Education Portal 3.0 TC PRINT: Education Portal 3.0 में अब टीसी प्रिंट करने की सुविधा प्रदान की गयी है, जैसे आपने किसी छात्र को विद्यालय से बाहर किया उसकी टीसी स्वतः ही जनरेट कर दी जाती है जिसका प्रिंट लेकर आप छात्र को दे सकते हैं | उक्त टीसी को छात्र अपने नए विद्यालय में देगा तभी छात्र का प्रवेश मान्य किया जावेगा |
मान लीजिये आप छात्रों का प्रमोशन कर चुके हैं तब भी आप छात्र की टीसी छात्र के मांग करने पर ऑनलाइन Education Portal 3.0 पोर्टल के माध्यम से जनरेट कर सकते है | टीसी जनरेट करने के पश्चात रिपोर्ट में जाकर टीसी प्रिंट की जा सकती है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं |

Education Portal 3.0: TC जारी कैसे करें
STEP 1: जैसा की आप सभी परिचित हैं शिक्षक सम्बन्धी सभी विद्यालयीन कार्य Education Portal 3.0 की माध्यम से किये जाने हैं इसलिए टीसी प्रिंट करने के लिए और टीसी जारी करने के लिए भी आपको Education Portal 3.0 में ही जाना होगा
Education Portal 3.0 में आईडी पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें पासवर्ड में कोई समस्या है तो इस लेख को पढ़ें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें |
STEP 2: लॉगिन करें स्क्रीन पर डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमें Student Directory लिंक में Generate Transfer Certificate पर क्लिक करें

STEP 3: अब आपको जिस छात्र की टीसी जारी करनी है उसकी समग्र आईडी अंकित करें | समग्र आईडी दर्ज कर सर्च करते ही उक्त छात्र की सम्बंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जावेगी जहाँ आप आपको छात्र के बारे में कुछ टिप्पड़ियां लिखनी होती है सभी जरुरी जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें | इस प्रकारी आप किसी भी छात्र जी टीसी ऑनलाइन जारी कर सकते हैं जो आपके विद्यालय में दर्ज है |
Education Portal 3.0: TC प्रिंट कैसे करें
टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) जारी होने के बाद छात्र को टीसी की हार्ड कॉपी विद्यालय द्वारा दी जाती है जिसके लिए आपको Education Portal 3.0 पोर्टल में ही सुविधा प्रदान की गयी है यदि आप लॉगिन हैं तो डैशबोर्ड में ही REPORT सेक्शन में Issued Transfer Certificate विकल्प का चयन करें | अन्यथा पुनः आईडी पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें
STEP 1 : टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) जारी होने के बाद REPORT में Issued Transfer Certificate विकल्प का चयन करें

STEP 2: अब आपको सत्र का चयन करते हुए छात्र की कक्षा का चयन करना होगा जिसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट आप प्रिंट करना चाहते हैं और सर्च बटन पर क्लिक करें | अब स्क्रीन पर आप देखेंगे की उक्त कक्षा के सभी छात्रों की सूचि आपकी स्क्रीन पर होगी जिसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किया गया है

STEP 3: अब उस छात्र के सामने PRINT वाली बटन पर क्लिक करें जिसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट आप प्रिंट करना चाहते हैं इस प्रकार आप बारी से सभी छात्रों टीसी जारी कर प्रिंट ले सकते हैं साथ अपने छात्रों को ऑनलाइन टीसी प्रदान कर सकते हैं
