Covid Bed Availability in Thane Check Online- Thane Municipal Corporation द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए कई तरह की व्यवस्थाये सुनिश्चित की जा रही है और आमजन तक जानकारी पहुँचाने के लिए कई तरह के संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है हाल ही में Thane Municipal Corporation एन एच एम् विभाग द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें आमजन को आइसोलेशन बेड्स (Isolation Beds), ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स (Oxygen Supported Beds) और आईसीयू (ICU) एवं एचडीयू बेड्स (HDU Beds) की जानकारी बस एक क्लिक में उपलब्ध रहेगी |
महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें हैं, एसे में लोगो को हॉस्पिटल और isolation centre के बारे में जानकारी मिलने में बहौत परेशानी हो रही है, इसके लिए Thane Municipal Corporation ने एक पोर्टल लॉच किआ है जहाँ पर Thane में कोविड बेड की उपलब्धता – एक दृष्टि में (Covid Beds in the State – At a Glance) में आपको प्राप्त हो जायेगी |
https://covidbedthane.in/HospitalInfo पोर्टल के माध्यम से आमजन Reserved Isolation Beds, Reserved Oxygen Supported Beds, Reserved ICU/HDU Beds के कुल बेड, भरे हुए बेड, और खाली बीएड की रियल टाइम जानकारी ले सकते हैं क्योंकि पोर्टल को प्रतिदिन अपडेट किया जाता है |
आपको बता दें Thane में स्थित सभी covid अस्पतालों, सरकारी एवं निजी एवं उनमें बेड के उपलब्धता की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है |
Thane Covid Bed Availability Check Online:-
STEP 1: सबसे पहले आप इस लिंक के माध्यम से https://covidbedthane.in/HospitalInfo पर जाएँ और नीचे General Beds Availability जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |
STEP 2: अब आप डैशबोर्ड में पुरे Thane में covid बेड की उपलब्धता देख पाएंगे आपको जिस भी कटेगरी के बेड की जनकारी चाहिए आप उक्त टैब में और देखें बटन पर क्लिक करें |
STEP 3: यहाँ पर आप जिले का चयन करें उसके बाद सरकारी या निजी जिस अस्पताल की जानकारी चाहिए का चयन करें अंतिम में उस स्थान में उपलब्ध सभी अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल का चयन कर रिक्त बेड की जानकारी ले सकते हैं साथ ही संपर्क करें में उक्त कर्मचारी या अधिकारी का मोबाइल नंबर भी दिया गया है और उस हॉस्पिटल की लोकेशन मैप के माध्यम से देख सकते हैं |