DRDO अप्रेंटिस भर्ती : ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन आवेदन

0
747
DRDO APPRENTICESHIP ONLINE REGISTRATION

DRDO APPRENTICESHIP ONLINE REGISTRATION 2020

DRDO APPRENTICESHIP ONLINE REGISTRATION– कोरोना महामारी के कारण पूरा देश इस वक्त लाकडाउन है सभी अपने अपने घरों में कैद है और सुरक्षित रहने के लिउए निश्चित रूप से अपने अपने घरों पर ही रहे तो बेहतर होगा इससे आप और हमारा देश सुरक्षित रहेगा । खैर इस मुश्किल घडी में ऑनलाइन किसी एग्जाम परीक्षा या भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं हो सकता है इनकी तिथि बढ़ा दी जाये लेकिन इन सब से बढ़िया उपाय है की आप खुद ही घर बैठ इ अपना खुद का फॉर्म भर लें ।
इंटरनेट तो लॉक डाउन नहीं है न दोस्तों इसलिए खुद से ऑनलाइन फॉर्म भरना ही सीख लीजिये हो सकता है आपके आगे भी काम आये और आपको किसी ऑनलाइन सेंटर जाने की भी जरुरत न पड़े ।

हम यहाँ बात करने वाले है DRDO अप्रेंटिस भर्ती ऑनलाइन आवेदन के बारे में जिसकी अधिसूचना विभाग द्वारा दी जा चुकी है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2020 है विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन को प्राथमिकता दें |

महत्वपूर्ण लिंक्स- DRDO APPRENTICESHIP ONLINE REGISTRATION

Apply OnlineClick Here
Login to Complete FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

STEP 1: आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले यूजर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी । रजिस्ट्रेशन के लिए ऊपर दिए हुए महत्वपूर्ण लिंक्स में अप्लाई ऑनलाइन लिंक का उपयोग करें और नीचे दिए हुए स्क्रीन शॉट का अनुशरण करें ।

DRDO APPRENTICESHIP ONLINE REGISTRATION 2020

STEP 2:सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ईमेल आईडी एवं आपके द्वारा बनाये पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें लॉगिन करते ही OTP द्वारा वेरिफिकेशन करना होगा अतः OTP वेरीफाई करें ।

DRDO APPRENTICESHIP ONLINE REGISTRATION 2020

यूजर रजिस्ट्रेशन के पश्चात फॉर्म को तीन स्टेज में भरा जाना है जैसा की नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है पहला बायोडाटा दूसरा फोटो, सिग्नेचर और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना और लास्ट सबमिट और लॉक करना |

STEP 1: PERSONAL DETAILS – आवेदक अपनी सभी जरुरी जानकारी को ध्यान से भरें ऑनलाइन आवेदन भरना स्टार्ट करने से पहले अपने सभी दस्तावेज अपने पास रखे ताकि जरूरत पड़ने पर ढूढ़ने की आवश्यकता न पड़े सभी जानकारी को भरने के पश्चात एक बार फिर से वेरीफाई करें किसी गलती के होने पर सुधार करने के पश्चात अगले स्टेप के लिए डाटा को सेव करने के बाद बढ़ें ।

STEP 2: PHOTOGRAPH & DOCUMENTS – अगले स्टेप में आपको फोटो सिग्नेचर और डॉक्यूमेंटंस अपलोड करना होगा CAM स्कैनर (या कैमरे)का उपयोग करते हुए डाक्यूमेंट्स की फोटो लेकर उसे दिए हुए साइज में कन्वर्ट करके रख लें और अपलोड करें

STEP 3: SUBMIT AND LOCK – भरे हुए फॉर्म को एक बार फिर जाँच लें त्रुटि होने पर सुधार कर लें उसके बाद सबमिट करते हुए लॉक करें और आवेदन का प्रिंट अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव करके रख लें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here