Check Pan Card Status Kaise Chek Karen : 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोट बंदी की घोषणा की लगभग महीने तक पैसों को बैंकों में जमा करने की प्रक्रिया चली इसके बाद ऑपरेशन क्लीन मनी की शुरुआत हुई जो की अभी तक चल रही है | नोट बंदी से सरकार को कितना फायदा हुआ सरकार कहाँ तक सफल हुई कुछ कहा नहीं जा सकता | इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं पैन कार्ड की  |अब सभी बैंकों ने पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है ताकि लोगों को चिन्हित किया जा सके की कौन टैक्स दे सकता है कौन नहीं इस लिए जरुरी है की सभी खता धारक अपने सम्बंधित बैंक अकाउंट से पाने पैन कार्ड को लिंक करा लें|

ऐसे कस्टमर जिन्होंने अभी पैन कार्ड बनवाया है और उनको पैन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है वो पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना पैन कार्ड स्टेटस पता हर सकते हैं|

हम यहाँ पर आपको पैन कार्ड स्टेटस चेक करने की जानकारी देंगे जिससे आप घर बैठे अपने स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट की मदद से पैन कार्ड स्टेटस पता कर पाएंगे|

हम आपको बता दें की पैन कार्ड के लिए फॉर्म 49A भरना पड़ता है जिसे पैन कार्ड की 2 वेबसाइटों के माध्यम से भरा जा सकता है

पहला यदि आपने फॉर्म भरा है या की फॉर्म भराया है (आप अपनी रिसीविंग या पावती से पता कर सकते हैं की किस वेबसाइट से फॉर्म भरा है )

यदि आपने NDSL से पैन कार्ड का फॉर्म भरा है तो पैन कार्ड स्टेटस पता करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें ।

STEP 1 :

सब पहले pan card status सर्च करें और PAN CARD का स्टेटस जानने के लिए NDSL की लिंक पर क्लिक करें |

STEP 2:-

Application Type-PAN-New/Change Request को सलेक्ट करें

Acknowledgement Number :15 अंकों का Acknowledgement Number  नंबर एंटर करें जो कि आपकी पावती में दिया गया है अब सब लास्ट में दिया हुआ सुरक्षा कोड बॉक्स में लिखकर सबमिट कर दें

इस प्रकार सबमिट करने के बाद स्टेटस आपकी स्क्रीन में होगा |

इस प्रकार आप अपना पैन कार्ड स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपकी कुछ हेल्प हो सकेगी

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here