ई-श्रम योजना क्या है:- e-Shram Portal
e-Shram Portal- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार ने इसी साल ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की | दरअसल सरकार का मुख्य मकसद ऐसे लोगों के बारे में जानकारी हासिल करना था, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं | साथ ही उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है | वहीं प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना लागू की गई है |
ई-श्रम कार्ड के तहत श्रमिक आसानी से इन सरकारी योजनाओं तक पहुंचते हुए इनका लाभ उठा सकते हैं | लेकिन एक सवाल जो लगातार लोगों के जेहन में बना हुआ है कि, आखिर कौन-कौन इस योजना का फायदा ले सकते हैं | ई-श्रम कार्ड सरकार की ओर से जारी किए जाने वाला एक ऐसा स्पेशल कार्ड है, जिसका फायदा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा |
लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-श्रम (e-shram)की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा | जिसके बाद आपको ई-श्रम कार्ड मिल जाएगा. समय-समय पर सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की जाती है, लेकिन कई लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते होंगे | लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, आप बिना भागदौड़ के ई-श्रम कार्ड के लाभ उठा सकते हैं |
ई-श्रमिक कार्ड:- e-Shram Portal
केंद्र सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक मजदूरों सहित कामगारों के लिए ई-श्रमिक कार्ड योजना चलाई जा रही है | इसके तहत कामगारों के ई-श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं | देश का कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कामगार यह कार्ड बना सकता है | ई-श्रमिक कार्ड से लाभार्थी कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है | इस समय देश में 12 ऐसी सरकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ ई-श्रमिक कार्ड से उठाया जा सकता है |
यदि आपने ई-श्रमिक कार्ड बनवा रखा है तो आप इन 12 सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे | और यदि आपने अभी तक ई-श्रमिक कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द बनवाएं ताकि आपको भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें | आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से ई-श्रमिक कार्ड की सहायता से जिन सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे उसकी जानकारी दे रहे हैं | इसी के साथ ई-श्रमिक कार्ड बनवाने का तरीका भी बता रहे हैं ताकि आप इससे फायदा उठा सकें |
ई-श्रमिक कार्ड से इन 12 सरकारी योजनाओं का लाभ:-
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाएं
- महामारी, अकाल के दौरान बांटी जाने वाली सहायता का लाभ मिलेगा |
श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है:-
- कुआ खोदने वाले
- लेखाकर का काम करने वाले
- छप्पर छानेवाले
- कारपेंटर का कार्य करने वाले
- राजमिस्त्री
- सड़क निर्माण करने वाले
- लोहार
- बिल्डिंग का कार्य करने वाले
- निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
- हतोड़ा चलाने वाले
- मोची
- पत्थर तोड़ने वाले
- बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
- ईंट भट्टों पर ईंट का निर्माण करने वाले
- प्लम्बर
- इलेक्ट्रिक वाले
- पुताई करने वाले
- चट्टान तोड़ने वाले
- सीमेंट ,पत्थर ढोने का काम करने वाले
- चुना बनाने का काम करने वाले
- खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले |
ई-श्रम कार्ड बनवाने पर ये लाभ मिलते हैं:- e-Shram Portal
• ई-श्रम कार्ड धारक को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है |
• इसके लिए कामगार को कोई प्रीमियम जमा नहीं कराना पड़ता है |
• यदि रजिस्टर्ड श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति बनती है, तो 2 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी |
• अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो बीमा योजना के तहत एक लाख रुपए का हकदार होगा |
• सरकार लाभार्थियों को भविष्य में पेंशन का लाभ मिल सकता है |
• ई-श्रम कार्ड के जरिए लोगों को इलाज में भी आर्थिक सहायता दी जाएगी |
• गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राशि दी जाएगी |
• इसके अलावा मकान बनवाने के लिए धनराशि दी जाएगी |
• बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी |
e-Shram Portal पंजीकरण प्रक्रिया:-
- सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय e-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको register on e-Shram का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं |
- Register On e-Shram के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं |
- यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर Send OTP के बटन पर क्लिक करेंगे | ( खुद से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए ध्यान रखिएगा कि आपके आधार में मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत हो ) |
- मोबाइल पर आए ओटीपी को आप दर्ज करेंगे जिसके बाद आपके सामने e-shram card self registration form खुलकर आ जाएगा |
- फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरेंगे और सबमिट करेंगे |
- Personal Information
- Address
- Education Qualification
- Occupation
- Bank Details
- Previews Self-declaration
- UAN Card Download And Print
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन कंप्लीट करते हो तब आपको UAN Card दिख जाता है जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो |
Conatact Details For e-Shram Portal:-
किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ई-श्रम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं | हेल्पलाइन नंबर तथा Email Id कुछ इस प्रकार है |
- Helpline Number- 14434
- Email Id- eshram-care@gov.in
- Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India
- Phone number: 011-23389928
Frequently Asked Questions (FAQs):-
क्या NDUW में e shramik registration के लिए कार्यकर्ता को कोई शुल्क देना होगा?
नहीं, श्रमिकों को नए पंजीकरण के लिए कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ता है, लेकिन CSC से बनवाने पर श्रमिक को 20 रुपये की राशि का भुगतान करेगा |
क्या UAN कार्ड की कुछ वैधता होती है?
यह जीवन भर के लिए मान्य है |
क्या कर्मचारी को हर साल यूएएन कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है?
यदि जानकारी में परिवर्तन होता है या कोई अन्य विवरण अद्यतन किया जाता है, तो श्रमिक को अवश्य ही कार्ड को फिर से प्रिंट करें |
यदि कर्मचारी आयकर नहीं दे रहा है लेकिन रिटर्न दाखिल कर रहा है। क्या वह योग्य है?
हाँ, श्रमिक इस मामले में रजिस्टर प्राप्त कर सकता है |
क्या कोई हेल्पडेस्क है जिससे हम अपने प्रश्नों के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं?
हाँ, श्रमिक 14434 पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच NDUW पर किसी भी प्रश्न के लिए कॉल कर सकते हैं या ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं |