Email me file kaise attach karen:ईमेल का उपयोग हम इलेक्ट्रॉनिक मैसेज भेजने के लिए करते हैं लेकिन कई बार हमे कुछ फाइल्स जैसे वीडियो, ऑडियो या डॉक्यूमेंट फाइल्स भी भेजनी होती है। फाइल्स को कैसे अटैच करते हैं इस बारे में हम आपको जानकारी देते हैं इस पोस्ट में जी-मेल माध्यम से आपको ईमेल में फाइल अटैच करने की जानकारी देंगे की कैसे ईमेल में फाइल अटैच करते हैं| ईमेल कंपोज़ करते समय फाइल अटैच करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स का अनुसरण करें :
जरूर पढ़ें
- “Gmail Account कैसे बनाएँ: सरल और आसान गाइड”
- “Gmail से Email भेजने की पूरी प्रक्रिया: एक सरल मार्गदर्शिका”
- “Gmail पासवर्ड बदलने का आसान तरीका – हिंदी में पूरी जानकारी”
- ईमेल में फाइल कैसे अटैच करें ? Email me file kaise attach karen
ईमेल में फाइल अटैच करने के लिए सबसे पहले तो आपको यूजर नेम या ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करना होता है यदि आपने अभी तक अपना ईमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो इसे पढ़ें Gmail Account कैसे बनाएँ?
Email me file kaise attach karen
STEP 1:- ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करना होगा यदि आपने अभी तक अपना जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो यहाँ क्लिक करें | जीमेल अकाउंट लॉगिन करने के लिए सबसे पहले जीमेल की वेबसाइट पर जाएँ या मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करें
STEP 2 : अकाउंट ओपन होने के बाद आप कंपोज़ (compose) आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो आपके स्क्रीन पर आती है जिसमे आपसे प्राप्तकर्ता (Recipent) की ईमेल आईडी डालना जरुरी होता है जिसे आप कुछ डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं। अब डॉक्यूमेंट अटैच करने के लिए नीचे आप देखें सेंड बटन के साइड में क्लिप आइकॉन पर क्लिक करें।
STEP 3 :- पेपरक्लिप आइकान बटन में क्लिक करके संबंधित फाइल को सलेक्ट करें |
STEP 4:- अब ओपन (Open) बटन में क्लिक करें |यदि आप एक से अधिक फाइल करना चाहते हैं बारी बारी से सभी फाइल अटैच करते जाएँ या तो Ctrl (कंट्रोल) बटन को दबाए (Hold) रखें और सभी फाइल को लिंक करते जाएँ |
STEP 5 :- फाइल अटैच होने के बाद कुछ ऐसा स्क्रीन पर आता है जैसे हमने vinit नाम की फाइल अटैच की है Vinit.jpg फाइल का नाम है यदि आप इसे हटाना चाहते हैं तो X बटन पर क्लिक करें
STEP 6: एक बार सभी फाइल अटैच करने के बाद आप ईमेल सेंड कर सकते हैं। सेंड करते ही प्राप्त करता को आपके डॉक्यूमेंट प्राप्त हो जाएँ इस इस प्रक्रिया में मुश्किल से कुछ सेकंड लगते हैं|
नोट :- जी-मेल के द्वारा आप केवल 25MB साइज़ की फाइल ही भेज सकते हैं इससे ज़्यादा की फाइल भेजने के लिए Google Drive का प्रयोग करें
इस जानकारी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |हमारी पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें |