EPFO Credits interest in 23.34 Crore Account:-

EPFO Credits interest– खाताधारकों के लिए खुशखबरी है | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 23.34 करोड़ खातों में 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज जमा की है | EPFO ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा की है |

पीएफ बैलेंस चेक करना काफी आसान है | यह काम चार तरीकों से किया जा सकता है | इन सभी तरीकों से आप चुटकियों में अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं | आप EPFO वेबसाइट और UMANG App के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं | इससे भी आसानी से आप Missed Call या SMS के द्वारा अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं | जानते हैं इन चारों तरीके के बारे में:-

Missed Call के जरिए:- EPFO Credits interest

  • पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी होगी |
  • मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें PF Balance की जानकारी प्राप्त होगी |

SMS के जरिए:- EPFO Credits interest

  • आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका UAN नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए |
  • रजिस्टर्डम मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा |
  • आपको बैलेंस से जुड़ी डिटेल्स हिंदी समेत अन्य किसी भाषा में चाहिए तो भाषा का तीन अक्षरों का कोड लिखना होगा | हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा |

UMANG App के जरिए ऐसे चेक करें अपना बैलेंस:-

अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें |
अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें |
टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं |
यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें |
यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें |

EPFO वेबसाइट के जरिए:-

  • EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें. in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें |
  • ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज in पर आ जाएंगे |
  • आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा |
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा |
  • यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा |

अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ सदस्य को EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर एसएमएस करना होगा | इसे अलावा खाताधारक 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल कर सकते हैं | ऐसा करते ही आपको पीएफ खाते की शेष राशि के विवरण के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाएगी | ईपीएफओ वेबसाइट के माध्यम से भी पीएफ बैलेंस पता किया जा सकता है | या फिर आप आप अपने यूएएन और ओटीपी के साथ लॉग इन करने के बाद उमंग ऐप पर जानकारी पा सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here