CHHATTISGARH NREGA Job Card List 2022-23– महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005) के तहत देश के उन गरीब परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है |

जिसमें जॉब कार्ड धारक या NREGA Job Card List 2022-23 लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्य का विवरण होता है | प्रतिवर्ष, प्रत्येक लाभार्थी के लिए नया नरेगा जॉब कार्ड तैयार किया जाता है जिसे आसानी से MGNREGA की आधिकारिक वेबसाइट http://nrega.nic.in/netnrega/mgnrega_new/Nrega_home.aspx पर देखा जा सकता है |

NREGA Job Card List 2022 का उपयोग करते हुए, आप अपने गाँव / कस्बे के लोगों की पूरी सूची की जाँच कर सकते हैं कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में NREGA के तहत कौन काम करेंगे | कुछ मानदंडों के आधार पर प्रतिवर्ष कुछ नए लोगों को NREGA Job Card सूची में जोड़ा जाता है और हटा दिया जाता है | जो भी व्यक्ति NREGA मानदंडों को पूरा करता है वह NREGA Job Card के लिए आवेदन कर सकता है |

Chhattisgarh NREGA Job Card List 2022-23 में अपना नाम कैसे देखें

Chhattisgarh NREGA Job Card List नरेगा लिस्ट में शामिल मजदूरों की लिस्ट या नाम जानने के लिए आप नीचे बताई जा रही प्रोसेस का पालन करें |

STEP 1: CHHATTISGARH नरेगा सूचि में शामिल जॉब कार्ड लिस्ट की जानकारी के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट  https://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx में जाना होगा । अब मुख्या प्रष्ठ के Transparency & Accountability सेक्शन में  जॉब CARDS लिंक पर क्लिक करें ।

NREGA Job Card List

STEP 2: इस चरण में आपको देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूचि स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी जिनमे से आपको CHHATTISGARH का चयन करना है

Chhattisgarh NREGA Job Card List 2021-22

STEP 3: राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का चयन करने के पश्चात आप CHHATTISGARH के पेज पर रिडायरेक्ट कर दिए जायेंगे जहा पर फाइनेंसियल इयर, सम्बंधित जिला ब्लाक और पंचायत का चयन करना होगा उपरोक्त चीजों का चयन करने के बाद PROCEED बटन पर क्लिक करें

STEP 4 आपके सर्च वैल्यू के आधार पर स्क्रीन पर रिजल्ट या सूचि डिस्प्ले होगी जहा पर आप अपना नाम देख सकते हैं नाम के साथ जॉब कार्ड नंबर भी दिया गया है जिसमे क्लिक करके उपरोक्त व्यक्ति के जॉब कार्ड से सम्बंधित जानकारी ली जा सकती है

Chhattisgarh NREGA Job Card List

STEP 5: जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही सम्बंधित कार्डधारक की जानकारी स्क्रीन पर होगी जिसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रखा जा सकता है

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here