गाड़ी नंबर से गाड़ी की पूरी Details निकालें:-
जी हाँ दोस्तों गाड़ी नंबर से गाड़ी की पूरी जानकारी ली जा सकती है मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग की http://www.mptransport.org ये आधिकारिक वेबसाइट है जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड की भी गाड़ी की पूरी जानकारी ली जा सकती है जैसे वाहन मालिक का नाम पता, चेचिस नंबर,इंजन नंबर,गाड़ी का मॉडल, कंपनी आदि अन्य प्रकार की गाड़ी से सम्बंधित लगभग सभी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं ।इसके लिए बस आपको एक छोटी से प्रोसेस को फॉलो करना होगा जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है ।
मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट की इस वेबसाइट के माध्यम से परिवहन सम्बंधित लगभग सभी जानकारियां और सुविधाएँ प्राप्त की जा सकती हैं जैसे ऑनलाइन टैक्स पेमेंट, लाइसेंस आवेदन, लाइसेंस रिन्यूवल आदि जिसकी जानकारी हम आपको आगे आने वाले आर्टिकल में देंगे ।
गाड़ी की पूरी Details निकालने की प्रक्रिया:-
STEP 1: पूरी जानकारी के लिए आपको मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mptransport.org पर जाना होगा |होम पेज पर लेफ्ट साइड आपको e-Seva नाम से लिंक मिलेगी आप इस e-Seva लिंक पर क्लिक करें ।
STEP 2: इसके पश्चात आप नीचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट के अनुसार
Vehicle Registration Search लिंक पर क्लिक करें ।
STEP 3: इस प्रकार आपके सामने Vehicle Registration Search पेज ओपन होगा जहाँ पर तीन सर्च विकल्प दिए गए हैं आप अपनी सुविधानुसार सर्च विकल्प का उपयोग करके गाड़ी की जानकारी निकाल सकते हैं ।
STEP 4:आप आप पाएंगे की सर्च किये नंबर के बारे में कुछ जानकारी आपको स्क्रीन में मिलेगी अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर की लिंक में क्लिक करें
क्लिक करते ही गाड़ी से सम्बंधित साडी जानकारी आपकी स्क्रीन में होगी । यदि आप चाहे तो इसका प्रिंट भी ले सकते हैं |ये प्रक्रिया पूरी तरह लीगल है और पब्लिक यूज़के लिए है