Google Maps Live Train Status

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भारत में अपने google maps में एक नया फीचर लाया है, जिसमे अब आपको आपके ट्रैन का Live running status मिल जयेगा, और आपको किसी और एप्लीकेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी. भारतीय रेलवे के लिए लाइव ट्रेन की स्थिति प्राप्त करें, और मिश्रित-मोड आवागमन सुझाव प्राप्त करें जो अब ऑटो-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन को जोड़ती है।

Google maps अब उपयोगकर्ताओं को यह जानने में मदद कर सकते हैं कि उनकी ट्रेन वास्तविक समय लाइव रनिंग स्टेटस क्या है, और ट्रैन कब आने वाली है। इस फीचर्स को ‘व्हेयर माय ट्रेन’ (Where is My train ) ऐप के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है, जिसे Google ने 2018 में खरीदा था।

जिससे अब आप Google Maps Live Train status डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन में google maps में देख सकते हैं. google Maps के इस नए फीचर्स से अब बस से यात्रा करने का औसत समय, ट्रेन का लाइव स्टेटस और नजदीकी ऑटो रिक्शा स्टैंड के बारे में सटीक जानकारी यूजर को मिलेगी।

कैसे देखे Google maps मे लाइव ट्रेन स्टेटस?

Step 1:- सबसे पहले आपको अपने Smartphone मे Google Maps की ऐप्प को install करना होगा। और अगर आपने ऐप्लिकेशन को पहले से install किया हुआ है, तो उसे एक बार अपडेट करले।

Step 2:- ऐप्प अपडेट करने के बाद ओपेन करें। अब सर्च बॉक्स मे आप अपनी ट्रेन सर्च कर सकते हैं। Search box मे अपनी ट्रेन सर्च करें। या फिर search box मे Train लिखे और सर्च करे।

Step 4:- अब आपको आपका नजदीकी station select करना है। और उसपर क्लिक करना है। जैसे ही आप station मे क्लिक करेंगे तो आपको ट्रैन्स की लिस्ट दिखाई देगी, वहाँ पर आपको आपकी ट्रेन सलेक्ट करना है।

अब आप अपनी ट्रेन देख सकते हैं। आप Search box मे अपनी ट्रेन का नाम या स्टेशन का नाम डालकर भी ट्रेन का स्टेटस देख सकते हैं।

अब सायद आपको समझ आगया होगा, की Google Maps Live Train Status कैसे देखते हैं। अगर आपको कोई चिज हो जो समझ मे नही आई हो तो आप हमसे निचे दिये गये comment box मे पुछ सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here