Gmail Account Kaise Banayen: Gmail एक एक प्रकार की ईमेल सेवा है जिसे Google द्वारा प्रदान किया गया है। इसका उपयोग आप इलेक्ट्रॉनिक संदेश भेजने, प्राप्त करने और इलेक्ट्रॉनिक रूप से सुरक्षित या संगृहीत करने के लिए कर सकते हैं। यह एक दुनिया का सबसे अधिक लोकप्रिय ईमेल प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आप अन्य यूजर या लोगों के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से संवाद कर पाते हैं ।
जरूर पढ़ें
- “Gmail Account कैसे बनाएँ: सरल और आसान गाइड”
- “Gmail से Email भेजने की पूरी प्रक्रिया: एक सरल मार्गदर्शिका”
- “Gmail पासवर्ड बदलने का आसान तरीका – हिंदी में पूरी जानकारी”
- ईमेल में फाइल कैसे अटैच करें ? Email me file kaise attach karen
Gmail पर अकाउंट बनाने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं सभी सेटप्स को फॉलो करें और आसानी से अपना अकॉउंट बनायें :
- Gmail वेबसाइट पर जाएं: Gmail की ऑफिसियल वेबसाइट जाने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र पर gmail सर्च करें या इस लिंक https://www.gmail.com/ के माध्यम से जाएँ
- मांगी हुयी जरुरी जानकारी दर्ज करें:
- यहाँ पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जहां आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी:
- पहला नाम और अंतिम नाम (First Name और Last Name)
- यहाँ पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जहां आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी:
3. उपयोगकर्ता नाम (Username): यह आपका Gmail का ईमेल पता होता है यह यूनिक होता है और इंटरनेट की दुनिया में इसे आप अपना पता भी कह सकते हैं (जैसे yourname@gmail.com)।
4. पासवर्ड (Password): आपको एक सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए जिसे कोई अनुमान लगाकर आपकी आईडी को ओपन न कर सके
5. अगला (Next) पर क्लिक करें: सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद, “Next” बटन पर क्लिक करें।
6. फोन नंबर और रिकवरी ईमेल जोड़ें: आप अपना खुद का एक दूसरा वैकल्पिक एवं ईमेल आईडी जरूर दर्ज करें | पासवर्ड भूल जाने एवं सुरक्षा की दृष्टी से यह आपको उपयोगी होता है |
7. व्यक्तिगत जानकारी भरें: व्यक्तिगत जानकारी में कुछ और जानकारी आप ली जाती है जैसे की जन्मतिथि, लिंग (Gender) आदि
8. सत्यापन (Verification): कभी भी आप इंटरनेट में में कहीं भी साइनअप करते हैं तो उनकी अपनी अपनी सेवा शर्ते होती हैं ठीक इसी प्रकार गूगल की भी सेवा शर्ते और गोपनीयता नीति होती है जिसे आपको पढ़ना चाहिए इसके बाद “I Agree” बटन पर क्लिक करें |
9. साइन अप प्रक्रिया पूरा करें: साइन उप प्रक्रिया पूरा करते ही आपका जीमेल अकाउंट बन जायेगा|
अब आप अपने Gmail खाते का उपयोग करके ईमेल भेजने, प्राप्त करने और Google की अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।
[…] नहीं जानते हैं तो आप हमारी पोस्ट ईमेल अकाउंट कैसे बनाएँ पर क्लिक करें या की आप सीधे जी-मेल (gmail) […]
[…] है इसके बारे में बेसिक जानकारी एवं जी-मेल अकाउंट कैसे बनाएँ पोस्ट के माध्यम से हमने ईमेल के बारे […]
[…] ईमेल आइडी नहीं है तो इसे छोड़ दें याकि ईमेल अकाउंट कैसे बनाएँ पर क्लिक […]
Please Mera Gmail account bhul gyi hu use send Kar de