Fino Payment Bank CSP:-

Fino Payment Bank CSP– फिनो बैंक(Fino Bank) एक बैंकिंग सर्विसेज कंपनी है इस कंपनी ने पिछले दस वर्षों में, भारत के 28 राज्यों में 499 जिलों में 25000 से अधिक ब्रांच के साथ 100 मिलियन से अधिक ग्राहकों को बैंकिंग सर्विसेज प्रदान की है | यह कंपनी बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रदान करती है जैसे ; Current Account Opening, Savings Account Opening, Shubh Savings Account, Domestic Money Transfers, International Money Transfer, Aadhaar Enabled Payment System (AEPS), Cash at Point of Sale(POS), Micro ATM, Bill Payments, Mobile / DTH Recharge, Cash Management Services (For Multiple Clients), Health Insurance, Motor Insurance, आदि |

Fino Payments Bank Ltd, FINO PayTech Ltd. की एक subsidiary कंपनी है जिसे प्राइवेट बैंकिंग लाइसेंस के तहत बैंक के रूप में 4 अप्रैल, 2017 को Fino Payment Bank Ltd. नाम से चालू किया गया था और आज यह इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है और अपने ग्राहकों को बहुत अच्छी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है |

Fino Bank की CSP क्या है:-

Fino Payment Bank CSP, बैंक की मिनी ब्रांच होती है जंहा पर सभी बैंकिंग सर्विसेज मुहैया कराई जाती हैं जैसे ; बैंक खाते में पैसे को जमा कर सकते हैं और बैंक खाते से पैसे को निकाल सकते हैं और बिल पेमेंट, बीमा भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग लोन की सेवाएं, सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट, ऐसी सभी सर्विसेज दी जाती है ये csp (Customer Services Point) ग्रामीण व शहर के उन इलाको में ओपन किया जायेगे जंहा पर बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड नही हो रही है और वंहा बैंकिंग सर्विसेज की बहुत ज्यादा जरुरत है | और कोई भी person थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ Fino Payment Bank CSP ले सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है |

Fino Payment Bank Csp के लिए पात्रता:-

  • आवेदक जहा बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है आप उस क्षेत्र के निवासी होने चाहिए|
  • Fino Payment Bank Csp Agent बनने के लिए आप की उम्र 18 साल या इससे अधिक की होनी चाहिए |
  • आवेदक कम से कम 12th पास होने चाहिए |
  • Applicant के पास बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए |
  • फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट बनने के लिए आपके पास आप की दुकान होनी चाहिए |
  • आपके पास एक लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए |
  • आवेदक  IIBF Institute से Business Corespondent Exam. में पास होने चाहिए |
  • Applicant के पास पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए |
  • आपके पास 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए |

फिनो बैंक की CSP खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • दो पासपोर्ट फोटो (Two passport photos)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
  • बिजली बिल, राशन कार्ड (Electricity bill, ration card)
  • निवासी पता प्रमाण पत्र (Resident address certificate)
  • जहाँ आप Csp खोल रहे है उस दुकान के पते का प्रमाण पत्र

Fino Payment Bank CSP पर उपलब्ध सुविधाएँ:-

  • खाता खुलवाना
  • नकद निकासी
  • नकद जमा
  • मिनी स्टेटमेंट
  • बैलेंस पूछताछ
  • मनी ट्रांसफर
  • अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर
  • खाता खोलना: वर्तमान और बचत खाता
  • आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस)
  • प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर नकद
  • बिल भुगतान
  • मोबाइल / डीटीएच रिचार्ज
  • नकद प्रबंधन सेवाएं (एकाधिक ग्राहक)
  • यात्रा बुकिंग (एयर / रेल / होटल) |

Fino Payment Bank CSP खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे:-

Fino Payment Bank CSP
  • Home Page पर Merchant का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा वंहा Register का आप्शन मिलेगा |
Fino Payment Bank CSP
  • Register के आप्शन पर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
Fino Payment Bank CSP
  • Form के अन्दर सभी डिटेल भरे और Apply Now के ऊपर क्लिक करे |
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी  अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आपको इसका बीसी पॉइंट दे दिया जाएगा |

Fino Payment Bank CSP के अन्दर कमीशन :-

Input For VolumeParticular3K Model30K Model50k Model
Account OpenSaving Account101010
Account OpenCurrent Account202020
Account OpenSaving Account354040
Account OpenCurrent Account556060
TransactionCash Deposit0.1% Max 150.1% Max150.1%Max 15
TransactionCash Withdrawl0.1%Max 150.1%Max 150.1%Max 15
TransactionFund Transfer555
TransactionMATM0.20%0.30%0.35%
TransactionAEPS0.18%0.35%0.35%

फिनो बैंक की CSP के फायदे:-

Fino Payment Bank CSP का फ़ायदा उन लोगो के लिए है जिनके आस पास बैंक की सुविधा नही है और बैंक के काम के लिए दूर जाना पड़ता है क्योकि कियोस्क बैंकिंग किसी भी बैंक के लिए एक Branch के रूप में काम करता है |

  • मिनी बैंकिंग सबसे बड़ा फायदा बैंक नही जाना पड़ता है |
  • इससे बैंको में लगने वाली लम्बी लाइन भी कम हो गयी है |
  • CSP बैंकिंग के जरिये लोगो को रोजग़ार भी मिला है |
  • कोई भी व्यक्ति CSP Center को खोलकर आसानी से पैसे कमा सकता है |

Frequently Asked Questions (FAQ):-

Fino Payment Bank क्या है?

Fino Payment Bank एक वित्तीय सेवा प्रदाता बैंक है जहां पर आपको सभी प्रकार की बैंकिंग संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती है Fino Payment Bank रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त पेमेंट बैंक|

क्या है Fino Payment Bank CSP?

Fino Payment Bank CSP बैंक का एक छोटा रूप है| जहां पर आपको फिनो पेमेंट बैंक की सारी सेवाएं इसके मर्चेंट केंद्र के पास प्रदान की जाती हैं| अगर आप भी एक फिनो पेमेंट बैंक मर्चेंट बनते हैं तो आप भी फिनो पेमेंट बैंक की सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|

क्या Fino Payment Bank CSP में अकाउंट ओपनिंग कर सकते हैं?

जी हां अगर आप Fino Payment Bank CSP लेते हैं तो आपको यहां पर खाता खोलने की सेवा प्रदान की जाती है आप यहां पर Fino Payment Bank के अकाउंट खोल सकते हैं |

क्या Fino Payment Bank में खाता खोलने पर हमें पासबुक और डेबिट कार्ड दिया जाता है?

जी हां अगर आप Fino Payment Bank मैं अपना खाता खोलते हैं तो आपको एटीएम कार्ड और साथ में पासबुक भी प्रदान की जाती है |

Fino Payment Bank बीसी एजेंट एटीएम कार्ड और पासबुक किट कहां से प्राप्त करेंगे?

जब आप एक फिनो पेमेंट बैंक एजेंट बन जाते हैं तो आपको यह एटीएम ऑर्डर करनी होती है | किसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजना होता है | उसके बाद यह किट आपके एड्रेस पर कोरियर के माध्यम से भेज दी जाती हैं |

क्या हम Fino Payment Bank के साथ मिनी एटीएम मशीन लगवा सकते हैं|

जी हां अगर आप एक Fino Payment Bank Merchant बनते हैं तो आप अपनी दुकान पर इसका मिनी एटीएम डिवाइस लगवा सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here