बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना:-

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना– बिहार के समाज कल्याण विभाग ने मुख्मंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है | इस मुख्मंत्री वृद्धजन पेंशन योजना / Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana (MVPY) के तहत 60 वर्ष से 79 वर्ष तक के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 400/- रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में जबकि 80 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 500/- रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में प्रदान किए जायेंगे |

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

सभी नागरिक अब https://www.sspmis.in/ पर बिहार मुख्मंत्री वृद्धजन पेंशन योजना पंजीकरण फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में संशोधित Universal Old Age Pension योजना शुरू की है | किसी भी जाति, संप्रदाय या धर्म से संबंधित सभी बुजुर्ग मुख्मंत्री वृद्धजन पेंशन योजना/ Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana (MVPY) के लिए पात्र होंगे |

ऐसे लोग जिन्हें पहले से राज्य या केंद्र सरकार के तहत चल रही किसी पेंशन योजना के तहत कोई लाभ नहीं मिल रहा होगा वही मुख्मंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (MVPY) के लिए पात्र होंगे | अन्य सभी राज्यों में, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लोगों, BPL परिवारों, विकलांग व्यक्तियों या विधवा महिलाओं को पेंशन दी जाती है | लेकिन बिहार में यह मानदंड हटा दिया गया है और सभी वरिष्ठ नागरिक लागू हैं |

60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अब आधिकारिक वेबसाइट https://www.sspmis.in/ पर मुख्यमंत्री बृद्धजन पेंशन योजना (MVPY) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं |

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://www.sspmis.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर “Click here to Apply Online Registration for Mukhyamanti Vriddhjan Pension Yojna (MVPY) (मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे)” लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपके सामने मुख्मंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा |
  • यहां उम्मीदवार अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, आधार संख्या, नाम और जन्मतिथि दर्ज कर, “Validate Aadhaar” बटन पर क्लिक करके मुख्मंत्री बृद्धजन पेंशन योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं |
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
  • जिसके बाद “Register New Beneficiary” के लिंक पर क्लिक करना है और बिहार CM बुढ़ापा पेंशन योजना 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है |
Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Online Apply Form 2020
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
  • CM वृद्धावस्था पेंशन योजना के रजिस्ट्रेशन प्रोसैस को पूरा करने के बाद आप अपनी Acknowledgement भी प्रिंट कर सकते हैं |
Print Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Scheme Acknowledgement

मुख्यमंत्री वृंदावन पेंशन योजना (MVPY) के सफल ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के समापन पर, सभी वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन के लिए आवेदन करना होगा | अब तक, लगभग 2 लाख आवेदन पहले ही मिल चुके हैं और पेंशन लाभार्थियों की कुल संख्या लगभग 35 से 36 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here