Notification | अधिसूचना
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 2788 पदों के लिए कांस्टेबल टार्डेसमैन भर्ती 2022 का विज्ञापन जारी किया है। सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 16 जनवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे ट्रेड वार भर्ती, चयन प्रक्रिया, पात्रता, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज, विज्ञापन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।
Important Dates | महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की की प्रारंभिक तिथि16-01-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि01-03-2022
आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 01-03-2022
आवेदन में सुधार हेतु अंतिम तिथि01-03-2022
परीक्षा की घोषित तिथि06-03-2022
Number Of Post | कुल पदों की संख्या
बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2022 रिक्ति विवरण कुल: 2788 पोस्ट
पद का नाम | Post Nameपदों की संख्या | Total Post
BSF Constable Tradesman Male2651
BSF Constable Tradesman Female137

Post Name | पद का नाम
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) विभाग की विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं |

BSF Constable
Application Fees | आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी
Exam NameGeneral / OBC /EWS SC /ST /PH All Category Female
Application Fees100 0 0
Age Limit | उम्र सीमा 01/01/2022 के अनुसार
न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र की गणना 01-08 -2021 के अनुसार होगी
  • न्यूनतम उम्र : 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र : 23 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमनुसार
Physical Standard | शारीरिक मापदंड
शारीरिक मापदंड की जानकारी नीचे दी गयी है
TypeMaleFemale
Height UR, OBC, EWS, SC167.5 CMS157 CMS
Height ST162.5 CMS150 CMS
Chest UR, OBC, EWS, SC78-83 CMSNA
Chest ST76-81 CMSNA
Eligibility Criteria | शैक्षणिक योग्यता
* संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा / संबंधित ट्रेड में 2 साल का अनुभव / संबंधित ट्रेड में 2 साल का डिप्लोमा।
* अयस्क विवरण अधिसूचना पढ़ें।
How To Apply | कैसे आवेदन करें
https://rectt.bsf.gov.in/registration/basic-details?guid=3d4da058-cf5b-12eb-bafc-fc017s9a1bb9 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें |

उपरोक्त लिंक के माध्यम से आप आवेदन करें | आवेदन करने से पहले आवश्यक निर्देशों को जरुर ध्यान से पढ़े उसके बाद ही आवेदन करें |आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी दस्तावेज जो आपको रखना चाहिए |

  • 10th मार्कशीट
  • ट्रेड सम्बंधित डिप्लोमा मार्कशीट
  • आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ के लिए
  • स्कैन फोटो हस्ताक्षर

स्टेप 1 : सभी स्कैन दस्तावेजों को नियमानुसार स्कैन एवं साइज़ में कन्वर्ट कर के रख लें

स्टेप 2 : आवेदन फॉर्म भरना प्रारंभ करें और जरुरी स्कैन दस्तावेजों को अटैच करें आवेदन को सबमिट करने से पहले सभी जरुरी भरी जानकारी को फिर से जरुर चेक करें

स्टेप 3 : आवेदन सबमिट करने के पश्चात परीक्षा शहर का चुनाव करें ध्यान रखे पहला चयन पहले से ही आपके एड्रेस प्रूफ के आधार पर होगा |

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म अंततः सबमिट करने के बाद भुगतान करें भुगतान दिए विकल्पों में से किसी भी विकल्प का चयन करके किआ जा सकता है जिससे आप सुविधाजनक लगे

स्टेप 5 : भुगतान करने के बाद फाइनल आवेदन का प्रिंट ले कर सुरक्षित जरुर रख लें और एक बार फिर चेक करें यदि भूलवस कोई त्रुटी हो गयी हो तो आवश्यक सुधर जरुर कर लें

Syllabus | पाठ्यक्रम
सीमा सुरक्षा बल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में विस्तृत पाठ्यक्रम देखने के लिए विजिट करें
Admit Card | प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र सीमा सुरक्षा बल विभाग द्वारा जारी कर दिए जायेंगे

प्रवेश पत्र : Comming Soon – https://rectt.bsf.gov.in/

Answer Keys | उत्तर कुंजी

Answer Keys: Comming Soon – https://rectt.bsf.gov.in/

Result | रिजल्ट

Result: Comming Soon – https://rectt.bsf.gov.in/

Important Links | महत्त्वपूर्ण लिनक्स
आवेदन से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण लिंक नीचे दिए जा रहे हैं
ऑनलाइन आवेदनClick Here
आवेदन फॉर्म का भुगतानClick Here
डाउनलोड नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here