e-Shram Portal:-
देश के संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं आरंभ की जाती है | जिससे कि सभी श्रमिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके | लेकिन काफी सारे श्रमिक ऐसे होते है जो योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र तो होते है लेकिन किसी कारणवश वह योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं | ऐसे सभी श्रमिकों के लिए भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) का शुभारंभ किया गया है | इस पोर्टल पर सभी श्रमिकों से संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी |
E Shram Portal के माध्यम से 38 करोड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार किया जाएगा जो कि आधार से जोड़ा जाएगा | जिससे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा | पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित जानकारी आदि दर्ज की जाएगी | श्रमिकों को एक साथ जोड़ने के साथ-साथ इस पोर्टल के माध्यम से उनको कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी | सभी पंजीकृत श्रमिकों को एक 12 अंकों का ई कार्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा | इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा |
सरकार के द्वारा शुरू किए गए e Shram Portal Registration के बाद और संगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PMSMY) , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) इत्यादि जैसी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा और इन योजनाओं के अंतर्गत बीमा कवरेज लगभग ₹200000 तक का होता है |
E Shram Portal कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के आधार पर बांटा जाएगा | जिससे कि उन को रोजगार प्रदान करने में भी सहायता प्राप्त होगी | इसके अलावा डेटाबेस के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लांच करने एवं उनका बेहतर संचालन करने में भी सहायता प्राप्त होगी | ई-श्रम पोर्टल का संचालन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जाएगा |
पिछले माह सरकार द्वारा ई श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया था | इस पोर्टल पर अब तक 27 लाख से अधिक असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है | इस बात की जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण करवाने के लिए विभिन्न शिविरों का भी आयोजन कर रही है | ऐसे ही एक शिविर का आयोजन 9 सितंबर 2021 को नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में किया गया |
e-Shram Portal का उद्देश्य:-
E-Shram Portal का मुख्य उद्देश्य निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक गिग और प्लेटफार्म श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कृषि श्रमिक आदि सहित सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का केंद्रीकृत डेटाबेस का निर्माण करना है | E-Shram Portal सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के कार्यान्वयन में सुधार करने के उद्देश्य से भी आरंभ किया गया है | E-Shram Portal के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण भी किया जाएगा | E Shram Portal के माध्यम से श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान करने में भी सहायता प्राप्त होगी | इसके अलावा यह पोर्टल भविष्य में Covid-19 जैसे किसी भी राष्ट्रीयसंकट से निपटने के लिए व्यापक डाटाबेस भी प्रदान करेगा |
e-Shram Portal के लाभ तथा विशेषताएं:-
- केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा ई श्रम पोर्टल लांच किया गया है |
- ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से 38 करोड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डाटाबेस तैयार किया जाएगा |
- यह डेटाबेस आधार से सीड किया जाएगा |
- इस पोर्टल के माध्यम से मजदूरों जेड रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा |
- पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित जानकारी आदि दर्ज की जाएगी |
- ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएगी |
- सभी पंजीकृत श्रमिकों को 12 अंकों का रिकॉर्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा |
- इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा |
- ई-श्रम पोर्टल कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के आधार पर बांटा जाएगा जिससे कि उन को रोजगार प्रदान करने में सहायता प्राप्त होगी |
- डेटाबेस के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना लांच करने एवं उनका संचालन करने में भी सहायता प्राप्त होगी |
- इस पोर्टल का संचालन लेबर एवं एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री द्वारा किया जाएगा |
e-Shram Portal के Stakeholders:-
- Ministry of Labour and Employment
- Ministry of Electronics & Information Technology (MeitY)
- National Informatics Centre (NIC)
- State / UT Governments
- Line Ministries/Departments of Central Govts
- Workers Facilitation Centre and Field Operators
- Unorganised Workers & Their Families
- UIDAI
- NPCI
- ESIC & EPFO
- CSC-SPV
- Department of Posts Through Post Offices
- Private sector partners
e-Shram Portal पंजीकरण प्रक्रिया:-
- सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय e-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको register on e-Shram का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं |
- Register On e-Shram के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं |
- यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर Send OTP के बटन पर क्लिक करेंगे | मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और फिर आधार नंबर के साथ ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण करने का पेज खुल जाएगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है: –
- आधार संख्या दर्ज करें, नियम और शर्तों से सहमत हों और आश्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक पंजीकरण फॉर्म खोलने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें |
- फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरेंगे और सबमिट करेंगे |
- Personal Information
- Address
- Education Qualification
- Occupation
- Bank Details
- Previews Self-declaration
- UAN Card Download And Print
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन कंप्लीट करते हो तब आपको UAN Card दिख जाता है जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो |
e-Shram Portal के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज:-
- आधार नंबर
- आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
- सेविंग बैंक अकाउंट नंबर
- आईएफएससी कोड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर |
e-Shram Portal registration through through CSC’s:-
- सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय e-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको register on e-Shram का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं |
- फिर असंगठित श्रमिकों के लिंक वाला एक नया पेज “Registration through CSC (Digital Seva)” नीचे दिखाया गया है:
लिंक पर क्लिक करने पर, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण करने का पेज नीचे दिखाया गया है |
फिर वीएलई लॉगिन करेगा और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पंजीकरण फॉर्म भरेगा | लिंक के माध्यम से पास के सीएससी का पता लगाएं – https://findmycsc.nic.in/csc/
Conatact Details For e-Shram Portal:-
किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ई-श्रम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं | हेल्पलाइन नंबर तथा Email Id कुछ इस प्रकार है |
- Helpline Number- 14434
- Email Id- eshram-care@gov.in
- Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India
- Phone number: 011-23389928
Frequently Asked Questions (FAQs):-
क्या NDUW में e shramik registration के लिए कार्यकर्ता को कोई शुल्क देना होगा?
नहीं, श्रमिकों को नए पंजीकरण के लिए कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ता है, लेकिन CSC से बनवाने पर श्रमिक को 20 रुपये की राशि का भुगतान करेगा |
क्या UAN कार्ड की कुछ वैधता होती है?
यह जीवन भर के लिए मान्य है |
क्या कर्मचारी को हर साल यूएएन कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है?
यदि जानकारी में परिवर्तन होता है या कोई अन्य विवरण अद्यतन किया जाता है, तो श्रमिक को अवश्य ही कार्ड को फिर से प्रिंट करें |
यदि कर्मचारी आयकर नहीं दे रहा है लेकिन रिटर्न दाखिल कर रहा है। क्या वह योग्य है?
हाँ, श्रमिक इस मामले में रजिस्टर प्राप्त कर सकता है |
क्या कोई हेल्पडेस्क है जिससे हम अपने प्रश्नों के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं?
हाँ, श्रमिक 14434 पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच NDUW पर किसी भी प्रश्न के लिए कॉल कर सकते हैं या ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं |
ई श्रम योजना को रजिस्टर कैसे करें,Isme birth of certificate dalna jaruri h
Dinesh Meena 9636904934