साइकिल राशि के सफल असफल भुगतान की स्थिति– हर वर्ष सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 एवं 9 में पढ़ने वाले छात्र छात्रों को साइकिल या साइकिल हेतु राशि प्रदान की जाती है जिसका विवरण आप शिक्षा पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। साइकिल वितरण की पत्र सूचि प्राप्त करने के लिए इस लेख को पढ़ें जहाँ पर विस्तार से सूचि पोर्टल से डाउनलोड करने की जानकारी दी गयी है शिक्षा पोर्टल से साइकिल हेतु पात्र छात्रों की सूचि कैसे देखें |

इस लेख के माध्यम से हम आपको साइकिल के लिए जारी राशि के भुगतान की स्थिति जानने की प्रोसेस साझा करेंगे इसलिए लेख को पढ़ें और साथ ही बताई गयी प्रक्रिया का पालन करें निश्चित रूप से आपको असफल सफल भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

साइकिल राशि के सफल असफल भुगतान की स्थिति कैसे जाने

STEP 1: साइकिल राशि के सफल असफल भुगतान की स्थिति जानने के लिए https://shikshaportal.mp.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ | इस लिंक के माध्यम से या आप Shiksha Portal गूगल सर्च कर ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते हैं।

Step 2: मुख्य पृष्ठ में विद्यार्थी सेक्शन में जाएँ और छात्रवृत्ति स्वीकृत होने की स्थिति जानें लिंक पर क्लिक करें।

STEP 3: पात्र छात्र की समग्र आदि दर्ज करें जिसके भुगतान की स्थिति आप देखना चाहते हैं पत्र सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें शिक्षा पोर्टल से साइकिल हेतु पात्र छात्रों की सूचि कैसे देखें |

STEP 4: इस प्रकार आप सफल असफल भुगतान की स्थिति जान सकेंगे जहा पर छात्र का बैंक खाता एवं ifsc भी दर्ज होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here