CBSE 12th Result 2019

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिसमे 500 में से 499 अंक लाकर पहले स्थान पर दो लड़कियों ने जगह बनाई है। CBSE Board की 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. करीब 13 लाख छात्र सीबीएसई 12 वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे।

इस बार DPS गाजियाबाद मेरठ रोड में पढ़ने वाली हंसिका शुक्‍ला और यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित एसडी पब्‍लिक स्‍कूल की करिश्‍मा अरोड़ा ने टॉप किया है. दोनों टॉपर को 500 में से 499 नंबर अंक मिले हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो चुकी है. ऐसे में आप गूगल के जरिए सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं, आपको बस गूगल में सर्च करना है CBSE 12th result और आपके सामे जो पेज ओपन होगा वह अपनी डिटेल्स फ्रिल्ल करने के बाद रिजल्ट देखें.

CBSE 12th Result 2019


ऐसे चके करें रिजल्ट (CBSE 12th Result)

  1. Google पर जाएँ और CBSE Class 12th result 2019 सर्च करे
  2. अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर सबमिट करे
  3. button में click करे और अपना रिजल्ट देखें
  4. आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 83.4% छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। जहां 88.७% लड़कियां पास हुई हैं वहीं 79.५% लड़के पास हुए हैं और 83.३% ट्रांसजेंडर पास हुए हैं। इस बार कुल 31,14,821 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

सीबीएसई टॉप 3 टॉपर्स (CBSE 12th Result 2019)

  1. हंसिका शुक्ला –  499 अंक (मेरठ रोड, गाजियाबाद) – DPS गाजियाबाद मेरठ रोड
  2. करिश्मा अरोड़ा – 499 अंक (मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) SD पब्लिक स्कूल मुज़्ज़फरनगर
  3. गौरांगी चावला – 498 अंक (ऋषिकेश, उत्तराखंड)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here