CBSE Board: बोर्ड ने जारी किए टर्म 1 सैंपल पेपर्स, मार्किंग स्‍कीम और एग्‍जाम पैटर्न, नवंबर-दिसंबर में परीक्षा का आयोजन:

0
910
CBSE Board Term 1 Sample Paper
CBSE Board Term 1 Sample Paper Download PDF

CBSE Board Term 1 Sample Paper- बोर्ड ने जारी किए टर्म 1 सैंपल पेपर्स, मार्किंग स्‍कीम और एग्‍जाम पैटर्न, नवंबर-दिसंबर में परीक्षा का आयोजन, पेपर पूरा करने के लिए मिलेगा 90 मिनट का समय :

CBSE Board Term 1 Sample Paper- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10, 12 के सैंपल पेपर्स को आगामी टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी कर दिया है। सैंपल पेपर टर्म 1 परीक्षा के लिए हैं जो नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएंगी। जारी सैंपल पेपर्स के पैटर्न के अनुसार छात्रों को उन सवालों के जवाब देने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा जो पाठ्यक्रम के 50% पर आधारित होंगे। थ्योरी पेपर के 50% नंबर भी इन्हीं सवालों से होंगे।

पूरी तरह से थ्‍योरी बेस्‍ड विषयों जैसे इतिहास, कक्षा 12 में जीव विज्ञान और सामाजिक विज्ञान, कक्षा 10 में अंग्रेजी के लिए अधिक प्रश्न हैं, जबकि कक्षा 10 और 12 में गणित जैसे व्यावहारिक आधारित विषयों में इनकी संख्या कम है। बोर्ड ने अधिकांश प्रश्न पत्रों में ऑप्‍शन दिए हैं। छात्रों को बताए गए प्रश्‍नों की संख्‍या हल करना जरूरी होगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और सभी प्रश्न समान नंबर के होंगे।

टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर से दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएंगी। जो CBSE Sample papers 2021-22 के लिए छात्र मार्किंग स्कीम व सैंपल पेपर देखना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से देख सकते हैं। सीबीएसई सैंपल पेपर से छात्रों को 2 फायदा होगा, उन्हें परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी साथ ही साथ परीक्षा में आने वाले सवालों के प्रकार और उनकी मार्किंग स्कीम के बारे में जानकारी होगी। यह कदम उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार होने में भी मदद करेगा।

CBSE Board Term 1 Sample Paper Download

Click to Download Class 10th Sample Papers

Click to Download Class 12th Sample Papers

CBSE Board: एक दिन में नहीं होगी दो मेन सब्जेक्ट की एग्जाम, जल्द जारी किया जाएगा टर्म 1 एग्जाम का कंप्लीट शेड्यूल:

केंद्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए होने वाली टर्म-1 परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद कैंडिडेट्स सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख पाएंगे। स्कूल के अधिकारियों को यह सूचित किया गया है कि एक ही दिन में कक्षा 10वीं और 12वीं की कोई भी मुख्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएंगी। इसमें कक्षा 10वीं के 5 मुख्य विषय और कक्षा 12वीं के 19 मुख्य विषय शामिल हैं।

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं तिथि पत्र 2022 – ये परीक्षाएं एक ही तिथि पर आयोजित नहीं की जाएंगी

कक्षा 10 वींकक्षा 12 वीं
अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञानअंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाव्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और शारीरिक शिक्षा

ऐसे होगा प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन :

टर्म 1 की प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए कोई बाहरी परीक्षक आवंटित नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसका कोई ऑफिशियल डिक्लेरेशन नहीं हुआ है। इस बीच, बोर्ड टर्म 1 के संचालन के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड परीक्षाएं 15 नवंबर से ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।

डेट शीट 2022 टर्म 1 कब जारी होगी?

सीबीएसई की सामान्य समयरेखा के अनुसार, अब एकत्र की गई जानकारी के साथ, डेट शीट को अंतिम रूप दिया जाएगा। बोर्ड आमतौर पर परीक्षा से लगभग 50 दिन पहले डेट शीट जारी करता है। जबकि वह समय बीत चुका है (यदि परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होनी हैं), तो यह उम्मीद की जा सकती है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म 1 कक्षा 10वीं, 12वीं की डेट शीट 15 अक्टूबर तक जारी कर सकता है।

टर्म 1 सैंपल पेपर्स डाउनलोड लिंक : CBSE Board Term 1 Sample Paper

Click to Download Class 10th Sample Papers

Click to Download Class 12th Sample Papers

साथ ही यह भी पढ़े :-

  1. CBSE : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम दस्तावेजों के लिए ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी का उपयोग करता…
  2. CBSE: Central Teacher Eligibility Test (CTET) December 2021
  3. NAS EXAM 2021: CBSE -National Achievement Survey (NAS 2021)- Appointment of Observers
  4. CBSE: दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म और उम्मीदवारो की सूची (List of…

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here