बागेश्वर बालाजी धाम: जानें कौन हैं श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज? धीरेन्द्र कृष्ण का जीवन परिचय |

0
527
Dhirendra Krishna Shastri

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण (Dhirendra Krishna Shastri) के जीवन परिचय के बारे में बताएंगे। जैसे कि आप सभी जानते है कि धीरेन्द्र कृष्ण को हनुमान जी का ही अवतार माना जाता है और लोगों के मन में इनके प्रति श्रद्धा बढ़ती जा रही है।

कुछ लोग इन्हें चमत्कारी महाराज के नाम से भी जानते है। आज हर कोई बागेश्वर बालाजी महाराज के बारे में जानना चाहता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको इनके जीवन से सभी पहलूओं से अवगत करवाएंगे। तो चलिए जानते है धीरेन्द्र कृष्ण जी या बागेश्वर महाराज कौन है–

बागेश्वर धाम के बहुत सारे वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिससे लोगों में बागेश्वर धाम के प्रति श्रद्धा बढ़ती जा रही है। इस धाम पर बालाजी का दरबार लगता है इसलिए यहां हजारों की संख्या में लोग आकर दर्शन करते हैं।

भारत में ही नहीं विदेशो में भी यहां आकर बालाजी के दर्शन करते है। इस धाम का कार्यभार धीरेन्द्र कृष्ण जी संभालते है। इसलिए इन्हें बागेश्वर महाराज और बालाजी महाराज के नाम से भी जाना जाता है।

लोग धीरेन्द्र कृष्ण को हनुमान जी का अवतार मानते है। हनुमान जी का ये मंदिर कई वर्षों पुराना है और धीरेन्द्र कृष्ण की पिछली 3-4 पीढ़ियां इस मंदिर में पूजारी रही है। धीरेन्द्र कृष्ण जी के दादा जी ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया था। इस दरबार में काफी सालों से विशाल दरबार लगता है और लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु आते है।

धीरेन्द्र कृष्ण 2003 से इस दरबार को संभाल रहें है। इन्होंने 9 वर्ष के उम्र में हनुमान जी की पूजा करनी शुरू कर दी थी। इन्होंने आज तक अपने सभी कर्तव्यों का पालन किया है जैसे इनके पूर्वज करते आए है।

Instagram Image of Dhirendra Krishna Shastri

इन्होंने अपने प्रवचनों से श्रद्धालु की श्रद्धा को और ज्यादा मजबूत किया है। धीरेन्द्र कृष्ण ने बचपन से ही हनुमान जी को अपना सब कुछ अर्पित कर दिया। इनका ध्यान खेलकूद की तरफ भी नहीं गया, ये सिर्फ हनुमान जी के पूजा में लीन रहते थे।

महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय:- (Dhirendra Krishna Shastri)

बागेश्वर बालाजी महाराज पं० धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक नजर (Dhirendra Krishna Shastri)
पूरा नाम (Full Name)श्री धीरेंद्र कृष्ण जी (Dhirendra Krishna Shastri)
उपनाम (Nick Name)बागेश्वर धाम महाराज
प्रसिद्ध नाम (Famous Name)• बालाजी महाराज • बागेश्वर महाराज • धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
जन्म-तिथि (Date of Birth)4 जुलाई 1996
जन्म-स्थान (Birth Place)गड़ा, छतरपुर, मध्य प्रदेश
पिता (Father Name)राम कृपाल गर्ग
माता (Mother Name)सरोज गर्ग
दादाजी (Grandfather Name)भगवान दास गर्ग
भाई-बहन(Siblings)शालिग्राम गर्ग जी महाराज (छोटे भाई) एक बहन
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
प्रमुख मित्र(Friends)• शेख मुबारक • राजाराम
शैक्षिक योग्यता(Educational Qualifications)कला वर्ग में स्नातक (B.A)
बोलचाल की भाषा(Language Known)• बुंदेली • संस्कृत • हिंदी • अंग्रेजी
व्यवसाय(Profession)• सनातन धर्म प्रचारक • कथावाचक • दिव्य दरबार • प्रमुख बागेश्वर धाम • यूट्यूब चैनल
गुरु(Guru)श्री दादा जी महाराज सन्यासी बाबा
बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham)गड़ा गंज, छतरपुर, मध्य प्रदेश
मंदिर(Devotee of)श्री बालाजी हनुमान को समर्पित
इनकम (Income)₹8000 + प्रतिदिन ₹3.5 लाख प्रतिमाह₹40 लाख प्रतिवर्ष
नेट-वर्थ(Net-Worth)₹19.5 करोड़

बागेश्वर सरकार – धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रारंभिक जीवन:-

धीरेंद्र जी (Dhirendra Krishna Shastri) का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर के पास स्थित, गड़ागंज ग्राम में हुआ था। इनका पूरा परिवार आज भी, उसी गड़ागंज में रहता है। जहां पर प्राचीन बागेश्वर धाम का मंदिर स्थित है। इनका पैतृक घर भी यहीं पर है। यही इनके दादा जी पंडित भगवान दास गर्ग (सेतु लाल) भी रहते थे।

इनके दादा जी ने चित्रकूट के निर्मोही अखाड़े से दीक्षा प्राप्त की थी। जिसके बाद वे गड़ा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बागेश्वर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया थ। यहीं पर धीरेंद्र कृष्ण के दादाजी भी दरबार लगाया करते थे। उन्होंने आश्रम सन्यास आश्रम ग्रहण कर लिया था |

धीरेंद्र महाराज के गड़ागंज वाले पैतृक घर में, माता-पिता व उनका एक छोटा भाई भी रहता है। इनके पिताजी का नाम रामकृपाल गर्ग था। जो नशे की आदी थे। जिस कारण वह ज्यादा कुछ करते नहीं थे। इनकी माता जी का नाम सरोज गर्ग है। धीरेंद्र के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग जी महाराज हैं।

Go to Homepage

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here