Digital Life Certificate (DLC) पीएम मोदी सरकार की तरफ से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है जो आगामी 1 अक्टूबर 2021 से लागू हो रही है। जिसकी मदद से लोग घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनवा पाएंगे।
Digital Life Certificate (DLC): जीवन प्रमाण पत्र :
पहले Digital Life Certificate (DLC) बनवाने के लिए सीनियर सिटीजन को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसकी वजह से यह डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सम्बंधित बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में समय पर नहीं जमा हो पता था जिसकी वजह से उनकी पेंशन रुक जाती थी | जिसको वजह से उनको और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था |
कुछ समय पहले पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज रिलीज हुयी थी, जिसमें पंकज त्रिपाठी को अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। पंकज त्रिपाठी की तरह ही देश के ना जाने कितने लोग रोजाना अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए पोस्ट ऑफिस और अन्य सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते हैं। इस जद्दोजहद को कम करने इरादे से पीएम मोदी सरकार की तरफ से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो आगामी 1 अक्टूबर 2021 से लागू हो रही है। जिसकी मदद से लोग घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनवा पाएंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट कैसे बनेगा इसकी जानकारी साझा कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.
कहां बनेंगे जीवन प्रमाण पत्र :DLC (Digital Life Certificate):
जीवन प्रमाण पत्र देश के हेड पोस्ट ऑफिस स्थित जीवन प्रमाण सेंटर (JPC) में बनेंगे। सभी डाकघर को जेपीसी बनाने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं अगर आप चाहते हैं, तो घर बैठे ऑनलाइन मोड से भी DLC (Digital Life Certificate) बनावा सकते हैं।
कैसे ऑनलाइन बनवाएं जीवन प्रमाण पत्र : DLC (Digital Life Certificate):
STEP 1: सबसे पहले Jeevanpramaan.gov.in/app पर विजिट करना होगा।
STEP 2: इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।
STEP 3: इसके बाद पेंशनर को प्रमाण आईडी फोन पर SMS के जरिए मिलेगी।
STEP 4:इसकी मदद से पेंशनर्स DLC (Digital Life Certificate) डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।
जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन दस्तावेज की जरुरत होगी :
- यूजर को आधार नंबर, बैंक से लिंक मोबाइल नंबर और बैंक या पोस्ट ऑफिस जैसी किसी पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी से आधार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी।
- किसी बॉयोमेट्रिक डिवाइस, स्मार्टफोन, टैबलेट क मददद से खुद भी DLC आईडी जेनरेट की जा सकती है।
जीवन प्रमाण पत्र (DLC ) बनने के बाद क्या करें :-
DLC (Digital Life Certificate) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीवन प्रमाण पत्र यूनीक आईडी में बदल जाएगा। इसके बाद अगर पेंशनर्स जीवित हैं, तो उसका प्रमाण पत्र बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में अपने आप पहुंच जाएगा।
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |