DOMICILE CERTIFICATE OR NIWAS PRAMAN PATRA : हेलो दोस्तों आपने देखा होगा की लोग निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दलालों के चक्कर में समय और पैसे दोनों ख़राब करते हैं लेकिन यहाँ जो हम प्रक्रिया बता रहे हैं उसे पढ़कर और समझकर यदि आप खुद थोड़ा समय निकलकर प्रक्रिया पूरी करेंगे तो आपका समय और पैसा दोनों बचेगा। निवास प्रमाण पत्र बनवाना कोई बड़ी बात नहीं है आप खुद लोकसेवा केंद्र जाएँ और आवेदन करें |
निवास प्रमाण पत्र में लगने वाले दस्तावेज
- आवेदन फॉर्म फॉर्म
- आधार कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट फोटो
- समग्र आईडी (समग्र आईडी में KYC आवश्यक है यदि नहीं है तो यहाँ से करें CLICK HERE FOR KYC)
सबसे पहले आपको जानना जरुरी है की मध्य प्रदेश में आय प्रमाण पत्र कैसे बनवा सकते हैं तो हम आपको बता दें की आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 4 प्रक्रिया अभी प्रचलित हैं :-
- लोकसेवा केंद्र के माध्यम से
- एमपी ई डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से
- सीएम हेल्पलाइन 181 में कॉल करके
- ऑनलाइन कीओस्क सेंटर के माध्यम से
लोकसेवा केंद्र के माध्यम से : सबसे आसान और प्रचलित माध्यम है लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आय के लिए आवेदन करना। आज भी 90% निवास प्रमाण पत्र आज भी लोकसेवा के माध्यम से ही जारी किये जाते हैं | लोकसेवा के माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज देने होते हैं |
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी (समग्र आईडी में KYC आवश्यक है यदि नहीं है तो यहाँ से करें CLICK HERE FOR KYC)
एमपी ई डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से : लोग सेवा केंद्र आपको एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल https://mpedistrict.gov.in/ के माध्यम से निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है जिससे की आप स्वयं से ही आधार लिंक मोबाइल के माध्यम से पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं |
सीएम हेल्पलाइन 181 में कॉल करके : सीएम हेल्पलाइन 181 में कॉल करके भी आप निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर से 181 (सीएम हेल्पलाइन) में कॉल करना है और निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहना है आप माता या पिता या अपने नाम से निवास बनवाना चाहते हैं उनका आधार नंबर बताना होगा उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को देना होगा। जिसके कुछ समय बाद आपको निवास प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाता है जिसका प्रिंट आप ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से निकल सकते हैं MP e-District से आय प्रमाण पत्र कैसे निकालें |
ऑनलाइन कीओस्क सेंटर के माध्यम से : एमपी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर भी आप आप निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज देने होते हैं |
- आधार कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट फोटो
- समग्र आईडी (समग्र आईडी में KYC आवश्यक है यदि नहीं है तो यहाँ से करें CLICK HERE FOR KYC)
आवेदन करने के बाद स्टेटस कैसे चेक करें या प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
STEP 1: मध्य प्रदेश में निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन MP e-District के माध्यम से किया जाता है इसलिए आवेदन की स्थिति जानने के लिए की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpedistrict.gov.in/index.aspx पर जाना होगा । पोर्टल के होम पेज पर MP e-District का विकल्प चुने जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है|
STEP 2: अब आप सिटीजन अनुभाग में आवेदन की स्थिति विकल्प का चयन करते हुए आय प्रमाण पत्र की पावती में दिए हुए रजिस्ट्रेशन नंबर,और सुरक्षा कोड को एंटर करें और सर्च बटन पर क्लिक करें ।
STEP 3: अब आप Application Status देखें यदि स्टेटस में Pending दिखा रहा है इसका मतलब आपका आवेदन अभी प्रक्रिया में है और यदि Disposed दिखा रहा है तो आप view लिंक में क्लिक करें
STEP 4: अब आप 4 बटन में क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र देख सकते हैं साथ ही प्रिंट भी ले सकते हैं ।
MP e-District से आय प्रमाण पत्र कैसे निकालें Video-
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |