EDUCATION PORTAL 3.0 MAPPING PROCESS: नव प्रवेशित छात्रों को पोर्टल में जोड़ने की प्रक्रिया को मैपिंग कहा जाता है जिसके लिए अब आपको Education Portal 3.0 में जाना होता है जैसे की पूर्व में शिक्षा पोर्टल के माध्यम से यह प्रक्रिया की जाती थी लेकिन अब यह प्रोसेस Education Portal 3.0 से होती है | छात्रों की मैपिंग हेतु छात्र की कुछ जानकारी आवश्यक होती है जैसे की दाखिला नंबर, छात्र की बेसिक जानकारी के साथ छात्र की फोटो जिसके आधार पर छात्र की मैपिंग की जाती है |

मैपिंग हेतु आवश्य दस्तावेज एवं जानकारी

  • छात्र की पासपोर्ट फोटो
  • समग्र आईडी
  • दाखिला नंबर (Scholar No)
  • मोबाइल नंबर
  • प्रवेश की तिथि
  • ऑनलाइन जाती TC (यदि छात्र कक्षा 1 के अलावा किसी कक्षा में प्रवेश ले रहा हो तब)
EDUCATION PORTAL 3.0 MAPPING PROCESS

Education Portal 3.0 में छात्रों की मैपिंग कैसे करें

STEP 1: Education Portal 3.0 में शाला डाइस कोड एवं पासवर्ड या शाला प्रभारी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करें | यदि आपको पासवर्ड भूल गया है या नहीं पता तो नया पासवर्ड बनाने के लिए इस लेख Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें को पढ़ें |

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आपके विद्यालय का डैशबोर्ड पोर्टल में ओपन होता है जहाँ पर पोर्टल द्वारा विद्यालय को प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं की सूचि होती है | मैपिंग जो की छात्र से सम्बंधित है अतएव लॉगिन उपरांत Student Directory में Detail Student Admission लिंक पर क्लिक करें | यहाँ पर प्रवेश दर्ज हेतु 2 विकल्प दिए गए हैं New Student Admission एवं Detail Student Admission. यदि आप कक्षा 1 में प्रवेश दर्ज कर रहे हैं तो New Student Admission विकल्प का चयन कर सकते हैं इसमें सीधे समग्र आईडी दर्ज करने पर या बिना समग्र के छात्र को दर्ज किया जा सकता है लेकिन किसी और कक्षा में प्रवेश कर रहे हैं तो इस विकल्प का प्रतोग न कर Detail Student Admission विकल्प का चयन करें|

EDUCATION PORTAL 3.0 MAPPING PROCESS

STEP 3: उक्त छात्र की समग्र आईडी दर्ज करें जिसकी मैपिंग आप पोर्टल पर करना चाहते हैं और सर्च बटन पर क्लिक करें |

STEP 4: सर्च करते ही एक फॉर्म ओपन होता है जिसमें छात्र की बेसिक, अकादमिक, बैंकिंग जानकारी मांगी जाती है और छात्र की फोटो अपलोड करना होता है , मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें और और वेरीफाई करते हुए सबमिट करें |

STEP 5: सफलता पूर्वक फॉर्म सबमिट होने के बाद छात्र की मैपिंग प्रक्रिया पोर्टल में पूरी हो जाती है आप मैपिंग सूचि विकल्प में जाकर मैप हुए छात्र की जानकारी ले सकते हैं | इस प्रकार आप सभी छात्रों की मैपिंग प्रक्रिया को पूर्ण करें |

इन्हे भी पढ़ें :-
Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें
Education Portal 3.0: क्लास प्रमोशन कैसे करें
Education Portal 3.0 में छात्रों की मैपिंग कैसे करें
Education Portal 3.0: स्कालरशिप फीडिंग या प्रोफाइल अपडेशन कैसे करें
पुस्तक वितरण : एजुकेशन पोर्टल 3.0 में पुस्तक वितरण कैसे करना है
Education Portal 3.0 में छात्रों की जानकारी में सुधार कैसे करें
Education Portal 3.0: TC जारी एवं प्रिंट कैसे करें
Education Portal 3.0 में छात्रों के बैंक खाता कैसे अपडेट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here