लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। पर योजना का लाभ लेने के लिए कई शर्ते भी लागू की गयी हैं जैसे की आधार से समग्र KYC का होना, आपके बैंक खाते में DBT एक्टिव होना और खाते में आधार का लिंक होना साथ ही आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना, और समग्र से मोबाइल का लिंक होना।


ये आम समस्याएं योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरते समय आ रही हैं जिसके परिणाम स्वरुप लोगों की भीड़ ऑनलाइन सेंटरों में KYC के लिए आधार सेण्टर में आधार से मोबाइल नंबर लिंक के लिए और बैंक में DBT और अआधार लिंक के लिए उमड़ रही है।


पर कुछ लोग जानकारी के आभाव में इधर उधर भटक रहे हैं और बैंकों और ऑनलाइन केंद्रों में चक्कर लगा रहें हैं। लेकिन यदि आप थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो घर बैठे ही इन समस्याओं से निजात प् सकते हैं आप इस पोस्ट को पढ़ें और शेयर करें ताकि किसी को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े बिना वजह भटकना न पड़े।
तो आईये जानते हैं कैसे आप इस पोस्ट से जानकारी लेकर होने वाली समस्या से मुक्ति पा सकते हैं यहाँ हम हर समस्या और साथ ही उसका निदान बताएं बस स्टेप बाय स्टेप आपको जानकारी लेते जाना है।

आधार समग्र KYC : – आधार समग्र KYC ऑनलाइन घर बैठे आधार OTP के माध्यम से की जा सकती है जिसके लिए इस आधिकारिक लिंक का प्रओग करें और मांगी गयी जानकारी को अंकित करते जाएँ https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx मान लीजिये यदि आपका आधार से मोबाइल नंबर लिंक न हो तब जरूर आप किसी ऑनलाइन सेण्टर में चले जाएँ और बायोमेट्रिक के माध्यम से समग्र KYC कराएं जिसके लिए कोई शुल्क नहीं है| यदि आप जानना चाहते हैं ककी आपके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है तो इस लिंक का प्रयोग करें https://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile

आधार से मोबाइल नंबर लिंक : आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको हर ऑनलाइन सेण्टर में जाकर पूछने की आवश्यकता नहीं है पता करें कौन आधार का काम करता है वही पर जाएँ क्योंकि हर कीओस्क सेण्टर के पास यह सुविधा नहीं होती की आधार अपडेट करें

समग्र से मोबाइल नंबर लिंक: समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए इस लिंक का प्रओग करें https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx ध्यान रहे आप यह सुविधा घर बैठे तभी ले पाएंगे जब आपका आधार मोबाइल से लिंक होगा

जरूर पढ़ें :-

लाड़ली बहना समग्र ई-केवायसी स्थिति, आधार बैंक से लिंक और DBT एक्टिव की स्थति के लिए आप नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करें।

STEP 1: समग्र ई-केवायसी स्थिति, आधार बैंक से लिंक और DBT एक्टिव की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर इस लिंक के माधयम से जाना होगा |मुख्य पृष्ठ में समग्र प्रोफाइल अपडेट करें सेक्शन में ई-केवायसी स्थिति जानें ब्लिंक कर रही RED लिंक पर क्लिक करें

लाड़ली बहना

STEP 2: अब अपनी सदस्य समग्र अंकित करें और सुरक्षा कोड को दर्ज करते हुए सबमिट करें

लाड़ली बहना

STEP 3: जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपको कुछ जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगती हैं जैसे हमने एक समग्र सर्च किया तो इसमें समग्र आधार KYC की स्थति के सामने हाँ है मतलब समग्र KYC हो चुकी है बैंक खाते में आधार की स्थिति की नीचे अप्राप्त जानकारी मतलब आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है और DBT सक्रिय की स्थति में भी अप्राप्त जानकारी मतलब DBT आपके अकॉउंट में एक्टिव नहीं है। इस स्थित में आपको बैंक जाना होगा और उपरोक्त जानकारी देनी होगी

STEP 4: पर हमने जैसे ही दूसरी समग्र की जानकारी चेक करने चाहिए तो उनके सामने इस तरह की जानकारी आयी जैसे की आप नीचे चित्र में देख सकते हैं | इसमें समग्र आधार KYC की स्थति के सामने हाँ है मतलब समग्र KYC हो चुकी है बैंक खाते में आधार की स्थिति की नीचे हाँ मतलब आधार बैंक अकाउंट से लिंक है और DBT सक्रिय की स्थति में भी हाँ मतलब DBT आपके अकॉउंट में एक्टिव है अब इस स्थिति में आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here