Education Portal 3.0 Student Account Update: Education Portal 3.0 में में सभी शैक्षणिक जानकारी फीड की जाती हैं हम हर दिन नए लेख के माध्यम से आपको जानकारी देने का प्रयास करते हैं आज के इस लेख में छात्रों के अकाउंट दर्ज करने की जानकारी दे रहे हैं | जैसा की आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार पात्र छात्रों को पढाई हेतु कुछ न कुछ आर्थिक सहायता प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है | जैसे गणवेश, मध्यान्ह भोजन हेतु या अन्य कई प्रकार की राशि प्रदान की जाती | यह प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से छात्रों के सीधे खाते में प्रदान की जाती है जिसके लिए छात्रों का खाता पोर्टल में दर्ज करना जरुरी होता है| तो चलिए शुरू करते हैं पोर्टल में अकाउंट कैसे दर्ज या अपडेट करेंगे |

बैंक खाता फीड करने हेतु आवश्यक जानकारी

  • छात्र की समग्र आईडी
  • छात्र का नाम
  • बैंक खाता (बैंक पासबुक)
  • खाताधारक का नाम

Education Portal 3.0 Student Account Update

STEP 1:  Education Portal 3.0 Login: सबसे पहले तो Education Portal 3.0 पोर्टल में जाएँ और शाला प्रभारी DISE कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से भी लॉगिन किया जा सकता है | PROFILE UPDATE करने के लिए आपको डाइस कोड एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होगा यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो इस लेख का अनुकरण करें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें |

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आपके विद्यालय का डैशबोर्ड पोर्टल में ओपन होता है जहाँ पर पोर्टल द्वारा विद्यालय को प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं की सूचि होती है |  मैपिंग जो की छात्र से सम्बंधित है अतएव लॉगिन उपरांत Student Directory में क्लिक करना है | स्टूडेंट डाइरेक्टरी में छात्र से सम्बंधित कई विकल्प मिलते हैं जिसमें से Account Details Update का उपयोग अकाउंट अपडेट करें |

STEP 3: Account Details Update में छात्र की समग्र आईडी अंकित करें जिसका नया बैंक खाता आप अपडेट या दर्ज करना चाहते हैं | उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें|

STEP 4: समग्र आईडी दर्ज करते ही छात्र की बेसिक जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले होती हैं साथ ही नीचे सेक्शन में बैंक अकाउंट दर्ज करने के लिए कहा जाता है | जिन छत्रों का अकाउंट पहले से फीड होता है अकाउंट नंबर बैंक की जानकारी भी डिस्प्ले होती है | अब आप नया अकाउंट जो दर्ज करना चाहते है दर्ज करें और अपडेट करें |

इन्हे भी पढ़ें :-
Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें
Education Portal 3.0: क्लास प्रमोशन कैसे करें
Education Portal 3.0 में छात्रों की मैपिंग कैसे करें
Education Portal 3.0: स्कालरशिप फीडिंग या प्रोफाइल अपडेशन कैसे करें
पुस्तक वितरण : एजुकेशन पोर्टल 3.0 में पुस्तक वितरण कैसे करना है
Education Portal 3.0 में छात्रों की जानकारी में सुधार कैसे करें
Education Portal 3.0: TC जारी एवं प्रिंट कैसे करें
Education Portal 3.0 में छात्रों के बैंक खाता कैसे अपडेट करें
Education Portal 3.0: साइकिल वितरण, वेरिफिकेशन एवं चेचिस नंबर अपडेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here