Email kya hai:-

आपने ईमेल के बारे मे बहुत सुना होगा जाहिर है बहुत से लोग ईमेल के बारे मे जानते होंगे पर बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिन्हे ईमेल के बारे में कुछ नहीं पता कि ईमेल होता क्या है इसका उपयोग क्या है तो आइये हम आपको ईमेल के बारे मे बेसिक जानकारी देते हैं |


ईमेल क्या है:-

ईमेल इलेक्ट्रॉनिक मेसेज भेजने का माध्यम है जिसे हम इलेक्ट्रॉनिक मेल भी कहते हैं यह कंप्यूटर नेटवर्क में प्रकाश की गति (light speed)से गमन (travel)करता है इससे हज़ारों किलो मीटर दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक मेसेज तुरंत भेज सकते हैं| बहुत सी कंपनी हैं जो की ईमेल की सर्विस प्रदान करती हैं उनमे से प्रमुख है जी-मेल (gmail) जो की पूरे वर्ल्ड मे सबसे अधिक उपयोग किया जाता है| जी-मेल के अलावा हॉटमेल (hotmail),रेडिफ्फमेल (rediff mail),याहूमेल (yahoo mail)भी ईमेल सर्विस प्रदान करती हैं|

Gmail Ka Password Kaise Change Karen | जी मेल का पासवर्ड कैसे बदलें


ईमेल सर्विस के उपयोग:-

आज के इस डिजिटल युग में ईमेल का उपयोग  लगभग सभी सरकारी,प्राइवेट, स्कूल,कॉलेज,बैंक,हॉस्पिटल,कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों भेजने में किया जाता है  आप भी अपने इलेक्ट्रॉनिक डॉक्युमेंट्स को भेजने मे या उनको ऑर्गनाइज़ करके रखने मे ईमेल  सर्विस का उपयोग कर सकते हैं यह सर्विस बेहद ही सरल और सुरक्षित है |


ईमेल सर्विस के लाभ:-

  • सबसे बड़ी और महत्तपूर्ण बात की यह बिल्कुल फ्री है |
  • दूसरी की इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान और सरल है |
  • और आप इसमें अपने इलेक्ट्रॉनिक डॉक्युमेंट्स जैसे फोटोस,मार्कशीट,आधारकार्ड,वोटरकार्ड  और मेसेजस आदि को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज़ करके रख सकते हैं|
  • इससे आपके समय और धन (Money) दोनों की बचत होती है और आपको फालतू मे परेशान भी नहीं होना पड़ता है|

इस जानकारी  को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं| आंगे की पोस्ट में हम आपको ईमेल अकाउंट कैसे बनाएँ की जानकारी देंगे|

17 COMMENTS

  1. […] ईमेल क्या है इसके बारे में बेसिक जानका… एवं जी-मेल अकाउंट कैसे बनाएँ पोस्ट के माध्यम से हमने ईमेल के बारे में चर्चा  की थी आज हम आपको ईमेल भेजने की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देंगे| की कैसे ईमेल भेजना है और ईमेल भेजते समय किन-2 बातों को  ध्यान में रखना है |ईमेल भेजना बिल्कुल चिट्ठी(Letter)भेजने जैसा है|इससे तो भलीभाँति वाकिफ़ होंगे कभी ना कभी आपने या आपके किसी अपने ने भी चिट्ठी भेजी होगी या प्राप्त की होगी |जैसे कोई लेटर  (चिट्ठी) या स्पीडपोस्ट भेजते समय  हमें पाने  एवं भेजने वाले का पता लिखते हैं ठीक वैसे ईमेल में भी होता है | […]

    • Email karne wale Ko aapka uplabdh Rahna jaruri nhi hota hai wo kisi bhi time mail kar Sakta hai fir bhi jab bhi aap online offline rahte hain Google hangout se pata chal jata hai

  2. सर आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है, इस जानकारी को पढ़ कर मुझे कुछ जानने को मिलाहै, सर आप इसी तरह अच्छा लिखते रहे और हमे जानकारी देते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here