E-SHRAM CARD 2022: ई-श्रम कार्ड डिलीट कैसे करें? | How to Delete e-Shram Card?

0
1124
E-Shram Portal
E-Shram Portal

E Shram Card Delete- केंद्र सरकार ने ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की है, जिसके तहत असंगठित मजदूरों को लाभ देने की कोशिश की जा रही है. इस कार्ड को जिन लोगों ने 31 दिसंबर 2021 से पहले बनवाया था, उनके खाते में सरकार द्वारा एक हजार रुपये की पहली किस्त भेजी गई है.

अब जल्दी ही इसकी दूसरी किस्त आने वाली है. अगर आपने अब तक इस योजना के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो जल्दी कर लें, नहीं तो अगली किस्त में आपको पैसा नहीं मिलेगा

ई – श्रम कार्ड के लाभ :

ई-श्रम कार्ड योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है. किसी हादसे में मौत होने पर 2 लाख रुपये, और विकलांगता होने पर 1 लाख रुपये मिलते हैं. किस्त के रूप में आर्थिक मदद मिलती है. 31 दिसंबर 2021 के पहले रजिस्टर कर लेने वाले लोगों को पहली किस्त मिल चुकी है

ये लोग कर सकते हैं आवेदन:

आप ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र, सीएससी या डाकघर में जाकर इस कार्ड के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. ई-श्रम कार्ड के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं. जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच हो, जो इनकम टैक्स न भरते हों, पीएफ जैसी सुविधाओं का लाभ लेते हों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर हों|

ई श्रम कार्ड रद्द कैसे करे? E Shram Card Delete

E Shram Card Delete- यदि गलती से आपने ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कर दिया है और ई श्रम कार्ड डाउनलोड भी कर लिया है जब कि आप ई श्रम कार्ड के लिए पात्र नहीं है और अब आप ई श्रम कार्ड डिलीट करना कहते है तो आप को परेशान होने की जररूत नहीं है, हम आप को ई श्रम कार्ड को डिलीट करने की कुछ आसान स्टेप्स बता रहे है जिनको आप फॉलो करके आसानी से ई श्रम कार्ड को डिलीट / निरस्त कर सकते हैं|

श्रम डिपार्टमेंट ने लेबर कार्ड को डिलीट या कैंसिल करने का विकल्प जारी किया है, आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ई-केवाईसी अपडेट करते समय लेबर कार्ड कैंसल करने का विकल्प मिलेगा।

मैं ईश्रम का हिस्सा नहीं बनना चाहता। पहले दी गई मेरी आधार सहमति को रद्द करें / / मैं ई श्रम का हिस्सा नहीं बनना चाहता। पहले दी गई मेरी आधार सहमति रद्द करें। यदि आप इस विकल्प पर Click करके ईकेवाईसी को अपडेट करते हैं, तो केवल आपका लेबर कार्ड श्रम पोर्टल के डेटा देश से हटा दिया जाएगा और आपका लेबर कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

ई श्रम कार्ड रद्द कैसे करे? जाने स्टेप बाय स्टेप :- E Shram Card Delete

स्टेप 1. श्रम कार्ड को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको E -Shram के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |

E Shram Card Delete

स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Update वाले विकल्प पर Click कर देना होगा |

E Shram Card Delete

स्टेप 3: Update वाले विकल्प पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा जिसमें आपको अपना |

स्टेप 4: UAN Number डालना होगा और अपना Date Of Birth डालना होगा और साथ में ही captcha Code डालकर Get Otp वाले विकल्प पर Click कर देना होगा 

स्टेप 5: OTP को डालने के बाद आपको सबमिट वाले विकल्प पर Click कर देना होगा |

स्टेप 6: जैसे ही आप ओटीपी डालकर सबमिट वाले विकल्प पर Click करेंगे आपके सामने आपका E Shram Card का Profile Open हो जाएगा |

स्टेप7. Profile Open होने के बाद आपको नीचे आ जाना है आपको नीचे दो Option मिलेंगे |

✅ 1. I agree that all the information shown above are correct ✅ 2. Revoke Aadhaar consent Click here to read consent form

स्टेप 8 . अब आपको दोनो ही Options पर Click करना होगा |

स्टेप 9. दोनों Option को Click करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा देखने को मिल जाएगा|

I do not want to be part of eShram. Revoke my Aadhaar consent given earlier // मैं ई श्रम का हिस्सा नहीं बनना चाहता। पहले दी गई मेरी आधार सहमति को निरस्त करें।

स्टेप 10. अब आपको Update E Kyc Information वाले विकल्प पर Click कर देना होगा |

स्टेप 11. जैसे आप Update E Kyc Information वाले विकल्प पर Click करेंगे आपका डाटा कि श्रम पोर्टल से हटा दिया जाएगा और आपका इस श्रम कार्ड कैंसिल हो जाएगा |

ऑफिसियल वेबसाइट CLICK HERE

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

1. UAN क्या है?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक 12 अंकों की संख्या है जो विशिष्ट रूप से प्रत्येक असंगठित कर्मचारी को eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के बाद सौंपी जाती है। UAN नंबर एक स्थायी नंबर होगा यानी एक बार असाइन किए जाने के बाद, यह कर्मचारी के जीवन भर अपरिवर्तित रहेगा।

2. मैं ITR फ़ाइल करता हूँ क्या मैं ई श्रम कार्ड बनवा सकता हूँ?

जी हाँ बिलकुल बनवा सकते है लेकिन आपके नाम से पहले से कोई UAN Activate नहीं होना चाहिए. और आप असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हो तभी आप अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है|

3. क्या सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट ई श्रम कार्ड बनवा सकते है?

जी नहीं ! कोई भी विद्यार्थी जो फ़िलहाल अपनी पढ़ाई कर रहे है उन्हें इस कार्ड को नहीं बनवाना है. यह कार्ड सिर्फ मजदुर एवं श्रमिक लोगो को लिए है|

4. ई श्रम कार्ड कैंसिल कैसे करे?

ई श्रम कार्ड कैंसिल करने के लिए आपको श्रम पोर्टल पर अपना यूएएन नंबर डालकर लॉगिन कर लेना होगा उसके बाद आप ही श्रम कार्ड को कैंसिल कर सकते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here