E-UPARJAN KISAN PANJIYAN 2022-23

E-UPARJAN KISAN PANJIYAN 2022- वर्ष 2022-23 के लिए गेहू खरीदी हेतु पंजीयन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को स्टार्ट कर दी गयी है किसान भाई जिसे गेहू खरीदी केंद्र में अपनी फसल को बिक्री हेतु ले जाना चाहते हैं जल्द से जल्द पंजीयन करा लें पंजीयन हेतु आवेदन आपके नजदीकी खरीदी केंद्र या की ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्र से करा सकते हैं या खुद भी ऑनलाइन इ-उपार्जन एप्लीकेशन के माध्यम से या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं

MP e-Uparjan: गेहूं खरीदी केंद्र में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन पंजीयन नवीनीकरण हेतु आवश्यकता होगी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ध्यान रखें यदि किसान के आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो पंजीयन की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर पाएंगे साथ ही खसरा या श्रीं पुस्तिका की कॉपी पंजीयन करते समय अपने पास रखें |

Related:- मोबाइल नंबर या समग्र आईडी से गेहूं पंजीयन सम्बंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे

नीचे बताई गयी प्रक्रिया को स्टेप के अनुसार फॉलो करते जाएँ आप बड़ी ही आसानी से रबी फसल की बिक्री हेतु पंजीयन कर पाएंगे ।

E-UPARJAN KISAN PANJIYAN 2022-23-

STEP 1: सबसे प्रथम आप इ उपार्जन की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाएँ | अब आप WHEET (गेहूं) वाले सेक्शन में रबी 2022-23 वाली लिंक पर क्लिक करें ।

STEP 2 : रवि उपार्जन वर्ष 2021-22 हेतु किसान पंजीयन आवेदन लिंक पर क्लिक करें |

STEP 3: दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें फिर आवेदन करने के लिए पहले से पंजीयन केंद्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से या किसान पंजीयन क्रमांक से या समग्र आदि से अपना रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए किसी एक को दर्ज करें और आगे बढ़ें |

E-UPARJAN KISAN PANJIYAN 2021-22

STEP 4 : इसके पश्चात किसान की जानकारी आपके स्क्रीन में प्रदर्शित होगी जिसका मिलान करने के पश्चात आधार OTP प्राप्त करें और मोबाइल में प्राप्त आधार OTP एंटर करते हुए वेरीफाई करें ।

STEP 5: आधार वेरिफिकेशन के पश्चात आपको खसरा नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा । लिस्ट में खसरा नंबर या नाम के अनुसार ढूंढ़ कर अनुमानित आवक मात्रा दर्ज करने के पश्चात जानकारी को सेव करें ।

E-UPARJAN KISAN PANJIYAN 2021-22

STEP 6 : सेव करते ही किसान पंजीयन क्रमांक आपकी स्क्रीन में और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आ जायेगा जिसे आप सुरक्षित कर के रख लें साथ ही पावती को भी प्रिंट कर के रख लें |

E-UPARJAN KISAAN PANJIYAN 2021

40 COMMENTS

  1. नए किसान का पंजीयन किस प्रकार किया जा सकता है कृपया जानकारी दें धन्यवाद

  2. मैंने पंजीयन किया है लेकिन उसमें 3 खसरे डालने पर एक ही खसरे का रकबा उठाया है तो इसमें सुधार किस प्रकार किया जा सकता है कृपया जानकारी दें

  3. महोदय जी मैं CSC सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन किसान गेहू रजिस्ट्रेसन कर रहा हूँ
    पर दामोदर 119260700322 पर (अछे भैया 119260700088 ) फिल हो गया है !
    अत: सहयोग करे आप की बड़ी कृपा होगी धन्यवाद.

  4. भैया बैंक का एड्रेस गलत बता रहा है आईएफएससी कोड अलग है और बैंक का एड्रेस अलग है पंजीयन हो चुका है कैसे सुधार करें

  5. IFSC कोड मुझसे गलत डल गया है तो क्या इसमें सुधार नहीं हो सकता है क्या

  6. Hamari Sosayti me kiasan kod se koi jankari nahi mil rahi hai mobile se kiya tha panjiyan mobile par aaraha hai matra panjiyan kend nahi dost kuch to batao pleege

  7. BHAIYA HAMARE SABHI KHASRE AADHAR CARD SE LINK NAHI HUA HAI ISLIYE APP KE MADHYAM SE PANJIYAN NAHI HO RAHA HAI…APNE SABHI KHASRO KO AADHAR SE ONLINE KAISE LINK KAR SAKTE HAI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here