Paytm के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नागरिक बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

0
1003
Chhattisgarh electricity bill payment with Paytm
Chhattisgarh electricity bill payment with Paytm

Chhattisgarh electricity bill payment with Paytm, छत्तीसगढ़ बिजली बिल:-

Chhattisgarh electricity bill payment with Paytm- Paytm के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नागरिक बिजली बिल का भुगतान कैसे करे- आजकल की व्यस्त लाइफ में हमारे पास इतना समय नहीं होता की हम अपना बिजली का बिल भरने के लिए electricity office में जाकर लाइन में लगे |

हम सब ने paytm से मोबाइल रिचार्ज कई बार किया होगा, अब पेटीएम ने एक नया option दिया हैं जिसका इस्तेमाल करके हम अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक और भुगतान paytm पर कर सकते हैं | इसके अलावा हम paytm पर खरीदारी (shopping), बस टिकट की बुकिंग, रेलवे टिकट की बुकिंग, DTH Recharge, Online Mobile recharge और दूसरी कई सेवाओ की सुविधाओ का फायदा उठा सकते हैं |

देश के हर राज्‍य की तरह छत्तीसगढ़ में भी लोग विद्धुत उपकेंद्रों पर जाकर बिजली बिल पता करने की बजाये, अब घर बैठे ही छत्तीसगढ़ बिजली बिल की जांच करना पसंद कर रहे हैं | छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना बहुत ही आसान है |

बिजली बिल चेक करने की यह प्रक्रिया UPI App लांच होने के बाद बहुत आसान हो गयी है | अब जरूरी नहीं कि आप विद्धुत विभाग की वेबसाइट पर जाकर ही बिजली बिल चेक करें | बल्कि आप अपने बिल को UPI App की सहायता से भी चुटकियों में चेक कर सकते हैं |

छत्तीसगढ़ में सप्लाई देने वाली बिजली वितरण कंपनियां:-

  • Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd. (CSPDCL)

Also Read:

Chhattisgarh electricity bill payment with Paytm

  • पहली बात आपके फ़ोन में Paytm App होनी चाहिए अगर ऐप नहीं है तो उसे Google Play Store पर जाकर Paytm app डाउनलोड करने के बाद उसे अपने फ़ोन में install करे |
  • अगर आपका paytm पर पहले से अकाउंट हैं तो login विकल्प में जाए और अपनी email id / mobile number और पासवर्ड डालकर login करे। और अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो पहले sign up करे और फिर उसके बाद login करे |
  • login होने के बाद आपको paytm के होम पेज पर electricity का icon दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना हैं क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपको state का option दिखाई देगा | जिस स्टेट में आप रहते हैं उस स्टेट चुने |
Chhattisgarh electricity bill payment with Paytm
  • अपने state का चुनाव करने के बाद अगला विकल्प electricity board का होगा उसमे से सही विकल्प चुने | Example : Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd. (CSPDCL)
  • बिजली बोर्ड चुनने के बाद आपसे अकाउंट नंबर माँगा जायेगा जो आपको अपने बिजली बिल में दिया गया हैं उसको इसमें डाले और फिर उसमे मोबाइल नंबर डाले उसके बाद उसको Get Bill कर दे |
Chhattisgarh electricity bill payment with Paytm
  • Get Bill करने के बाद आपको consumer detail या आपके बिल से संबधित जानकारी दिखाई देगी जिसमे अकाउंट नाम, अकाउंट नंबर, पता, बिल नंबर, बिल की तारीक, बिल भरने की आखरी तारीक और बिल अमाउंट होगा | इसके बाद फिर Proceed पर क्लिक करे |  फिर ये सब करने के बाद आपको paytm की तरफ से बहुत सारे ऑफर मिलेंगे जिसमे कई डील और cashback offer मिलेगे | अगर आपके पास पहले से कोई promocode है तो उसका यूज़ करके अपने पैसे बचा सकते है, इसके बाद proceed to pay पर क्लिक  करे |
Chhattisgarh electricity bill payment with Paytm
  • यह सब करने के बाद आपको complete your payment लिखा हुआ दिखाई देगा. अब आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम कार्ड द्वारा अपनी पेमेंट को submit करे |
This image has an empty alt attribute; its file name is 4.jpg
  • Payment करने के बाद आपको यह लिखा हुआ दिखाई देगा की आपके बिजली के बिल का भुगतान successful हो गया है |
  • अब अगर आपको अपने बिजली के बिल की रसीद को डाउनलोड करना है तो वापस अपने होम पेज पर जाए और प्रोफाइल पर क्लिक करे ये करने के बाद आपको my order पर क्लिक करे | और वहा अपने order में जाकर paytm payment receipt पर क्लिक करके वहा से बिल रसीद डाउनलोड कर सकते हैं |

Paytm पर किन राज्यों की निवासी बिजली बिल ऑनलाइन भर सकते हैं:-

Paytm पर किन राज्यों की निवासी बिजली बिल ऑनलाइन भर सकते हैं:-

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here