Cycle Distribution verification and chassis no feeding on education portal 3.0: सरकारी विद्यालय के कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में नव प्रवेशित छात्रों को उनकी पात्रता के साइकिल वितरित की जाती है, यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दूर दराज में स्थित विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को दी जाती है ताकि छात्र विद्यालय सुगमता से पहुँच सकें | साइकिल वितरण, वेरिफिकेशन एवं चेचिस नंबर अपडेशन अभी तक शिक्षा पोर्टल के माध्यम से DDO लॉगिन के माध्यम से कार्य किया जाता था लेकिन अब Education Portal 3.0 में सभी शाला प्रभारी खुद विद्यालय लॉगिन से सभी कार्यवाही कर सकते हैं |
आज के इस लेख में आज हम साइकिल वितरित करने के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के बारें में सीखेंगे की कैसे पत्र छात्रों का निर्धारण करना है, कैसे अपात्र छात्रों को सूचि से हटाना है, सूचि कैसे निकलना है और साइकिल वितरण के पश्चात चेचिस नंबर कैसे फीड करना है | तो चलिए शुरू करते हैं :-
छात्रों की सूची कैसे देखें एवं वेरीफाई करें
शाला प्रभारी की आईडी या शाळा के डाइस कोड एवं पसवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करें यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो नया पासवर्ड बनाने के लिए इस लेख का अनुकरण करें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें |
sanction Cycle For Students : Education Portal 3.0 लॉगिन करते ही विद्यालय का डैशबोर्ड ओपन होता है जहाँ पर सभी सेवाओं की सूचि डिस्प्लै होती है | सूचि देखने के लिए Scheme Management विकल्प का चयन कर Cycle Distribution लिंक पर क्लिक करें | अब कक्षा का चयन करें जिसकी सूचि आप निकलना चाहते हैं |

Verify Cycle For a Student : उपरोक्त सूचि में पात्र छात्रों का चयन कर चेकबॉक्स में टिक करते जाएँ और Verify Student Data बटन पर क्लिक कर वेरीफाई करें ध्यान रहे वेरिफिकेशन बहुत ही सावधानी से करें अपात्र छात्रों को छोड़ दें और केवल पत्र छात्रों को ही सलेक्ट कर वेरीफाई करें |

चेचिस नंबर कैसे अपडेट करें
STEP 1: अब चेचिस नंबर अपडेट करने के लिए Cycle Distribution में Distribute Cycle For a Student लिंक पर जाएँ | कक्षा का चयन करें कक्षा का चयन करते ही आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी

STEP 2: अब जिस छात्र की जानकारी या चेचिस नंबर फीड करना चाहते हैं उस छात्र के सामने Update Cycle Details सेक्शन में जाकर बारी – बारी से सभी छात्रों को प्राप्त साइकिल का चेचिस नंबर फीड कर सेव करते जाएँ | इस प्रकार से आप खुद अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे पूरी कार्यवाही कर सकेंगे |

पात्र वेरिफाइड छात्रों की सूचि प्रिंट करना
STEP 1: अब यदि आप सभी वेरिफाइड छात्रों की सूचि प्रिंट करना चाहते हैं तो उसी विकल्प Scheme Management में जाकर साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन विकल्प में जाएँ और सबसे लास्ट ऑप्शन Report Cycle Distribution Status में जाकर कक्षा वाइज सूचि प्रिंट कर सकते हैं | जहाँ पर आपको छात्र की कुछ बेसिक जानकारी के साथ सभी छात्रों की लिस्ट देखने को मिलेगी इसका प्रिंट लेकर आप सुरक्षित रख सकते हैं |
