राजस्थान सरकार की देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1
1170
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना, Devnarayan Scooty Scholarship Distribution Scheme

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजनाराजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य में स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए देवनारायण स्कूटी योजना (Devnarayan Scooty Yojana) 2020-2021 चला रखी है | इस सरकारी योजना के अंतर्गत राज्य की सरकार सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में 50% प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो उन्हे 7,500 स्कूटी वितरित करेगी |

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग (बंजारा, लोहार, गूजर, राईका, रैबारी) की छात्राओं में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने, उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करने के साथ-साथ आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराना है | इसके अलावा जिन छात्राओं का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में नहीं आया है और उन्होंने ग्रेजुएशन में प्रवेश लिया है उन्हें प्रतिवर्ष 10,000/- रूपये और पोस्ट-ग्रेजुएशन वाली छात्राओं को 20,000/- रूपये प्रतिवर्ष की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी |

Note:- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन राशि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद कोई भी छात्रा अन्य आर्थिक सहायता प्रोत्साहन राशि के लिए पात्र नहीं होगी |

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/register?RU=scholarship.rajasthan.gov.in पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात “Citizen” अनुभाग में क्लिक करके ‘Bhamashah’ ‘Aadhaar Card’ ‘Facebook’ ‘Google’ ‘Twitter’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन (SSO ID Registration) करना होगा |
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना, Devnarayan Scooty Scholarship Distribution Scheme
  • फिर अपनी SSO ID और Password से login करना होगा |
  • उम्मीदवारों को इसके पश्चात “Scholarship” विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके
    पश्चात एक नया पेज खुलेगा | यहाँ ‘Department Name’ के अनुभाग में “देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना 2021” पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा |
  • सभी जानकारी जैसे की शैक्षणिक वर्ष (Academic Year), विश्वविद्यालय (University), प्रवेश की तिथि आदि भर कर नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें |

Devnarayan Scooty Scholarship Distribution Scheme 2021 के लिए पात्रता मानदंड:-

  • आवेदक को राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए साथ ही उसका पिछड़े वर्ग से आना भी अनिवार्य होगा |
  • आवेदक का स्कूल की शिक्षा पूरी कर लेने के बाद महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई करना जरूरी है |
  • आवेदक के माता-पिता, पति की वार्षिक आय 2,00,000/- रूपये से कम होनी चाहिए |
  • योजना का लाभ कोई भी विधवा, विवाहित, अविवाहित छात्राएं उठा सकती हैं |
  • शिक्षा के बीच में किसी तरह का gap होने पर वित्तीय सहायता राशि नहीं दी जाएगी |

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2021 के लिए जरूरी दस्तावेज़:-

  • किसी भी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु फीस जमा की रशीद होनी चाहिए।
  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • शपथ पत्र जिसमे लाभार्थी किसी भी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा है।
  • छात्रा के माता-पिता सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए
  • छात्रा के माता-पिता की आय एक लाख से ज्यादा सालाना नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास पिछली परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकॉउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

देवनारायण फ्री स्कूटी योजना एवं प्रोत्साहन राशि योजना:-

  • इस  प्रोत्साहन राशि योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी जो छात्रा 12 कक्षा,स्नातक प्रथम वर्ष में ,स्नातक द्वितीय वर्ष में ,स्नातक तृतीय वर्ष  में 75% अंको से उत्तीर्ण होगी उसे 10,000 रूपये प्रतिवर्ष दिए जायेगे |
  • इसी प्रकार जो छात्राये पोस्ट ग्रजुएशन के लिए पढाई कर रही है तो प्रथम और द्वितीय वर्ष में 75% अंक प्राप्त होंगे तो उन्हें 20,000 प्रतिवर्ष सरकार द्वारा प्रदान किये जायेगे |
  • इस योजना के अंतगत कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा रिजल्ट के ज़रिये चुने गए 7,500 छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के तहत सरकार  की तरफ से उन महिलाओ को भी लाभ प्रदान किया जायेगा विवाहित ,अविवाहित ,विधवा अथवा पति के द्वारा परित्यक्ता है |

Read More:-

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here