GFMS PORTAL ATITHI SHIKSHAK AAVEDAN PROCESS: शासकीय विद्यालयों में आतिथि शिक्षक पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक व्यवस्था हेतु GFMS पोर्टल पर जिन आवेदकों के पास सत्यापित स्कोर कार्ड एवं ई केवाईसी की गई है वह स्वयं के लॉगिन का प्रयोग कर जीएफएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन शाला विकल्प चयन की कार्रवाई कर सकेंगे अतः अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक आवेदक अतिथि शिक्षक पोर्टल पर शाला के चयन हेतु निम्न अनुसार कार्रवाई करें|
आवेदक द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर शाला विकल्प चयन हेतु की जाने वाली कार्यवाही :
- GFMS पोर्टल पर लॉगिन करना:
- आवेदक जिनके पास सत्यापित स्कोर कार्ड उपलब्ध है एवं आधार की केवाईसी है वह लिंक जीएफएमएस पोर्टल का प्रयोग कर लॉगिन करें
- लॉगिन में समस्या होने पर या पासवर्ड भूल जाने पर एमशिक्षा मित्र के माध्यम से रेस्ट करें|
2. Guest Faculty Counseling मेनू पर जाएं :
- आवेदकों को Guest Faculty Counseling मेनू में ही बारी बारी से काम करना है जो की ये हैं 1. Upload Profile Photo 2. Check My Vacancies 3. Register Choice for Counseling 4. Print Choice Filled Details
3. Upload Profile Photo:
- अतिथि शिक्षक को सर्वप्रथम अपनी प्रोफाइल प्रदर्शित होगी जिसमें वह अपनी फोटो अपलोड करेंगे अपलोड फोटो का साइज 300 कब से अधिक नहीं हो
- फोंट अपलोड हेतु सर्वप्रथम Guest Faculty Counseling में क्लिक करने पर Upload Profile Photo ऑप्शन का चयन करें|
4. Check My Vacancies ऑप्शन पर जाएं :
- आवेदक Guest Faculty Counseling ऑप्शन का चयन कर Check My Vacancies में के माध्यम से आवेदक के स्कोर कार्ड में उपलब्ध पैनल के आधार पर व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे
- अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियां जीएफएमएस पोर्टल पर आवेदक के लॉगिन पर जिलेवार, ब्लॉक बार, पैनल बार प्रदर्शित होगी जिसमें अतिथि शिक्षक रिक्ति कोड एवं रिक्तियाँ की संख्या भी प्रदर्शित होगी
5. Register Choice for Counseling:
- आवेदक शाला विकल्प चयन करने हेतु अतिथि शिक्षक रिक्ति कोड को दर्ज करें|रिक्ति कोड की जानकारी दर्ज करने के उपरांत विद्यालय एवं संबंधित रिक्ति के पैनल की जानकारी प्रदर्शित होगी |
- शाला विकल्प चयन करने हेतु आवेदकों को विकल्प चयन हेतु कोई समय सीमा निश्चित नहीं है अतः आवेदक अधिक से अधिक संख्या में शाला विकल्प का चयन करें|
- आवेदक द्वारा शाला विकल्प चयन करने के उपरांत जानकारी में त्रुटि होने पर त्रुटिपूर्ण शाला के विकल्प को डिलीट कर सकेंगे किंतु आवेदक शाला विकल्प चयन की जानकारी लॉक करने के उपरांत जानकारी में किसी भी तरह का संशोधन नहीं कर सकेंगे
विशेष निर्देश :
- शाला विकल्प चयन की कार्रवाई सावधानी पूर्वक करें जानकारी एक बार लॉक होने के पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा|
- यदि किसी आवेदक का एक से अधिक पैनल में स्कोर कार्ड है तो वह समस्त पैनल में शाला विकल्प का चयन कर सकेगा|
- पैनल शाला की प्राथमिकता के आधार पर शाला आवंटन होगा यदि किसी आवेदक का स्कोर कार्ड पैनल से SSS-1, SSS-2, SSS-3 तीनों का है तो आवेदक जिस पैनल में जिस स्कूल को प्राथमिकता देना चाहता है उसी क्रम में शाला विकल्प का चयन करना होगा उदाहरण के लिए किसी आवेदक का SSS-2 का एक स्कूल पहली प्राथमिकता है तथा SSS-1 का एक स्कूल दूसरी प्राथमिकता के रूप में चयन कर सकता है पैनल के साथ रिक्तियों का क्रम आवेदकों को निर्धारित करना होगा विद्यालय आवंटित आवंटन संबंधित के द्वारा दी गई शालाओं की प्राथमिकता के क्रम में होगा अर्थात् जिस शाला का gfms पोर्टलरिक्ति कोड प्राथमिकता क्रम में दर्ज करेंगे वही पैनल एवं रिक्ति में क्रम में आवंटित होगी|
- आवेदक द्वारा शाला विकल्प चैन की जानकारी दर्ज करने के उपरांत सबमिट एंड लॉक कर सकेंगे
सामान्य निर्देश
- आवेदक का किसी एक पैनल में विद्यालय आवंटन होने पर दूसरे पैनल में विद्यालय आवंटन नहीं होगा
- आवेदकों को यह सूचित किया जाता है कि वह अपनी सुविधा के अनुसार व्यक्तियों को पृथक से कागज पर लिख ले एवं प्राथमिकता क्रम निर्धारण करने के उपरांत ही प्रविष्टि करें जैसे-जैसे विद्यालय की प्रविष्टि करेंगे उसी के आधार पर उसी के अनुसार प्राथमिकता निर्धारित होती जाएगी
- अतिथि शिक्षक हेतु रिक्तियां परिवर्तनशील होगी जैसे नवीन शिक्षण की स्थापना स्थानांतरण उच्च पद प्रभाव सेवानिवृत्ति नृत्य एवं अन्य कारण से अतः किसी व्यक्ति विशेष पर अतिथि रखे जाने की बाध्यता नहीं होगी इस हेतु अतिथि शिक्षक कोई क्लेम दर्ज नहीं कर सकेंगे|
- विद्यालय में नियमित शिक्षक की पदस्थापना होने पर अतिथि शिक्षक की सेवाएं स्वतः ही समाप्त होगी|
- विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के समय पोर्टल पर प्रदर्शित व्यक्ति के विरुद्ध ही जॉइनिंग की रिक्वेस्ट शाला प्रभारी को पोर्टल के माध्यम से की जाएगी|
महत्वपूर्ण आदेश / सर्क्युलर
शैक्षणिक सत्र 2024-25 मे शासकीय विद्यालयों मे रिक्त पदों के विरूद्ध आवेदकों हेतु शाला विकल्प चयन के संबंध में CLICK HERE