छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2020:-

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा CG Pauni Pasari Yojana (पौनी पसारी योजना) 2020 शुरू की गई है | इस पौनी पसारी योजना में, राज्य सरकार पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने पर ध्यान दिया जाएगा | यह नगरीय निकायों के बाजारों में स्थान प्रदान करने के साथ-साथ लाभार्थियों को अपने व्यवसाय को स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए किया जाएगा | इस पौनी पसारी योजना 2020 के माध्यम से लगभग 12,000 लोगों को रोजगार मिलेगा |

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 5 दिसंबर 2020 को एक मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई थी | इस बैठक में Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2020 आरंभ करने का निर्णय लिया गया है | इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे कि रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे |

इस योजना के माध्यम से, राज्य सरकार लगभग 168 शहरी निकायों में नागरिकों और युवाओं को आजीविका के अवसर प्रदान करेगा | इस योजना के अंतर्गत सभी निकायों में पारंपरिक व्यवसाय के लिए 30 लाख की लागत से 255 पौनी पसारी बाजारों का निर्माण किया जाएगा |

महिलाओं और पुरुषों दोनों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा | इतना ही नही इस योजना के लिए महिलओं को 50% का आरक्षण भी दिया हुआ है | इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 30 करोड़ रूपये के बजट का निवेश किया है | इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी सक्षम बनाए जाने का काम होगा |

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana की लाभार्थी सूची:-

  • मिट्टी के बर्तन बनाना – कुम्हार
  • कपड़े धोना
  • कंबल बनाना
  • मूर्तियां बनाना
  • फूलों का व्यवसाय
  • पूजा सामग्री बनाना
  • जूते का बनाना – कोबलर
  • लकड़ी से संबंधित कार्य
  • पशु चारा
  • सब्जियों का उत्पादन
  • बुनाई के कपड़े
  • सिलाई कपड़े – दर्जी
  • बांस की टोकरी का कारोबार
  • बाल कटवाने – नाई
  • मैट का निर्माण
  • ज्वैलर
  • सौंदर्य सामग्री के निर्माता

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का उधेश्य:-

पुराने समय की बात करें तो उस समय सभी प्रकार की वस्तुओं को निर्माण हाथों से बनाकर किया जाता था | लेकिन वर्तमान समय इसके बिलकुल विपरीत होता है | क्योंकि अब बड़ी व छोटी सभी प्रकार की वस्तुओं का निर्माण बहुत कम समय में मशीनरी के माध्यम से कर दिया जाता है | ऐसे में उन लोगों को अधिक नुकसान होता है तो अपनी कला के चलते आसानी से रोजगार की प्रप्ति कर लेते थे | क्योंकि उन करीगरों का कार्य अब आसानी से एक मशीनरी कर देती है |

इस समस्या को देखते हुए ही राज्य सरकार ने Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana को शुरू करने के ऐलान किया है | इस सरकारी योजना के आने से राज्य के सभी उन कौशल कारीगरों को रोजगार मिल सकेगा | जिनकी मशीनरी युग आने की वजह से नौकरी चली गई थी | लोगों को रोजगार के मिलने के चलते राज्य में बढ़ते बेरोजगारी के दर को कम किया जा सकेगा |

CG Pauni Pasari Yojana 2020 के लाभ तथा विशेषताएं:-

  • इस योजना का आरंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 5 दिसंबर 2020 को किया गया है |
  • इस योजना के माध्यम से पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा |
  • Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2020 के अंतर्गत लाभार्थियों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी सक्षम बनाया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत पारंपरिक व्यवसाय के लिए 255 पौनों पसारी बाजारों का निर्माण किया जाएगा |
  • इन बाजारों की संख्या 255 होगी जो कि सभी 166 नगरीय निकायों में बनवाए जाएंगे |
  • इस योजना के माध्यम से 12000 नागरिकों को लाभ पहुंचेगा |
  • छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर लाभ प्रदान किया जाएगा | जिसके लिए महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 30 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा |
  • इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार प्राप्त होगा जिससे कि बेरोजगारी दर घटेगी |

CG Pauni Pasari Yojana 2020 के लिए पात्रता:-

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक कोई पारंपरिक व्यवसाय का कारीगर होना चाहिए |
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए |

CG Pauni Pasari Yojana 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here