पर क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Google Pay Customer Care Toll Free Number

4- Get help में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक support पेज ओपन होगा, अब यहाँ पर आपको Contact Us वाले ऑप्शन में क्लिक करने है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Contact Us में क्लिक करने के बाद अब आप कस्टमर केयर से chat से या email के जरिए, बात कर सकते हैं। और आपको वहां पर जल्दी से जल्दी कांटेक्ट किआ जाएगा। और आपकी समस्या को सुलझाया जाएगा।

आप चाहें तो गूगल पे पर आने वाली समस्याओं का समाधान प्राप्त करने के लिए आप गूगल फोरम द्वारा संपर्क कर सकतें हैं। और उनकी मदद ले सकते हैं। यहाँ पर आपको कई तरह के सवालों का जवाब पहले से ही मिल जाएंगे। और यदि आप की ऐसी कोई समस्या है। जिसका जवाब पहले से फोरम पर नहीं दिया गया है। तो आप नीचे बताए गए तरीके से आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

कभी-कभी इंटरनेट ना चलने के कारण भी SMS प्राप्त करने और अकाउंट वेरीफाई होने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप अपना इंटरनेट भी चेक करें। यदि आपका इंटरनेट काफी स्लो है। तब भी आपको दिक्कत आ सकती हैं। इसलिए आप कोई और वेबसाइट ओपन करके चेक कर लें। कि क्या आपका इंटरनेट सही तरीके से चल रहा है। इंटरनेट से तरीके से नहीं चल रहा है। तो आप अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके फिर से स्विच ऑन करें।

इसके साथ ही यदि आपको तेज मोड के माध्यम से किसी भी बगल वाले व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं। और आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है। तो आप चेक करें – जहां से आप तेज मोड का उपयोग कर रहे हैं।

वहां पर ज्यादा शोर शराबा तो नहीं हो रहा है। या फिर ज्यादा भीड़भाड़ तो नहीं है। क्योंकि गूगल कुछ स्पेशल साउंड सिग्नल का उपयोग कर के ही पास के किसी अन्य यूजर्स से संपर्क कर पाता है। इसलिए ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको किसी शांत जगह पर ही इसका उपयोग करना चाहिए।

इसमें आपको signup करने के लिए ना ही कोई आधार card चाहिए ना कुछ ID proof. आपको अपना Mobile Number डालके OTP के जरिए Verify करना है.

इसके बाद जो Mobile Number Bank में link है. वो number डालके आप Bank से Link कर सकते हैं. आपको एक बात याद रहे Bank को Link करने के लिए आपका Mobile Number Bank में Registered होना जरुरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here